/financial-express-hindi/media/media_files/tgDonVdxKmILHEdJkPtR.jpg)
एनपीएस की तर्ज पर 0 से 18 साल तक के बच्चों के लिए पेश की गई एनपीएस वात्सल्य योजना सभी आयवर्ग को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. (Image: Freepik)
How to open NPS Vatsalya Account for Child: बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने और उनमें सेविंग की आदत डालने के लिए शुरू की गई पेंशन स्कीम एनपीएस वात्सल्य (NPS Vatsalya) को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. पेरेंट्स और अभिभावक जोरशोर अपने बच्चे के नाम पर एनपीएस वात्सल्य अकाउंट खुलवाने की पहल कर रहे हैं. नई पेंशन स्कीम के तहत 0 से 18 साल तक के बच्चों के नाम पर एनपीएस वात्सल्य खाते देश के प्रमुख बैंकों के जरिए खुल रहे हैं. इस कड़ी में अब एक और बैंक- फेडरल बैंक का नाम जुड़ गया है. प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने इसी गुरूवार एक प्रेस रिजीज के जरिए यह जानकारी दी.
फेडरल बैंक ने 26 सितंबर को एनपीएस वात्सल्य स्कीम के तहत अकाउंट ओपन किए जाने का एलान किया. बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने और रिटायरमेंट के बाद पेंशन का इंतजाम करने के मकसद से एनपीएस वात्सल्य डिजाइन स्कीम किया गया है. नेशनल पेंशन सिस्टम एनपीएस (NPS) के दायरे का विस्तार करते हुए नाबालिग बच्चों के लिए केंद्र सरकार ने इस महीने 18 सितंबर, 2024 को एनपीएस वात्सल्य स्कीम लॉन्च की. रिपोर्ट के मुताबिक लॉन्च वाले दिन एनपीएस वात्सल्य स्कीम के तहत 9,705 बच्चों के नाम पर खाते खुले. जिनमें से 2197 खाते अकेले ई-एनपीएस पोर्टल के जरिए ओपन किए गए थे. अगर आप भी अपने नाबालिंग बच्चे को इस पेंशन स्कीम के दायरे में शुरूआती दिनों से लाना चाहते हैं तो यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से एनपीएस वात्सल्य खाता हासिल कर सकते हैं.
NPS वात्सल्य के लिए क्या है मिनिमम कॉन्ट्रीब्यूशन?
एनपीएस की तर्ज पर 18 वर्ष से कम आयुवर्ग के बच्चों के लिए पेश की गई एनपीएस वात्सल्य योजना सभी आयवर्ग के लिए है. इस योजना के लिए मिमिमन कॉन्ट्रीब्यूशन 1,000 रुपये सालाना है और पेंशन 60 वर्ष की आयु के बाद मिलेगी. कोई भी पेरेंट्स या गार्जियन अपने नाबालिग बच्चे के नाम पर मिनिमम 1,000 रुपये से एनपीएस अकाउंट ओपन कर सकता है. इस योजना में अधिकतम रकम की कोई सीमा नहीं है.
क्या है मकसद
एनपीएस वात्सल्य स्कीम का लक्ष्य 0 से 18 साल तक के बच्चों के लिए एक सुरक्षित और लचीला सेवानिवृत्ति योजना समाधान प्रदान करना है, जो कि कंपाउंडिंग की शक्ति के माध्यम से लॉन्ग टर्म वेल्थ एक्युमुलेशन सुनिश्चित करता है.
सालाना सिर्फ 1,000 रुपये के मिमिमन कॉन्ट्रीब्यूशन के साथ यह योजना सभी आर्थिक पृष्ठभूमि वाले परिवारों के लिए उपलब्ध है, जो वित्तीय समावेशन और प्रारंभिक वित्तीय योजना को बढ़ावा देती है. फेडरल बैंक के एसवीपी और कंट्री हेड - डिपॉजिट्स, वेल्थ और बैंक एश्योरेंस, पी वी जॉय ने कहा कि एनपीएस वात्सल्य बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. शुरुआती दिनों में सब्सक्राइब करके, हम यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि बच्चे के पास एक मजबूत वित्तीय आधार है. प्रेस रिलीज में पी वी जॉय के हवाले से कहा गया कि हमें इस पहल को देश के नागरिकों के लिए लाने में खुशी हो रही है, क्योंकि यह सरकार द्वारा सभी के लिए दीर्घकालिक वित्तीय योजना और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है.
एनपीएस वात्सल्य लचीले निवेश विकल्प प्रदान करता है, जिससे अभिभावकों को विभिन्न परिसंपत्ति वर्गों में सक्रिय और ऑटो निवेश विकल्पों के बीच चयन करने की अनुमति मिलती है. पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के साथ पंजीकृत प्रतिष्ठित फंड प्रबंधकों द्वारा प्रबंधित, यह योजना निवेश के विशेषज्ञ प्रबंधन को सुनिश्चित करती है.
इसके अलावा सब्सक्राइबर आयकर अधिनियम की धारा 80 CCD(1) और धारा 80 CCD(1B) के तहत टैक्स डिडक्शन के लिए क्लेम कर सकते हैं, जिससे यह एक टैक्स सेविंग निवेश विकल्प बन जाता है. फेडरल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से अधिक जानकारी ली जा सकती है.
किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत
आयु के प्रमाण के लिए बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट या मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट, पैन, पासपोर्ट या स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट
नाबालिग के लिए पहचान प्रमाण
पेरेंट या अभिभावक के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे आईडी प्रूफ
एड्रेस प्रूफ के लिए कोई भी आधिकारिक दस्तावेज़ जो वर्तमान पते की पुष्टि करता हो
मोबाइल नंबर
ईमेल आईडी
फोटो
कौन खुलवा सकता है NPS वात्सल्य खाता
यह योजना 18 साल तक के बच्चों के लिए है
अपने बच्चों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने की चाह रखने वाले सभी भारतीय नागरिकों के लिए ये स्कीम लाई गई है.
नाबालिग बच्चे की ओर से माता-पिता या कानूनी अभिभावक उसके लिए NPS वात्सल्य खाता ओपन कर सकते हैं और खाते को बच्चे के एडल्ट होने तक ऑपरेट भी कर सकते हैं.
बच्चे के 18 साल का होने पर एनपीएस वात्सल्य खाते में जमा का 25 फीसदी हिस्सा निकाला जा सकता है. बच्चे के एडल्ट होने पर एनपीएस वात्सल्य अकाउंट रेगुलर एनपीएस खाते में कनवर्ट हो जाएगा.
फेडरल बैंक में कैसे खुलवाएं एनपीएस वात्सल्य अकाउंट
जो लोग NPS Vatsalya के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे फेडरल बैंक के किसी भी शाखा पर जा सकते हैं या बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने पर, सब्सक्राइबर्स को सभी भविष्य के लेनदेन के लिए एक यूनिक स्थायी रिटायरमेंट अकाउंट नंबर (PRAN) मिलेगा. नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद लेकर अपने बच्चे के नाम पर खाता ओपन कर सकते हैं.
सबसे पहले NPS की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या NPS Vatsalya के लिए निर्धारित प्लेटफॉर्म पर जाएं.
अब रजिस्टर सेक्शन का चयन करें.
नए NPS अकाउंट के लिए रजिस्टर करने का विकल्प खोजें और उसे चुनें.
पेरेंट या गार्जियन की निम्नलिखित जानकारी भरें.
गार्जियन का नाम
जन्मतिथि: DD/MM/YYYY फॉर्मेट में डालें.
पर्मानेंट अकाउंट नंबर (PAN)भरें
मोबाइल नंबर दें.
ईमेल आईडी डालें.
नाबालिग की ओर से जानकारी भरें
जिस बच्चे के लिए NPS Vatsalya अकाउंट खोला जा रहा है, 0 से 18 साल तक के नाबालिग बच्चे की जरूरी जानकारी भरें.
KYC आवश्यकताएं पूरी करें
आवश्यक KYC दस्तावेज (जैसे पहचान और पते का प्रमाण) guidelines के अनुसार प्रदान करें.
निवेश के विकल्प चुनें
उपलब्ध विकल्पों के आधार पर NPS अकाउंट के लिए निवेश विकल्प चुनें.
जांचें और पुष्टि करें
सभी भरी गई जानकारी की सटीकता और पूर्णता की समीक्षा करें.
आवेदन जमा करें
आवेदन फॉर्म को प्रोसेसिंग के लिए जमा करें।
स्वीकृति प्राप्त करें
भविष्य के संदर्भ के लिए स्वीकृति नंबर या रसीद नोट करें।
अधिक निर्देशों का पालन करें
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए ईमेल या SMS के जरिए दिए गए किसी भी अतिरिक्त निर्देशों का पालन करें.
एक बार आवेदन प्रोसेस होने पर, आपको NPS Vatsalya अकाउंट खुलने की पुष्टि मिलेगी.
इन बैंकों में भी खुलवा सकते हैं NPS वात्सल्य खाता
फेडरल बैंक से पहले एनपीएस वात्सल्य स्कीम के तहत बच्चों के नाम पर खाता खोलने के लिए इन बैकों ने पहल शुरू कर दी है.
आईसीआईसीआई बैंक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
एक्सिस बैंक
केनरा बैंक
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
इंडियन ओवरसीज बैंक
बैंक ऑफ महाराष्ट्र
इसके अलावा नजदीकी पोस्ट ऑफिस में भी ये खाला ओपन करवाया जा सकता है.
घर बैठे ऐसे पा सकते हैं NPS वात्सल्य अकाउंट
इसके अलावा पेंशन फंड एंड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (ई-एनपीएस) के जरिए भी एनपीएस वात्सल्य खाता बच्चे का नाम पर खुलवाया जा सकता है. एनपीएस ट्रस्ट के ऑनलाइन पोर्टल (eNPS) पर विजिट करके भी एनपीएस वात्सल्य खाते के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न में से किसी भी सेंट्रल रिकॉर्डकीपिंग एजेंसी (CRAs) के साथ रजिस्टर कर सकते हैं.
Protean
KFintech
Cams NPS
ध्यान देने वाली बात है कि बच्चे की ओर खाता खुलवा रहे पेरेंट या अभिभावक को शुरूआती रजिस्ट्रेशन के दौरान अपनी जन्म तिथि, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और इमेल आईडी डिटेल देनी होगी. पेरेंट या अभिभावक को सीकेवाईसीआर रजिस्ट्री के डेटाबेस से अपनी पहचान और पते के सत्यापन के उद्देश्य से, सेंट्रल केवाईसी रजिस्ट्री (सीकेवाईसीआर) से अपने केवाईसी रिकॉर्ड डाउनलोड करने के लिए देनी पड़ेगी. रिकॉर्ड में नाम, पता, जन्म तिथि, पैन नंबर जैसे डिटेल केवाईसी कराने के लिए जरूरी है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us