/financial-express-hindi/media/media_files/UbxHvzYVdUqY2gxQg8Ol.jpg)
सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 में शुरू की गई महिला सम्मान बचत पत्र योजना 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध है. (Image: DD News)
पोस्ट ऑफिस (Post Office Schemes) में विशेषकर आधी आबादी के लिए कई निवेश विकल्प मौजूद हैं. जिनमें से एक महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (Mahila Samman Savings Certificate) स्कीम है. पिछले साल आम बजट वित्त वर्ष 2023-24 में सरकार ने महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट 2023 योजना की घोषणा की थी. सरकार ने महिलाओं और लड़कियों को वित्तीय सुरक्षा देने के लिए इस योजना की शुरूआत की. महिला निवेशकों के लिए यह एक बेहद सुरक्षित विकल्प है. इस स्कीम पर सरकार 5 साल अवधि वाली एफडी के समान ब्याज ऑफर कर रही है.
केंद्र सरकार आमतौर पर पोस्ट ऑफिस के स्मॉल सेविंग स्कीम पर हर तीन में ब्याज दर में बदलाव करती है. फिलहाल महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट पर सरकार जनवरी से मार्च 2024 के लिए 7.5 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है. ध्यान रहे इस योजना में ब्याज निवेश रकम पर देय है. यह स्कीम तिमाही आधार पर कंपाउंडेड है. पोस्ट ऑफिस में महिला निवेशक आसानी से इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाकर लाभ उठा सकती हैं. आइए विस्तार से जानते हैं महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट के बारे में..
Also Read: Small Savings: आरडी में मंथली जमा करते हैं 10 हजार, स्कीम पूरी होने पर देख लें फायदा
कौन खोल सकता है अकाउंट
इस योजना के तहत कोई महिला अपनी ओर से या किसी नाबालिग बच्ची की ओर से बतौर अभिभावक अकाउंट खुलवा सकती है.
कितना कर सकेंगे जमा
इस खाते में कोई भी अकाउंटहोल्डर 1000 रुपये से लेकर 2,00,000 रुपये तक सालाना जमा कर सकता है.
मौजूदा खाते और दूसरा खाता खोलने के बीच तीन माह का समय अंतराल बनाए रखा जाएगा.
निकासी
खाता खोलने की तारीख से एक वर्ष के बाद योग्य शेष राशि का 40% निकासी किया जा सकता है
मैच्योरिटी से पहले अकाउंट बंद कर निकासी के लिए कारण बताने होंगे. खाताधारक की मौत के मामले में निकासी की जा सकेगी.
मेच्योरिटी पर भुगतान
महिला सम्मान बचत पत्र योजना का खाता खोलने की तारीख से दो साल के बाद जमा राशि मेच्योर होती है. अकाउंटहोल्डर उस समय लेखा कार्यालय में फॉर्म -2 अप्लाई कर पात्र राशि की निकासी कर सकती है.
महिला सम्मान बचत पत्र खाता कैसे ओपन करें
योजना के तहत अकाउंट ओपन करने के लिए निवेशक अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस पर जाए.
खाता खोलने का फॉर्म भरें और जमा करें.
केवाईसी दस्तावेज़ (आधार और पैन कार्ड) जमा करें या केवाईसी फॉर्म भरकर जमा करें.
निकटतम डाकघर में खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम राशि जमा करें या चेक जमा करें. इसके बाद खाता खुल जाएगा.
इस योजना पर सरकर 7.5% अधिकतम ब्याज दे रही है. और इस ब्याज को तिमाही आधार पर खाते में जमा किया जाता है. सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 में शुरू की गई महिला सम्मान बचत पत्र योजना 31 मार्च 2025 तक उपलब्ध है.