scorecardresearch

Post Office Scheme: अब ज्‍यादा मिलेगा फायदा, पहले के मुकाबले आपके घर की बढ़ जाएगी इनकम

Investment Scheme: अपना पैसा एकमुश्‍त निवेश के जरिए अगर हर महीने आमदनी का जरिया खोज रहे हैं तो अच्‍छा मौका है.

Investment Scheme: अपना पैसा एकमुश्‍त निवेश के जरिए अगर हर महीने आमदनी का जरिया खोज रहे हैं तो अच्‍छा मौका है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Post Office Scheme: अब ज्‍यादा मिलेगा फायदा, पहले के मुकाबले आपके घर की बढ़ जाएगी इनकम

Post Office MIS के लिए ब्‍याज दरों में लगातार दूसरी तिमाही इजाफा हो गया है.

Post Office Monthly Income Scheme: अपना पैसा एकमुश्‍त निवेश के जरिए अगर हर महीने आमदनी का जरिया खोज रहे हैं तो अच्‍छा मौका है. केंद्र सरकार ने स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम पर बड़ी राहत देते हुए पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम (Post Office MIS) के लिए ब्‍याज दरों में 0.4 फीसदी का इजाफा कर दिया है. अब इस स्‍कीम पर 6.7 फीसदी की जगह 7.1 फीसदी सालाना ब्‍याज मिलेगा. जिसके बाद इस योजना में नए सिरे से पैसे जमा करने वालों की मंथली इनकम बढ़ जाएगी. पहले और अब होने वाले फायदे में कितना अंतर होगा, इसका कैलकुलेशन चेक कर सकते हैं.

क्‍या है ये स्‍कीम

पोस्ट ऑफिस की स्माल सेविंग्स स्‍कीम में शामिल मंथली इनकम स्कीम (POMIS) निवेशकों को हर महीने कमाई का मौका देती है. इस स्‍कीम में आप एकमुश्‍त पैसे लगाकर रेगुलर आमदनी कर सकते हैं. यहां आपका पूरा निवेश सुरक्षित रहेगा और 5 साल बाद पूरी रकम वापस निकाल सकते हैं. इसमें सिंगल और ज्वॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा है. POMIS में सिंगल अ​काउंट के जरिए अधिकतम 4.5 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं. वहीं ज्वॉइंट अकाउंट के जरिए अधिकतम 9 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं.

Advertisment

Investment: SBI की सुपरहिट 5 निवेश स्कीम, 2022 में मिला है 29% तक रिटर्न, क्‍या आपने किया है निवेश

अब हर महीने कितनी होगी कमाई

स्‍कीम: पोस्‍ट ऑफिस मंथली इनकम स्‍कीम
ब्‍याज दर: 7.1 फीसदी सालाना
ज्‍वॉइंट अकाउंट से अधिकतम निवेश: 9 लाख रुपये
सालाना ब्‍याज: 63900 रुपये
मंथली ब्‍याज: 5325 रुपये

सिंगल अकाउंट से निवेश: 4.50 लाख रुपये
सालाना ब्‍याज: 2,66,250 रुपये
मंथली ब्‍याज: 22,188 रुपये

Post Office Schemes: 2023 में रिस्‍क फ्री इन्‍वेस्‍टमेंट, एक-एक पैसा सेफ, रिटर्न की भी गारंटी, ये हैं सदाबहार स्‍कीम

पहले कितनी हो रही थी इनकम

दिसंबर तिमाही के लिए पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) के लिए 6​.7​ फीसदी सालाना ब्याज दर थी. इस लिहाज से ज्‍वॉइंट अकाउंट से अधिकतम 9 लाख रुपये जमा करने पर एक साल का कुल ब्याज 60300 रुपये हुआ. इस रकम को साल के 12 महीनों में बांट दिया जाएगा. इस तरह हर महीने का ब्याज करीब 5025 रुपये हुआ. जबकि सिंगल अकाउंट के जरिए 4,50,000 लाख रुपये जमा करने पर मंथली आने वाला ब्याज 2513 रुपये था.

Post Office MIS: मैच्‍योरिटी 5 साल

इस स्‍कीम की मैच्‍योरिटी 5 साल है, लेकिन 5 साल बाद नए ब्‍याज दर के हिसाब से इसे आगे बढ़ा सकते हैं. स्कीम के तहत बैंक एफडी की तुलना में आपको बेहतर रिटर्न मिल रहा है. अगर आप मंथली पैसा न निकालें तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट में रहेगी और मूलधन के साथ इस धन को भी जोड़कर आपको आगे ब्याज मिलेगा.

Post Office Savings Small Savings Scheme Investments National Savings Monthly Income Scheme