scorecardresearch

PM Awas: पीएम आवास योजना के 53,666 लाभार्थियों को पहली किस्त जारी, आपके खाते में पैसे आए या नहीं, पेमेंट स्टेट करें चेक

सीवान से PM मोदी ने शहरी आवास योजना के तहत बिहार के 53,600 से ज्यादा लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की. अगर आप भी लाभार्थी हैं, तो नीचे बताए आसान तरीकों से पेमेंट स्टेटस चेक करें.

सीवान से PM मोदी ने शहरी आवास योजना के तहत बिहार के 53,600 से ज्यादा लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की. अगर आप भी लाभार्थी हैं, तो नीचे बताए आसान तरीकों से पेमेंट स्टेटस चेक करें.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
PM Awas Yojana

PM Awas Deadline Extended : अगर आप भी पीएम आवास योजना के लाभार्थी हैं, तो नीचे बताए आसान तरीकों से पेमेंट स्टेटस चेक करें. (X/@narendramodi)

PM Awas Yojana Urban, PMAY Urban: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से बिहार, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पहले दिन बिहार के सीवान से पीएम मोदी ने शहरी आवास योजना के तहत 53,666 लाभार्थियों के बैंक खातों में पहली किस्त ट्रांसफर की.इसके अलावा पीएम मोदी ने 6,684 गरीब परिवारों को पक्के मकानों की चाबियां सौंपकर गृह प्रवेश भी करवाया. सीवान से PM मोदी ने शहरी आवास योजना के तहत बिहार के 53,600 से ज्यादा लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की. अगर आप भी लाभार्थी हैं, तो नीचे बताए आसान तरीकों से पेमेंट स्टेटस चेक करें.

आपके खाते में पैसे आए या नहीं? पेमेंट स्टेट करें चेक

SMS चेक करें

  • अगर आप भी पीएम आवास योजना के लाभार्थी हैं, तो आज जारी हुई पहली किस्त का मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया होगा.
  • आमतौर पर विभाग की ओर से किस्त भेजे जाने की जानकारी SMS के जरिए दी जाती है.
  • साथ ही, बैंक भी आपके खाते में पैसे आने पर मैसेज भेजता है. आप इन मैसेजों के जरिए आसानी से पता कर सकते हैं कि आपको पहली किस्त मिली है या नहीं.
Advertisment

ATM से बैलेंस चेक करें

अगर SMS नहीं आया, तो आप नजदीकी एटीएम पर जाकर बैलेंस चेक कर सकते हैं या मिनी स्टेटमेंट निकाल सकते हैं.

पासबुक अपडेट करके देखें

अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है, तो आप अपने बैंक की शाखा में जाकर पासबुक में एंट्री करवा सकते हैं. इससे यह साफ हो जाएगा कि आपको किस्त मिली है या नहीं

मिस्ड कॉल से चेक करें बैलेंस

कई बैंक एक विशेष नंबर पर मिस्ड कॉल करके बैलेंस और ट्रांजेक्शन डिटेल्स देने की सुविधा देते हैं. आप इसे भी आज़मा सकते हैं.

Also read : Vande Bharat: गोरखपुर से पाटलिपुुत्र का सफर सिर्फ 7 घंटे में, किराया 1060-1995 रुपये, नई वंदे भारत की टाइमिंग और स्टॉपेज

PMAY Urban: क्या है पीएम शहरी आवास योजना

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य हर जरूरतमंद परिवार को पक्का मकान मुहैया कराना है. इस योजना के तहत ऐसे परिवार जो पक्के मकान के बिना हैं या जर्जर मकानों में रहते हैं, उन्हें नया घर बनवाने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है. साथ ही कुछ मामलों में सरकार खुद मकान बनवाकर भी देती है.

PM Awas Yojana