scorecardresearch

Vande Bharat: गोरखपुर से पाटलिपुुत्र का सफर सिर्फ 7 घंटे में, किराया 1060-1995 रुपये, नई वंदे भारत की टाइमिंग और स्टॉपेज

Gorakhpur Patliputra Patna Vande Bharat: गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से अब गोरखपुर से पाटलिपुत्र के बीच की 384 किमी की दूरी सिर्फ 7 घंटे में तय की जा सकेगी. यह ट्रेन सप्ताह में शनिवार को नहीं चलेगी.

Gorakhpur Patliputra Patna Vande Bharat: गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से अब गोरखपुर से पाटलिपुत्र के बीच की 384 किमी की दूरी सिर्फ 7 घंटे में तय की जा सकेगी. यह ट्रेन सप्ताह में शनिवार को नहीं चलेगी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Patliputra Gorakhpur Vande Bharat Express Train

Vande Bharat Train: पाटलिपुत्र से (पटना जंक्शन से करीब 12 किमी दूर) वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 3:30 बजे खुलेगी और मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, बगहा तथा कप्तानगंज होते हुए रात 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. (Image: IE File, Google Map)

Patliputra Patna Gorakhpur Vande Bharat Train:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही देर में गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह सेमी-हाईस्पीड ट्रेन पूर्वांचल के गोरखपुर को उत्तर बिहार के पाटलिपुत्र से जोड़ेगी, जिससे दोनों क्षेत्रों के बीच यात्रा और अधिक तेज, सुरक्षित और आरामदायक हो जाएगी. ट्रेन गोरखपुर से चलकर बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर,होते हुए पाटलिपुत्र पहुंचेगी.

नई वंदे भारत एक्सप्रेस से गोरखपुर और पाटलिपुत्र के बीच की 384 किमी की दूरी सिर्फ 7 घंटे में तय की जा सकेगी. यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. बताया जा रहा है कि नए ट्रेन में 8 आधुनिक कोच - 1 एग्जीक्यूटिव और 7 चेयरकार होंगे. जिनमें आरामदायक सीटिंग, ऑनबोर्ड कैटरिंग और अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

Advertisment

Also read : OPS benefits in UPS: अब यूपीएस वालों को भी मिलेगा ओल्ड पेंशन का फायदा, केंद्रीय कर्मचारियों को किन हालात में मिलेगी ये राहत?

गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग, रूट और स्टॉपेज को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. यह ट्रेन पाटलिपुत्र (जो पटना जंक्शन से करीब 12 किमी दूर है) से कब रवाना होगी और किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी. ऐसे तमाम जरूरी सवालों के जवाब यहां जानें.

22 जून से लोगों के लिए चलेगी नई वंदे भारत

यात्रियों की सुविधा के लिए नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे ने एक्स हैंडल पर किए पोस्ट के ज़रिए बताया कि 26502 गोरखपुर–पाटलिपुत्र और 26501 पाटलिपुत्र गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस 22 जून 2025 से यह ट्रेन नियमित रूप से चलेगी. यह ट्रेन अपने मार्ग में हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा और कप्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी.

1060-1995 रुपये है किराया

22 जून 2025 से आम लोगों के लिए शुरू हो रही गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस में दो तरह के कोच होंगे – एसी चेयर कार (CC) और एग्जीक्यूटिव चेयर कार (EC). IRCTC के मुताबिक गोरखपुर से सुबह 5:40 बजे चलने वाली इस ट्रेन में चेयर कार का किराया 1060 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1995 रुपये तय किया गया है.

गोरखपुर से पाटलिपुत्र के लिए कब खुलेगी

IRCTC के अनुसार, गोरखपुर-पाटलिपुत्र वंदे भारत एक्सप्रेस का टाइम टेबल (शनिवार छोड़कर हर दिन)

यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 5:40 बजे रवाना होकर कप्तानगंज, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर होते हुए दोपहर 12:45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.

वापसी में यह ट्रेन पाटलिपुत्र से दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी और वही स्टॉप्स पार करते हुए रात 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

गोरखपुर-पटना के बीच कहां-कहां रुकेगी वंदे भारत

वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलेगी. शनिवार गोरखपुर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नहीं चलेगी. 
बात करें स्टॉपेज की तो यह ट्रेन पाटलिपुत्र से खुलने के बाद हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा और कप्तानगंज होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी.

Also read : Stockshaala : फ्री में सीखें शेयर बाजार की पूरी A B C D, कोटक सिक्योरिटीज ने लॉन्च किया स्टॉकशाला

बिहार को मिलेगी 5वीं वंदे भारत

यह ट्रेन बिहार को मिलने वाली पांचवीं वंदे भारत सेवा होगी. इससे पहले पटना से लखनऊ, हावड़ा, न्यू जलपाईगुड़ी और रांची के लिए वंदे भारत ट्रेनें शुरू की जा चुकी हैं. इसके अलावा पटना-जयनगर रूट पर नमो भारत ट्रेन भी चल रही है.

स्थानीय लोगों को होगा बड़ा लाभ

इस ट्रेन से खासकर उत्तर बिहार और पूर्वांचल के यात्रियों को काफी राहत मिलेगी. छोटे शहरों जैसे बेतिया, नरकटियागंज और मोतिहारी को इससे तेज़ और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे क्षेत्र के व्यापार, पर्यटन और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.