scorecardresearch

Paytm UPI : पेटीएम का यूपीआई नहीं होगा बंद, NPCI ने दी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर की तरह काम करने की छूट

Paytm UPI gets approval : पेटीएम के यूपीआई को NPCI ने थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TPAP) की तरह काम करने की छूट दे दी है. इसका मतलब ये हुआ कि आपका पेटीएम यूपीआई अब भी काम करता रहेगा.

Paytm UPI gets approval : पेटीएम के यूपीआई को NPCI ने थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TPAP) की तरह काम करने की छूट दे दी है. इसका मतलब ये हुआ कि आपका पेटीएम यूपीआई अब भी काम करता रहेगा.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Paytm, Paytm UPI, पेटीएम, पेटीएम यूपीआई, NPCI, एनपीसीआई

Paytm UPI gets approval : पेटीएम के यूपीआई को थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TPAP) की तरह काम करने की छूट मिल गई है. (Image: Paytm website)

Paytm UPI gets approval : पेटीएम के यूपीआई को NPCI ने थर्ड पार्टी एप्लीकेशन प्रोवाइडर (TPAP) की तरह काम करने की छूट दे दी है. इसका मतलब ये हुआ कि आपका पेटीएम यूपीआई अब भी काम करता रहेगा. दरअसल नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने पेटीएम की मालिक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) को थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रोवाइडर (TPAP) के रूप में UPI सेवाओं में भाग लेने के लिए मंजूरी दे दी है. यह मंजूरी मल्टी-बैंक मॉडल के तहत दी गई है. इसके लिए चार बैंकों – एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक को पेटीएम के लिए पार्टनर बैंक यानी पेमेंट सर्विस प्रोवाइड (PSP) के तौर पर पेमेंट सर्विस को सपोर्ट करने की इजाजत मिल गई है. 

YES Bank बैंक को अतिरिक्त जिम्मेदारी

NPCI की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि यस बैंक OCL के मौजूदा और नए यूपीआई मर्चेंट्स के लिए मर्चेंट अक्वाइरिंग बैंक (merchant acquiring bank) के तौर पर भी काम करेगा. बयान के मुताबिक “@Paytm” हैंडल अब YES बैंक की तरफ री-डायरेक्ट हो जाएगा. इससे पेटीएम के मौजूदा यूजर्स और मर्चेंट्स पहले की तरह यूपीआई के जरिए लेनदेन करना जारी रख सकेंगे. उनका ऑटोपे मैंडेट (AutoPay mandate) भी बिना किसी रुकावट के पहले की तरह काम करता रहेगा. इसके साथ ही NPCI ने पेटीएम को यह सलाह भी दी है कि वो अपने सभी मौजूदा हैंडल्स और मैंडेट के नए PSP बैंकों में माइग्रेशन की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करे.

Advertisment

Also read : Paytm FASTag : 15 मार्च तक पेटीएम की जगह खरीद लें किसी और बैंक का फास्टैग, यूजर्स को NHAI की सलाह

RBI की डेडलाइन के एक दिन पहले आया फैसला

NPCI का यह फैसला रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की 15 मार्च की डेडलाइन के एक दिन पहले आया है. आरबीआई ने पेटीएम के ग्राहकों और मर्चेंट्स को सलाह दी है कि वे पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के अपने मौजूदा खातों को 15 मार्च तक दूसरे बैंकों में ट्रांसफर कर लें. इसके अलावा पेटीएम फास्टैग (Paytm FASTag) इस्तेमाल करने वालों को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने भी बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में सलाह दी है कि वे 15 मार्च, 2024 से पहले किसी और बैंक द्वारा जारी किया गया FASTag खरीद लें, क्योंकि उसके बाद वे अपने पेटीएम फास्टैग को रिचार्ज नहीं कर पाएंगे. 

Paytm