/financial-express-hindi/media/media_files/yYomn5uSytfWLeyBe5kV.jpg)
PM Awas Yojana: पीएम ग्रामीण आवास योजना के तहत बिहार में 75 हजार लाभार्थियों को पहली किस्त भेजी गई. योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में सहायता राशि भेजने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने पहली किस्त जारी की. राज्य में पीएम आवास योजना के 75,295 लाभार्थियों के खाते में भेजी गई किस्त के लिए कुल 301 करोड़ 18 लाख रुपये खर्च हुआ.
लाभार्थियों को कितनी मिली पहली किस्त
बिहार में पीएम ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की गई. जिसके लिए 301 करोड़ 18 लाख हुए. खाते में योजना की पहली किस्त के रूप में 40,000 रुपये खर्च भेजी गई है.
Also read : Pension Scheme: देश में कितनी चल रही हैं सरकारी पेंशन स्कीम, आपके लिए कौन सी होगी बेहतर
खाते में पैसे आए या नहीं, ऐसे करें चेक
अगर आप पीएम आवास योजना के लाभार्थी हैं और जानना चाहते हैं कि आपके खाते में पैसे आए या नहीं यहां बताए गए तरीकों से चेक कर सकते हैं.
सबसे पहले PMAY-G की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
स्क्रीन पर नजर आ रहे '"Stakeholders" पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से "IAY / PMAYG Beneficiary" चुनें.
Search Beneficiary Details नाम से एक पेज खुलेगा, अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और "Submit" पर क्लिक करें. किस्त की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी. यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है, तो आप लाभार्थी का नाम, बीपीएल नंबर, खाता नंबर या अन्य जानकारी का उपयोग करके भी खोज सकते हैं.
वैकल्पिक रूप से, आप किस्त की जानकारी जांचने के लिए उमंग ऐप का उपयोग कर सकते हैं:
उमंग ऐप या पोर्टल पर लॉग इन करें.
PMAYG खोजें और "Pradhan Mantri Awas Yojana - Gramin" पर क्लिक करें.
"Installment Details" पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने बताया कि योजना के तहत पहला लक्ष्य सितंबर 2024 में 2,43,903 था. इस लक्ष्य के तहत 17 सितंबर 2024 को आयोजित कार्यक्रम में लगभग 90,000 लाभार्थियों को पहली किश्त का भुगतान किया गया, जिस पर 360 करोड़ रुपये का खर्च आया. इसके बाद 7 अक्टूबर 2024 को राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में 1 लाख से अधिक लाभार्थियों को पहली किस्त की जारी की गई, जिसमें 400 करोड़ रुपये का खर्च हुआ.