scorecardresearch

SBI Digi Paisa: एसबीआई डिजि पैसा का कैसे करें इस्तेमाल, क्या इससे पेमेंट पर लगेगा एक्ट्रा चार्ज, UPI से कैसे है अलग?

SBI Digi Paisa यानी eRupee by SBI ऐप एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है. इसके जरिए यूजर किसी भी QR कोड को स्कैन कर फास्ट, सुरक्षित और बिना ट्रांजैक्शन फीस पेमेंट कर सकते हैं. डिजिटल पेमेंट ऐप को RBI का सपोर्ट भी हासिल है.

SBI Digi Paisa यानी eRupee by SBI ऐप एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है. इसके जरिए यूजर किसी भी QR कोड को स्कैन कर फास्ट, सुरक्षित और बिना ट्रांजैक्शन फीस पेमेंट कर सकते हैं. डिजिटल पेमेंट ऐप को RBI का सपोर्ट भी हासिल है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
SBI Digi Paisa 2

SBI Digi Paisa एक खास सुविधा है जो ग्राहकों को कैश डिजिटल तरीके से इस्तेमाल करने का अवसर देता है. (Image: X/@TheOfficialSBI)

SBI Digi Paisa Guide : How to Use Charges and Difference from UPI Explained: अब रोजमर्रा के खर्चों के लिए आपको अपने साथ कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का SBI Digi Paisa (CBDC) यानी डिजिटल रुपी (Digital Rupee) या ईरुपी (eRupee) ऐप ऐसे तमाम खर्चे आसानी से मैनेज कर सकता है. इसके जरिए ग्राहक किसी भी QR कोड को स्कैन करके तुरंत पेमेंट कर सकते हैं, वो भी बिना कोई ट्रांजैक्शन फीस दिए. आइए जानते हैं SBI Digi Paisa यानी eRupee और इसके यूज के बारे में. साथ ही ये भी समझेंगे कि ये कैसे UPI जैसे पेमेंट मोड से अलग है.  

SBI Digi Paisa फैसिलिटी का कैसे करें इस्तेमाल

इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपको eRupee by SBI ऐप डाउनलोड करना होगा, जो App Store और Play Store पर उपलब्ध है. यह ऐप RBI द्वारा लॉन्च की गई डिजिटल रुपया नेटवर्क के लिए SBI का ऑफर है और इसे डिजिटल, फॉस्ट, सेफ और सिक्योर ट्रांजैक्शन के लिए डिजाइन किया गया है. इसके जरिए ग्राहक किसी भी QR कोड को स्कैन करके तुरंत पेमेंट कर सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि इसके लिए यूजर को अलग से कोई ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं देना पड़ता.

Advertisment

Also read : Post Office Scheme : स्मॉल सेविंग स्कीम के लिए ब्याज दरें घोषित, PPF, NSC, SSY, KVP पर अब कितना मिलेगा रिटर्न?

ये हैं eRupee by SBI ऐप के प्रमुख बेनिफिट

  • ऐप के जरिए पेमेंट पर अलग से कोई चार्ज नहीं देना पड़ता
  • इस ऐप के जरिए पेमेंट काफी फास्ट होता है.
  • इस ऐप को RBI को सपोर्ट हासिल है. ऐसे में इसके जरिए पेमेंट पूरी तरह सेफ और सॉवरेन है.
  • यह ऐप यूजर की प्राइवेसी बनाए रखता है. यानी ऐसे में खाते की सभी जानकारी पूरी तरह सुरक्षित है
  • eRupee by SBI ऐप UPI के साथ भी काम करता है, यानी आप इसे इस्तेमाल करके UPI पेमेंट जैसे सुविधाओं का फायदा भी ले सकते हैं.
  • रही बात भरोसे की तो एसबीआई के मुताबिक 10 लाख से अधिक एसबीआई ग्राहक इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं.

eRupee UPI या अन्य से कैसे अलग है?

eRupee करेंसी नोटों का डिजिटल रूप है. इसमें खुद डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल होता है जबकि UPI, NEFT, RTGS, IMPS जैसे अन्य पेमेंट मोड सिर्फ मौजूदा कैश या बैंक बैलेंस का इस्तेमाल करके फंड ट्रांसफर करते हैं.

Also read : Bihar Final Voter List: बिहार की फाइनल वोटर लिस्ट जारी, आपका नाम है या नहीं, ऐसे करें चेक

CBDC: सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी क्या है?

सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी जिसे डिजिटल रुपी (Digital Rupee) या ईरुपी (eRupee) भी कहा जाता है, आरबीआई बैंक द्वारा जारी डिजिटल करेंसी है. इसे एक CBDC वॉलेट में रखा जाता है, जो SBI बैंक द्वारा प्रदान किया जाता है. यह वॉलेट आपके SBI बैंक खाते से लिंक किया जा सकता है ताकि आप eRupee लोड कर सकें. यह सामान्य कैश से अलग नहीं है, लेकिन डिजिटल होने के कारण यह तेज, आसान और सस्ता है. इसमें अन्य डिजिटल मनी जैसी सभी ट्रांजैक्शन की सुविधाएं मौजूद हैं.

eRupee की क्या हैं खूबियां

  • eRupee सेंट्रल बैंक द्वारा जारी की जाने वाली सॉवरेन करेंसी है.
  • आरबीआई के कॉन्सेप्ट नोट के मुताबिक यह RBI की मॉनेटरी पॉलिसी के अनुरूप काम करती है.
  • यह केंद्रीय बैंक के बैलेंस शीट पर लायबिलिटी के रूप में दिखती है.
  • सभी लोग, एंट्रप्राइजेज और सरकारी एजेंसियां इसे पेमेंट के माध्यम, लीगल करेंसी और सुरक्षित वैल्यू स्टोर के रूप में स्वीकार करेंगे.
  • eRupee को कॉमर्शियल बैंक की मनी और कैश के साथ स्वतंत्र रूप से परिवर्तनीय बनाया गया है.

क्या eRupee कैश, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड की जगह लेगा?

नहीं. RBI के अनुसार, eRupee का उद्देश्य फिजिकल करेंसी का विकल्प और पूरक बनाना है, न कि मौजूदा करेंसी को बदलना. यह यूजर के लिए अलग पेमेंट विकल्प प्रदान करेगा.

पहली बार eRupee ऐप पर कैसे करें रजिस्टर-साइनअप?

ई-रुपी इस्तेमाल करने के लिए आपको भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का 'e-Rupee by SBI' ऐप डाउनलोड करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए ये आसान स्टेप्स फॉलो करें:

ऐप डाउनलोड और शुरुआत

सबसे पहले, अपने फोन के Google Play Store या App Store से 'e-Rupee by SBI' ऐप डाउनलोड करें.

ऐप खुलने पर, आपको SMS और फ़ोन कॉल की परमिशन के लिए पॉप-अप दिखेगा. इसे Allow (अनुमति दें) कर दें.

इसके बाद, नियम और शर्तों (Terms and Conditions) वाला पेज आएगा. आगे बढ़ने के लिए Accept पर क्लिक करें.

अब Start Registration पर क्लिक करें.

सिम कार्ड वेरीफाई करें

आपके फ़ोन में जो भी SIM Card लगे होंगे, उनकी लिस्ट दिखेगी.

वह सिम चुनें जिसका नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक्ड है, और Verify SIM पर क्लिक करें.

वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद Continue पर क्लिक करें.

ऐप PIN सेट करें

Set App PIN पर क्लिक करें.

अपनी सुरक्षा के लिए, आपको फ़ोन के पासवर्ड, फ़ेस अनलॉक या फ़िंगरप्रिंट से इसे Authenticate (प्रमाणित) करना होगा.

अपना नाम डालें और Choose Wallet पर क्लिक करें.

अब आपको Wallet PIN सेट करना है: पहले बॉक्स में अपना PIN डालें और दूसरे बॉक्स में उसे फिर से डालकर Confirm (पुष्टि) करें.

सफ़लतापूर्वक वॉलेट बनने का मैसेज दिखेगा. View Wallet Address पर क्लिक करें.

बैंक अकाउंट लिंक करें

Select Wallet पर क्लिक करें. इसमें "Link SBI Bank Account" का ऑप्शन पहले से चुना होगा, बस Continue पर क्लिक करें. (इससे ऐप आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लिंक्ड SBI अकाउंट्स को ढूंढेगा).

आपके सभी लिंक्ड SBI अकाउंट की लिस्ट दिखेगी. जिस अकाउंट को आप ई-रुपी वॉलेट से जोड़ना चाहते हैं, उसे Select करें और Select This Bank Account पर क्लिक करें.

डेबिट कार्ड की जानकारी दें

अब आपको अपने Debit Card (ATM कार्ड) के आखिरी 6 अंक और उसकी Expiry Date (समाप्ति तिथि) डालनी होगी. जानकारी डालने के बाद Next पर क्लिक करें. बस आपका काम हो गया!

सफलतापूर्वक बैंक अकाउंट लिंक होने का मैसेज आ जाएगा. अब आपका साइन-अप पूरा हो गया है और आप eRupee (डिजिटल रुपी ऐप) का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं.

RBI Digital Rupee Digital Payment Sbi