scorecardresearch

Small Savings: आरडी में मंथली जमा करते हैं 10 हजार, स्कीम पूरी होने पर देख लें फायदा

Post Office Savings Scheme: पोस्‍ट ऑफिस का रिकरिंग डिपॉजिट (RD) निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और पॉपुलर विकल्प है. इस स्कीम पर अब फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह ही ब्याज मिल रहा है.

Post Office Savings Scheme: पोस्‍ट ऑफिस का रिकरिंग डिपॉजिट (RD) निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और पॉपुलर विकल्प है. इस स्कीम पर अब फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह ही ब्याज मिल रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
How to prepare golden years of retirement

RD Interest: रिकरिंग डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज अब 6.7 फीसदी सालाना  (तिमाही कंपाउंडेड) हो गया है. (Pixabay)

Post Office Recurring Deposit Calculator: पोस्‍ट ऑफिस (Post Office Schemes) का रिकरिंग डिपॉजिट (RD) निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और पॉपुलर विकल्प है. इस स्कीम पर अब फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह ही ब्याज मिल रहा है. अच्छी बात यह है कि यहां आपका पैसा एक साथ ब्लॉक भी नहीं होता है, इसमें मंथली बेसिस पर निवेश की सुविधा है. केंद्र सरकार ने हाल ही इस पॉपुलर स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम के लिए ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद इस पर मिलने वाला ब्याज अब 6.7 फीसदी सालाना  (तिमाही कंपाउंडेड) हो गया है. कई प्रमुख बैंक अपनी एफडी पर इसी के आस पास ब्याज दे रहे हैं. 

बता दें कि रिकरिंग डिपॉजिट भी एफडी की ही तरह फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट आप्शन है, लेकिन यहां निवेश को लेकर सहूलियत ज्यादा है. एफडी में जहां आपको किसी भी स्कीम में एक मुश्त पैसा लगाना पड़ता है. आरडी में आप एसआईपी की तरह अलग अलग इंस्टालमेंट में मंथली बेसिस पर निवेश कर सकते हैं. इसमें आपके खाते में ब्याज तिमाही आधार पर कंपाउंडिंग होकर जुड़ती है. मंथली बेसिस पर निवेश कर सकते हैं. इसमें आपके खाते में ब्याज तिमाही आधार पर कंपाउंडिंग होकर जुड़ती है.

Advertisment

Budget 2024: मिडिल क्‍लास को मिलेगा अपने सपनों का घर, सरकार जल्‍द लाएगी स्‍कीम, फाइनेंस मिनिस्‍टर का बड़ा एलान

कौन खोल सकता है अकाउंट

(i) कोई भी एडल्ट सिंगल अकाउंट
(ii) ज्वॉइंट अकाउंट (3 एडउल्ट तक मिलकर) 
(iii) माइनर के नाम से अभिभाव
(iv) 10 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी माइनर खुद के नाम से

कितना कर सकते हैं जमा

डाकघर (Post Office Savings) की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में कम से कम 100 रुपये मंथली डिपॉजिट जरूरी है. इसके बाद 10 के मल्टीपल में कितनी भी रकम जमा की जा सकती है. इसकी कोई लिमिट नहीं है. अकाउंट कैश के जरिए या चेक के जरिए जैसी भी सुविधा हो खोला जा सकता है. अगर 15 तारीख के पहले अकाउंट खुला हो तो अगला डिपॉजिट 15 तारीख के पहले होना चाहिए. वहीं अकाउंट 15 तारीख के बाद खुला हो तो अगला डिपॉजिट 16 से महीने के आखिरी वर्किंग डे के बीच होना चाहिए.

मैच्योरिटी के नियम

रिकरिंग डिपॉजिट में मैच्योरिटी 5 साल की है यानी अकाउंट खोलने की तारीख से 5 साल (60 मंथली डिपॉजिट). संबंधित डाकघर में आवेदन देकर इस अकाउंट को आगे 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है. अकाउंट एक्सटेंड  के दौरान लागू ब्याज दर वही ब्याज दर होगी जिस पर अकाउंट खोला गया था. एक्सटेंड किया गया अकाउंट एक्सटेंड की अवधि के दौरान किसी भी समय बंद किया जा सकता है. 

Lakhpati Didi: क्या है मोदी सरकार की लखपति दीदी योजना, बजट में वित्त मंत्री ने किया बड़ा एलान, राष्ट्रपति ने भी किया जिक्र

हर महीने 10,000 रु जमा पर फायदा

मंथली जमा: 10,000 रुपये
अवधि: 5 साल
ब्याज दर: 6.7 फीसदी
मैच्योरिटी पर रकम: 7,13,659 रुपये
कुल निवेश: 6,00,000 रुपये
फायदा: 1,13,659 रुपये

5 साल अकाउंट एक्सटेंड करने पर

मंथली जमा: 10,000 रुपये
अवधि: 10 साल
ब्याज दर: 6.7 फीसदी
मैच्योरिटी पर रकम: 17,08,546 रुपये
कुल निवेश: 12,00,000 रुपये
फायदा: 5,08,546 रुपये

Post Office Savings Post Office Schemes RD Recurring Deposit