scorecardresearch

PPF, SSY, SCSS, NSC समेत छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें घोषित, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इतना मिलेगा इंटरेस्ट

Small Saving Scheme Latest Rate: सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के लिए ब्याज दरों का एलान कर दिया है. अब PPF, SCSS, SSY, NSC, POTD, MSSC, POMIS पर कितना रिटर्न मिलेगा यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

Small Saving Scheme Latest Rate: सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के लिए ब्याज दरों का एलान कर दिया है. अब PPF, SCSS, SSY, NSC, POTD, MSSC, POMIS पर कितना रिटर्न मिलेगा यहां डिटेल चेक कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Post Office Small Saving Scheme New Rule, post office time deposit, post office fd, potd, Post Office RD, Post Office SCSS, MIA, Post Office Monthly Income Account, National Saving Certificate, Post Office NSC, PPF, Post Office PPF, Kisan Vikas Patra, Post Office KVP, Post Office MSSC, Mahila Samman Savings Certificate, Sukanya Samriddhi Account Scheme, Post SSY

Post Office Scheme: सोमवार 30 सितंबर को जारी प्रेस रिलीज में सरकार ने कहा कि विभिन्न छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें 1 अक्टूबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक दूसरी तिमाही की दरों के समान रहेंगी. (Image: FE File)

Latest post office schemes interest rates for Oct-Dec 2024 Quarter: सरकार ने PPF, SCSS, SSY, NSC, POTD, MSSC, POMIS जैसी छोटी बचत योजनाओं पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2024 के लिए ब्याज दरों की घोषणा कर दी है. सोमवार 30 सितंबर को जारी प्रेस रिलीज में सरकार ने कहा कि विभिन्न छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें 1 अक्टूबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक दूसरी तिमाही की दरों के समान रहेंगी. यानी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में लगातार तीसरी तिमाही में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है.

सरकार के इस फैसले के बाद अब पोस्ट ऑफिस बचत योजनाओं में शामिल पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD), महिला सम्मान बचत सर्टिफिकेट और पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम (POMIS) पर पहली और दूसरी तिमाही की तरह ही अक्टूबर-दिसंबर 2024 के दौरान भी इंटरेस्ट मिलता रहेगा .

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इतना मिलेगा इंटरेस्ट

Advertisment

छोटी बचत योजनाओं पर तीसरी तिमाही के लिए ब्याज दर की घोषणा के बाद अब सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) और सुकन्या समृद्धि अकाउंट (SSA) में पैसा लगाने वाले निवेशकों को दूसरी तिमाही की तरह इस दौरान भी 8.2 फीसदी इंटरेस्ट मिलेगा. वहीं पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम पर 7.7%, 5 साल की टाइम डिपॉजिट, किसान विकास पत्र, महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट जैसी स्कीम पर 7.5 फीसदी और पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर इंटरेस्ट 7.1% मिलेगा. यहां स्कीम के हिसाब से रिटर्न का ब्योरा चेक कर सकते हैं.

पोस्ट ऑफिस स्कीम

ब्याज दर (अक्टूबर-दिसंबर 2024 के लिए)

कंपाउंडिंग फ्रीक्वेंसी

Post Office Savings Account​​

4.0

Annually

5 Year Recurring Deposit Scheme​​

6.7

Quarterly

1 Year Time Deposit

6.9 (Annual Interest ₹708 for ₹10,000/-)

Quarterly

2 Year Time Deposit​​

7.0 (Annual Interest ₹719 for ₹10,000/-)

Quarterly

3 Year Time Deposit​​

7.1 (Annual Interest ₹719 for ₹10,000/-)

Quarterly

5 Year Time Deposit

7.5 (Annual Interest ₹771 for ₹10,000/-)

Quarterly

Public Provident Fund Scheme​​

7.1

Annually

Monthly Income Account​​

7.4 (Monthly Interest ₹62 for ₹10,000/-)

Monthly and paid

Kisan Vikas Patra​​

7.5 (will mature in 115 months)

Annually

Mahila Samman Savings Certificate​​

7.5 (Maturity Value ₹11,602 for ₹10,000/-)

Quarterly

National Savings Certificate (VIII Issue)

7.7 (Maturity Value ₹14,490 for ₹10,000/-)

Annually

Senior Citizen Savings Scheme​​

8.2 (Quarterly Interest ₹205 for ₹10,000/-)

Quarterly and Paid

Sukanya Samriddhi Account Scheme​​

8.2​

Annually

Also read : Retire Rich: भारत में संभव है 1 करोड़ मंथली पेंशन! जानिए कैसे होगा ये कमाल

सरकार हर तीन महीने पर पोस्‍ट ऑफिस स्‍कीम्‍स पर मिल रहे ब्‍याज को रिवाइज करती है. इससे पहले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल-जून 2024 और दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर 2024 के लिए छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था. बता दें कि श्यामला गोपीनाथ समिति ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरें तय करने का फॉर्मूला दिया था. समिति ने सुझाव दिया था कि इन स्कीम की ब्याज दरें समान मैच्योरिटी वाले सरकारी बॉन्ड के यील्ड से 0.25-1.00% ज्यादा होनी चाहिए. भारत में ज्यादातर लोगों के सेविंग का जरिया छोटी बचत योजनाएं है. इनमें 10 से अधिक विकल्प मौजूद हैं. इन स्कीम्स में निवेशकों को उनके पैसे पर तय दर से ब्याज मिलता है.

Post Office Small Savings Small Savings Scheme Small Savings Schemes Small Savings Rates Small Savings