/financial-express-hindi/media/media_files/6LIXcfJuDaiP4L6xJ8vZ.jpg)
वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही से अबतक आरडी पर मिलने वाला ब्याज 6.7 फीसदी सालाना (तिमाही कंपाउंडेड) है. सरकार ने आखिरी बार सितंबर 2023 में इस स्कीम के लिए ब्याज दरें बढ़ाई थी. (Image: Freepik)
पोस्ट ऑफिस (Post Office Schemes) का रिकरिंग डिपॉजिट (RD) निवेश के लिए बेहद सुरक्षित और पॉपुलर विकल्प है. इस स्कीम पर अब फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह ही ब्याज मिल रहा है. इस निवेश विकल्प की खास बात ये है कि यहां आपका पैसा एक साथ ब्लॉक भी नहीं होता है, इसमें मंथली बेसिस पर निवेश की सुविधा है. केंद्र सरकार ने आखिरी बार सितंबर 2023 में इस स्कीम के लिए ब्याज दरें बढ़ाई थी, वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही से अबतक आरडी पर मिलने वाला ब्याज 6.7 फीसदी सालाना (तिमाही कंपाउंडेड) है. कई प्रमुख बैंक अपनी एफडी पर इसी के आस पास ब्याज दे रहे हैं.
एफडी की ही तरह निवेश के लिए सुरक्षित विकल्प रिकरिंग डिपॉजिट भी है, लेकिन यहां निवेश को लेकर सहूलियत ज्यादा है. एफडी में जहां आपको किसी भी स्कीम में एक मुश्त पैसा लगाना पड़ता है. आरडी में आप एसआईपी की तरह थोड़-थोड़े किस्तों में हर महीने निवेश कर सकते हैं. इसमें आपके खाते में ब्याज तिमाही आधार पर कंपाउंडिंग होकर जुड़ती है.
कौन खुलवा सकता है आरडी अकाउंट
कोई भी एडल्ट सिंगल अकाउंट
ज्वॉइंट अकाउंट (3 एडउल्ट तक मिलकर)
10 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी माइनर खुद के नाम से
माइनर यानी 18 साल की उम्र से कम के बच्चों के नाम से अभिभावक खुलवा सकते हैं.
अकाउंट कैश के जरिए या चेक के जरिए जैसी भी सुविधा हो खोला जा सकता है.
मैच्योरिटी के नियम
रिकरिंग डिपॉजिट में मैच्योरिटी 5 साल की है यानी अकाउंट खोलने की तारीख से 5 साल (60 मंथली डिपॉजिट).
अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में आवेदन देकर इस अकाउंट को आगे 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.
अकाउंट एक्सटेंड के दौरान लागू ब्याज दर वही ब्याज दर होगी जिस पर अकाउंट खोला गया था.
एक्सटेंड किया गया अकाउंट एक्सटेंड की अवधि के दौरान किसी भी समय बंद किया जा सकता है.
Also read : FD : स्मॉल फाइनेंस बैंकों की एफडी पर 8.50 से 9.50% तक ब्याज, इनमें पैसा लगाना कितना सेफ
कितना कर सकते हैं जमा
डाकघर (Post Office Savings) की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम में कम से कम 100 रुपये मंथली डिपॉजिट जरूरी है. इसके बाद 10 के मल्टीपल यानी 1000 या 10000 रुपये में कितनी भी रकम जमा की जा सकती है. इसकी कोई लिमिट नहीं है.
अगर आपका आरडी अकाउंट महीने की 15 तारीख के पहले खुला है, तो अगला डिपॉजिट 15 तारीख के पहले होना चाहिए. वहीं अकाउंट 15 तारीख के बाद खुला है, तो अगला डिपॉजिट 16 से महीने के आखिरी वर्किंग डे के बीच होना चाहिए.
हर महीने 10,000 रु जमा पर फायदा
मिसाल के तौर पर अगर आप पोस्ट ऑफिस में आरडी अकाउंट खुलवाकर 5 साल की अवधि तक यानी स्कीम की मैच्योरिटी तक हर महीने 10,000 रुपये जमा करते हैं, तो 5 साल के बाद आपके पास कुल 7,13,659 रुपये हो जाते हैं. 5 साल में 12X5=60 महीने अगर आपने 10,000 रुपये हर महीने रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट में जमा किए, तो आपका मूल धन 6,00,000 और बाकी 1,13,659 रुपये ब्याज के रूप में मुनाफा हुआ. यह
मंथली जमा: 1,000 रुपये
अवधि: 5 साल
ब्याज दर: 6.7 फीसदी
मैच्योरिटी पर रकम: 7,13,659 रुपये
कुल निवेश: 6,00,000 रुपये
फायदा: 1,13,659 रुपये
5 साल अकाउंट एक्सटेंड करने पर
मंथली जमा: 10,000 रुपये
अवधि: 10 साल
ब्याज दर: 6.7 फीसदी
मैच्योरिटी पर रकम: 17,08,546 रुपये
कुल निवेश: 12,00,000 रुपये
फायदा: 5,08,546 रुपये