scorecardresearch

NFO: मोतीलाल ओसवाल ने लॉन्च किया Nifty Capital Market Index Fund, न्यू फंड ऑफर की खासियत

Motilal Oswal AMC NFO Launched: मोतीलाल ओसवाल एएमसी द्वारा लॉन्च एनएफओ Motilal Oswal Nifty Capital Market Index Fund आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है और ये 10 दिसंबर 2024 को बंद होगा.

Motilal Oswal AMC NFO Launched: मोतीलाल ओसवाल एएमसी द्वारा लॉन्च एनएफओ Motilal Oswal Nifty Capital Market Index Fund आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल चुका है और ये 10 दिसंबर 2024 को बंद होगा.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
NFO, New NFO, Motilal Oswal Nifty Capital Market Index Fund

New Fund Offer: कंपनी के एनएफओ का उद्देश्य भारत में कैपिटल मार्केट थीम के तहत लिस्टेड स्टॉक्स में पैसे लगाकर अधिक रिटर्न हासिल करना है. (Image: Motilal Oswal AMC)

New Fund Offer, NFO, Motilal Oswal Nifty Capital Market Index Fund: मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का आज एक न्यू फंड ऑफर यानी एनएफओ लॉन्च हुआ. मोतीलाल ओसवाल म्युचूअल फंड (Motilal Oswal Mutual Fund-MOMF) ने अपने नए एनएफओ को मोतीलाल ओसवाल निफ्टी कैपिटल मार्केट इंडेक्स फंड (Motilal Oswal Nifty Capital Market Index Fund) नाम से पेश किया है. पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए ये एनएफओ आज यानी 26 नवंबर 2024 से खुल चुका है और इसे 10 दिसंबर 2024 तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा. आइए जानते हैं  मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड के आज लॉन्च हुए एनएफओ से जुड़े जरूरी बातों के बारे में.

NFO : फंड में निवेश का उद्देश्य

कंपनी के एनएफओ का उद्देश्य भारत में कैपिटल मार्केट थीम के तहत लिस्टेड स्टॉक्स में पैसे लगाकर अधिक रिटर्न हासिल करना है. इस इंडेक्स में 15 कंपनियां शामिल हैं जो निफ्टी 500 का भी हिस्सा हैं. हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि स्कीम का निवेश उद्देश्य हासिल हो जाएगा.

Advertisment

Also read : NFO : कोटक म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजिस्टिक्स फंड, मजबूत थीम वाली इस स्‍कीम की क्या खासियत

NFO Period: कब तक खुला रहेगा एनएफओ 

मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी का एनएफओ Motilal Oswal Nifty Capital Market Index Fund आज यानी 26 नवंबर 2024 से सब्सक्रिप्श के लिए खुल चुका है और ये 10 दिसंबर 2024 को बंद होगा.

बेंचमार्क

निफ्टी कैपिटल मार्केट टोटल रिटर्न इंडेक्स (Nifty Capital Market Total Return Index)

पोर्टफोलियो स्ट्रैटेजी

मोतीलाल ओसवाल एएमसी का नया इंडेक्स फंड उन निवेशकों के लिए डिजाइन किया गया है जिनके पास हाई रिटर्न हासिल करने के लिए रिस्क लेने की क्षमता बहुत अधिक है.

निवेशक प्रोफाइल

यह फंड उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो लंबी अवधि की कैपिटल ग्रोथ और रिटर्न की तलाश कर रहे हैं जो ट्रैकिंग एरर के अधीन Nifty Capital Market Total Return Index के रिटर्न के अनुरूप है.

Also read : Aadhaar Update: फ्री में आधार अपडेट करने की क्या है डेडलाइन? 10 साल पुराने आधार में आईडी और एड्रेस प्रूफ घर बैठे ऐसे बदले

31 अक्टूबर, 2024 तक का डेटा के मुताबिक निफ्टी कैपिटल मार्केट टोटल रिटर्न इंडेक्स ने पिछले 1 साल में 96.9% और पिछले 3 सालों में 31.9% रिटर्न दिया है, जो बेहतर रिटर्न के बारे में बताता है. इसमें उच्च अस्थिरता का भी अनुभव हो सकता है. दिलचस्प बात यह है कि 2010 और 2024 के बीच एक्सचेंज वॉल्यूम और टर्नओवर में सालाना 52% की बढ़ोतरी हुई. मौजूदा समय में मंथली औसत रिटर्न को ध्यान में रखते हुए, यह वित्त वर्ष 2024-2025 के दौरान 95,000 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है.

तेजी से बढ़ रहा भारत का फाइनेंशियल मार्केट

मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी की एक स्टडी बताती है कि भारत के फाइनेंशियल मार्केट में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है, जो बढ़ती घरेलू बचत, बढ़े हुए डिजिटलीकरण और बढ़ती खुदरा भागीदारी से प्रेरित है. पिछले 8 सालों में, डीमैट खातों की संख्या 29% CAGR की वार्षिक दर से बढ़ी है, जो सितंबर 2024 तक 17.5 करोड़ खातों तक पहुंच गई है. साथ ही, मंथली SIP प्रवाह 2016 में 3,698 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024 में 24,509 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है, जो बढ़ते निवेशक भरोसे को दर्शाता है. इसके अलावा, भारत ने 2024 में 209 आईपीओ के साथ वैश्विक बाजारों का नेतृत्व किया, जिसने वित्त वर्ष 19 से 46% CAGR पर 64,000 करोड़ रुपये जुटाए. इन ग्रोथ के बावजूद, सिर्फ 8 करोड़ भारतीय शेयर बाजार में निवेश करते हैं, जो महत्वपूर्ण अप्रयुक्त क्षमता प्रस्तुत करता है.

Motilal Oswal Nfo Mutual Fund