/financial-express-hindi/media/post_banners/DvRQiZNKHs0iPKxZdVa7.jpg)
पीएम किसान योजना का लाभ 9.88 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिल रहा है. (Image: FE File)
PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना का लाभ 9.88 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिल रहा है. अबतक सरकार ने इस योजना के जरिए किसानों के खाते में सीधे 3.68 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं. योजना शुरू होने के बाद से अब तक किसानों को 19 किस्त का पैसा भेजा जा चुका है. अब जल्द ही 20वीं किस्त का पैसा प वाला है. तमाम एलिजिबल किसानों को इसका इंतजार है. पीएम किसान योजना के तहत योग्य किसानों को 2000 रुपये की 3 बराबर किस्तों में हर साल कुल 6000 रुपये दिए जाते हैं.
कभी-कभी ऐसा भी होता कि इस योजना में रजिस्टर्ड कुछ किसानों के खातों में एलिजिबल होने के बावजूद किसी वजह से पीएम किसान के पैसे नहीं आ पाते. ऐसा किसी जरूरी जानकारी के अपडेट ना होने की स्थिति में या रजिस्ट्रेशन में कुछ गलत जानकारी दे दिए जाने के चलते भी हो सकता है. ऐसे में सवाल ये है कि रजिस्ट्रेशन के बाद जिन योग्य किसानों की किस्त नहीं आ रही है, उन्हें क्या गलतियां सुधारने के बाद अगली किस्त के साथ पिछला बकाया भी मिलेगा. या पिछला बकाया कैंसल हो जाएगा.
एक भी पैसे का नहीं होगा नुकसान
आवेदन के बाद अगर किसी बेनेफिशियरी का नाम स्टेट या UT गवर्नमेंट द्वारा पीएम किसान के पोर्टल पर अपलोड किया गया है तो उसे एक भी पैसे का नुकसान नहीं होगा. भले ही किसी वजह से उसे कुछ किस्तें ना मिली हों. जिस वजह से किस्त रुकी है, वह गलती सुधारने के बाद पूरा अगली किस्त के साथ पूरा ड्यू खाते में भेजा जाएगा. ऐसा कई किसानों के साथ हुआ है. लेकिन अगर किसी वजह से उस किसान का नाम सरकार द्वारा रिजेक्ट किया जाता है तो वह इसका किस्त पाने का हकदार नहीं होगा.
लिंक: pmkisan.gov.in/Documents/RevisedFAQ.pdf
इस लिंक के खुलने पर 35वें नंबर पर पूछे गए सवाल में इस बारे में पूरी जानकारी दी गई है.
क्यों रुक जाती है किस्त
आधार, बैंक खाता या नाम में गलती
दस्तावेजों का मिलान न होना
फार्मर रजिस्ट्री पूरी न होना
बैंक खाते से आधार के लिंक न होना
ई-केवाईसी कंपलीट न होना
कोई जरूरी जानकारी अपडेट न होना
किस्त रुकने की कई वजह हो सकती हैं. मसलन रजिस्ट्रेशन में अगर आपने कोई जानकारी भरने में गलती की हो, आपका एड्रेस या बैंक अकाउंट की डिटेल गलत हो. ऐसे में आपको यह गलती सुधारने का मौका सरकार देती है. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर फार्मर कार्नर पर क्लिक कर इसकी जानकारी पा सकते हैं. फार्मर कार्नर पर क्लिक करने के बाद बेनेफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें. जिसके बाद वहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का विकल्प दिखेगा. यहां आप देख सकते हैं कि आपकी सूचना सही है या नहीं. अगर कोई गलती है तो यहां से अपडेट कर सकते हैं.
अगर किसी किसान की फार्मर रजिस्ट्री अब तक पूरी नहीं हुई है, तो वे संबंधिक राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसान को 11 अंकों की यूनिक फार्मर आईडी (Farmer ID) दी जाएगी, जिसका इस्तेमाल सरकारी योजनाओं में किया जाएगा.
फार्मर रजिस्ट्री के लिए राज्यवार पोर्टल की डिटेल यहांं देख सकते हैं
यूपी - upfr.agristack.gov.in
राजस्थान - rjfr.agristack.gov.in
मध्य प्रदेश - mpfr.agristack.gov.in
छत्तीसगढ़- cgfr.agristack.gov.in
महाराष्ट्र - mhfr.agristack.gov.in
गुजरात - gjfr.agristack.gov.in
असम - asfr.agristack.gov.in
ओडिशा - odfr.agristack.gov.in
आंध्र प्रदेश - apfr.agristack.gov.in
तमिलनाडु - tnfr.agristack.gov.in
कर्नाटक - kafr.agristack.gov.in
फार्मर रजिस्ट्री ऐप के जरिए भी की जा सकती है. इसके लिए गूगल प्लेटस्टोर पर Farmer Registry UP, Farmer Registry MH, Farmer Registry Gujarat, Farmer Registry MP, RJ Farmer Registry, Farmer Registry AP य़ा Farmer Registry CG सर्च करके ऐप डाउनलोड, इनस्टॉल और इस्तेमाल कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश समेत करीब 11 राज्यों में यह रजिस्ट्रेशन अभियान तेजी से चल रहा है. इनमें से कुछ राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य कर दी गई है. यदि किसी किसान की रजिस्ट्री पूरी नहीं हुई है, तो भविष्य में उन्हें योजना की अगली किस्तें मिलने में दिक्कत आ सकती है.
हेल्पलाइन पर भी ले सकते हैं जानकारी
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in