scorecardresearch

Paytm FASTag : 15 मार्च तक पेटीएम की जगह खरीद लें किसी और बैंक का फास्टैग, यूजर्स को NHAI की सलाह

NHAI ने यूजर्स से कहा है कि वे 15 मार्च की डेडलाइन से पहले Paytm FASTag की जगह 32 अधिकृत बैंकों में शामिल किसी अन्य बैंक का फास्टैग खरीद लें, वरना उन्हें हाईवे पर ट्रैवेल के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

NHAI ने यूजर्स से कहा है कि वे 15 मार्च की डेडलाइन से पहले Paytm FASTag की जगह 32 अधिकृत बैंकों में शामिल किसी अन्य बैंक का फास्टैग खरीद लें, वरना उन्हें हाईवे पर ट्रैवेल के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
FASTag blacklisting, loose FASTag, NHAI rules on FASTag, FASTag tag-in-hand ban

Paytm FASTag इस्तेमाल करने वालों को 15 मार्च, 2024 से पहले किसी और बैंक द्वारा जारी किया गया FASTag खरीद लेना चाहिए. (File Photo : Indian Express)

Paytm FASTag users asked to procure new FASTag by 15 March: पेटीएम फास्टैग (Paytm FASTag) इस्तेमाल करने वालों को 15 मार्च, 2024 से पहले किसी और बैंक द्वारा जारी किया गया FASTag खरीद लेना चाहिए. फास्टैग यूजर्स को यह सलाह भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में दी है. NHAI ने कहा है कि नेशनल हाईवे पर बिना किसी परेशानी के यात्रा करने और टॉल-प्लाजा पर किसी संभावित पेनाल्टी से बचने के लिए ऐसा करना बेहद जरूरी है. ध्यान रहे कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के कामकाज पर पाबंदी लगने की वजह से पेटीएम फास्टैग को 15 मार्च के बाद रिचार्ज नहीं किया जा सकेगा. भारत में कुल 7 करोड़ से ज्यादा फास्टैग यूजर हैं. पेटीएम पेमेंट्स बैंक के मुताबिक इस बाजार में उनकी बाजार हिस्सेदारी 30 फीसदी रही है. इसका मतलब ये है कि पेटीएम फास्टैग का रिचार्ज बंद होने का असर 2 करोड़ से ज्यादा यूजर्स पर पड़ सकता है.  

15 मार्च 2024 के बाद रिचार्ज नहीं होंगे Paytm Fastag

दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक से लेनदेन पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसी को ध्यान में रखते हुए सड़क परिवहन मंत्रालय ने कहा है कि "पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर प्रतिबंधों के संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी दिशानिर्देशों के चलते यूजर 15 मार्च 2024 के बाद पेटीएम फास्टैग को रिचार्ज या टॉप-अप नहीं कर पाएंगे. हालांकि इस तारीख के बाद भी वे अपने पेटीएम फास्टैग में बची हुई रकम का इस्तेमाल टोल का भुगतान करने के लिए कर सकते हैं.

Advertisment

Also read : Income Tax Deadline: 15 मार्च से पहले भर दें अपना एडवांस टैक्स, वरना होगी मुश्किल, नौकरीपेशा लोगों के लिए क्या है नियम?

नेशनल हाइवेज़ अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की शाखा इंडियन हाइवेज मैनेजमेंट कंपनी (IHMCL) ने भी 19 जनवरी 2024 को जारी एक सर्कुलर के जरिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) द्वारा नए फास्टैग जारी करने पर रोक लगा दी थी. यह कार्रवाई KYC नॉर्म्स का पालन नहीं करने की वजह से की गई थी.

Also read : Mutual Fund: टॉप डिविडेंड यील्ड फंड ने 3 साल में 31% तक दिया रिटर्न, इनमें निवेश पर क्यों मिलता है टैक्स बेनिफिट?

इन 32 बैंकों के जरिए खरीद सकते हैं फास्टैग

IHMCL ने उन 32 अधिकृत बैंकों की सूची भी जारी की है, जिनके माध्यम से पेटीएम यूजर नए FASTags खरीद सकते हैं.  इन 32 बैंकों के नाम हैं - 

1. एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank)

2. इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank)

3. एयू स्मॉल फाइमनेंस बैंक (AU Small Finance Bank)  

4. एक्सिस बैंक (Axis Bank)

5. बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)

6. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)

7. केनरा बैंक (Canara Bank)

8. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)

9. सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank)

10. कॉसमॉस बैंक (Cosmos Bank)

11. इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (Equitas Small Finance Bank)

12. फेडरल बैंक (Federal Bank)

13. फिनो पेमेंट्स बैंक (FINO Payments Bank)

14. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 

15. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

16. आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)

17. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank)

18. इंडियन बैंक (Indian Bank)

19. इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank)

20. जे एंड के बैंक (J&K Bank) 

21. कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank)

22. करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank)

23. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

24. नागपुर नागरिक सहकारी बैंक (Nagpur Nagarik Sahakari Bank)

25. पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)

26. सारस्वत बैंक (Saraswat Bank). 

27. साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank)

28. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India)

29. त्रिशूर जिला सहकारी बैंक (Thrissur District Cooperative Bank).

30. यूको बैंक (UCO Bank)

31. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)

32. यस बैंक (Yes Bank)

Paytm Payments Bank Fastag Nhai