scorecardresearch

Post Office Scheme : स्मॉल सेविंग स्कीम के लिए ब्याज दरें घोषित, PPF, NSC, SSY, KVP पर अब कितना मिलेगा रिटर्न?

सरकार ने 1 अक्टूबर 2025 से छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें अपरिवर्तित रखने की घोषणा की. इसमें PPF, NSC, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स, सुकन्या समृद्धि योजना और किसान विकास पत्र शामिल हैं.

सरकार ने 1 अक्टूबर 2025 से छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें अपरिवर्तित रखने की घोषणा की. इसमें PPF, NSC, पोस्ट ऑफिस सेविंग्स, सुकन्या समृद्धि योजना और किसान विकास पत्र शामिल हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Post Office Term Deposit, Post Office FD

सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि 1 अक्टूबर 2025 से लागू होने वाली छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें अपरिवर्तित रहेंगी. (AI Image by Gemini)

Post Office Small Saving Interest Rates for Oct - Dec 2025: पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम्स के लिए ब्याज दरों की घोषणा हो चुकी है. सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें जारी की. मंगलवार को जारी नोटिफिकेशन के जरिए सरकार ने कहा है कि 1 अक्टूबर 2025 से लागू होने वाली छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें अपरिवर्तित रहेंगी. यानी फिर एक बार PPF, NSC, सुकन्या समृद्धि योजना और किसान विकास पत्र जैसी स्कीम्स पर इंटरेस्ट रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह लगातार सातवीं तिमाही है जब ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन के अनुसार, सुकन्या समृद्धि योजना पर 8.2% ब्याज रहेगा, जबकि तीन साल की टाइम डिपॉजिट पर 7.1% की दर लागू रहेगी. लोकप्रिय पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) और पोस्ट ऑफिस सेविंग्स डिपॉजिट की दर भी क्रमशः 7.1% और 4% पर कायम रहेगी. किसान विकास पत्र (KVP) पर 7.5% ब्याज मिलेगा और इसकी मैच्योरिटी 115 महीनों में होगी. राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC) की दर 7.7% और मासिक आय योजना (MIS) की दर 7.4% रहेगी.

Advertisment

Also read : SBI Digi Paisa: एसबीआई डिजि पैसा का कैसे करें इस्तेमाल, क्या इससे पेमेंट पर लगेगा एक्ट्रा चार्ज, UPI से कैसे है अलग?

सरकार हर तिमाही में छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें घोषित करती है. इस बार भी पहले की तिमाही की दरें ही बरकरार रखी गई हैं. इस तरह पोस्ट ऑफिस और बैंकों द्वारा संचालित इन योजनाओं के निवेशकों को लगातार स्थिर ब्याज दर का लाभ मिलेगा.

Kvp Nsc SSY Ppf Post Office Small Savings Post Office