scorecardresearch

Fasal Bima Yojana: पीएम फसल बीमा योजना के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ी, यूपी, एमपी सहित इन राज्यों के किसान अब इस तरीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, सिक्किम और मेघालय के किसान भाई-बहन अब इस तारीख तक अपनी खरीफ की फसलों का बीमा पीएम फसल बीमा योजना के तहत करा सकते हैं.

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, सिक्किम और मेघालय के किसान भाई-बहन अब इस तारीख तक अपनी खरीफ की फसलों का बीमा पीएम फसल बीमा योजना के तहत करा सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Fasal Bima Yojana

PM Fasal Bima Yojana: योजना का लाभ लेने के लिए किसान आनलाइन माध्यम से पीएम फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmfby.gov.in पर अप्लाई कर कर सकते हैं.

PM Fasal Bima Yojana: किसानों के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने पीएम फसल बीमा योजना के लिए आवेदन करने की डेडलाइन बढ़ा दी है. अब किसान खरीफ की फसलों जैसे चावल, ज्वार, बाजरा, मक्का, मूंग, मूंगफली, सोयाबीन, कपास को सुरक्षित करने के लिए फसल बीमा योजना के तहत 16 अगस्त तक अप्लाई कर सकेंगे. इससे पहले फसल बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2024 थी.

पीएम फसल बीमा योजना के जरिए सरकार किसानों को प्राकृतिक आपदाओं जैसे सूखा, बाढ़, ओला, तूफान, भूस्खलन, चक्रवात, जलभराव, आकाशीय बिजली से फसल को नुकसान होने पर वित्तीय सहायता करती है. योजना का लाभ लेने के लिए पीएम फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खसरा नंबर, बुवाई प्रमाण पत्र, गांव की पटवारी, भूमि से जुड़े जरूरी डाक्युमेंट्स होना की जरूरत पड़ती है.

Advertisment

उत्तर प्रदेश और ओडिशा के किसानों के पास प्रधानमंत्री फसल बीमा के माध्यम से अपनी खरीफ फसलों को सुरक्षित करने के लिए 10 अगस्त 2024 तक का समय है.

वहीं हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, सिक्किम और मेघालय के लिए लास्ट डेट 16 अगस्त तय की गई है. यानी इन राज्यों के किसान भाई-बहन 16 अगस्त 2024 तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 

Also read : Early Retirement Planning: समय से पहले रिटायर होने का है प्लान, पहली नौकरी से करनी होगी फाइनेंशियल प्लानिंग

किस राज्य के किसान किस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन 

किस राज्य के किसान किस तारीख तक अपनी खरीफ की फसलों का पीएम बीमा पीएम फसल बीमा योजना के तहत करा सकते हैं यहां डिटेल देख सकते हैं.

उत्तर प्रदेश- 10 अगस्त 2024

ओडिशा - 10 अगस्त 2024

हरियाणा - 16 अगस्त 2024

मध्य प्रदेश - 16 अगस्त 2024

छत्तीसगढ़ - 16 अगस्त 2024

सिक्किम - 16 अगस्त 2024

मेघालय - 16 अगस्त 2024

क्या है पीएम फसल बीमा योजना?

पीएम फसल बीमा योजना के तहत फसलों को सूखा, आंधी, तूफान, बेमौसम बारिश, बाढ़ आदि जैसे जोखिम से सुरक्षा मिलती है. इस योजना का मुख्य मकसद प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान की स्थिति में किसानों को किफायती दर पर इंश्योरेंस कवर देना है. पीएम फसल बीमा योजना को केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन 2016 से शुरू किया है. इस योजना के तहत प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने वाले नुकसान को कवर किया जाता है. कटाई के बाद खेती में रखी फसल के बारिश व आग से खराब होने को भी इस योजना के तहत कवर किया गया है. अब जंगली जानवरों की तरफ से फसलों को हुए नुकसान को भी बीमा कवर में शामिल कर लिया गया है. इस योजना को देश के ज्यादातर राज्यों नेअपनाया है.

Also read : Best FD Rates: सीनियर सिटिजन एफडी पर कहां मिल रहा सबसे अधिक ब्याज? निवेश से पहले बैंकों की लिस्ट चेक करें

कैसे ले सकते हैं बीमा का लाभ

पीएम फसल बीमा योजना के तहत रजिस्ट्रेसन के लिए बढ़ी हुई डेडलाइन का लाभ फिलहाल यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, हरियाणा, ओडिशा, सिक्किम, मेघालय जैसे राज्यों के किसान ले सकते हैं. इसके लिए किसानों को एक आवेदन फार्म भरना होता है. यह आवेदन फार्म ऑफलाइन और ऑनलाइन यानी दोनो मोड में उपलब्ध है.

किसान अगर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो वह पीएम फसल बीमा योजना की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

योजना का लाभ लेने के लिए किसान आनलाइन माध्यम से पीएम फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmfby.gov.in पर अप्लाई कर कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए पास में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, खसरा नंबर, बुवाई प्रमाण पत्र, गांव की पटवारी, भूमि से संबंधित डाक्युमेंट्स होने चाहिए.

आफलाइन आवेदन के लिए किसान नजदीकी बैंक, को-आपरेटिव सोसायटी या फिर सीएससी (कामन सर्विस सेंटर) में जाकर आवेदन कर सकते हैं. आमतौर पर फसल बीमा योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को फसल बुआई के 10 दिनों के भीतर अप्लाई करना होता है, तभी इसके लिए पात्र माने जाते हैं. योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए टाल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18005707115 पर संपर्क कर सकते हैं.

इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

राशन कार्ड

बैंक खाता नंबर जो आधार से लिंक हो

पहचान पत्र

किसान का एक पासपोर्ट साइज फोटो

खेत का खसरा नंबर

किसान का निवास प्रमाण पत्र (इसके लिए किसान ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड)

अगर खेत किराये पर लिया गया है तो खेत के मालिक के साथ इकरार नामा की फोटो कॉपी.

Crop Insurance Insurance Insurance Premium