scorecardresearch

Retire Rich: भारत में संभव है 1 करोड़ मंथली पेंशन! जानिए कैसे होगा ये कमाल

Retirement Plan: भारत में ज्यादातर लोगों के लिए मंथली 1 करोड़ रुपये पेंशन पाना एक सपना भर है. फिर भी क्या इस दूर की कौड़ी जैसे लगने वाले इस लक्ष्य को पाना संभव है? पर्सनल फाइनेंस जगत में उतरकर आइए इसका पता लगाते हैं.

Retirement Plan: भारत में ज्यादातर लोगों के लिए मंथली 1 करोड़ रुपये पेंशन पाना एक सपना भर है. फिर भी क्या इस दूर की कौड़ी जैसे लगने वाले इस लक्ष्य को पाना संभव है? पर्सनल फाइनेंस जगत में उतरकर आइए इसका पता लगाते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Retire rich

Want to Retire Rich ? भारत में 1 करोड़ मंथली पेंशन कैसे होगा संभव, जानिए.(Image: FE File)

Is it possible to get a Rs 1 cr monthly pension in India? भारत में मंथली 1 करोड़ रुपये पेंशन हासिल करने का ख्याल एक दिन में सपने देखने जैसा लग सकता है. मगर क्या ये सचमुच नामुमकिन यानी अंसभव  या इम्पॉसिबल (impossible) है? पर्सनल फाइनेंस जगत में उतरकर आइए इस अंसभव से लगने वाले लक्ष्य के बारे में समझते हैं.

ज्यादातर लोगों के लिए मंथली 1 करोड़ रुपये पेंशन पाना महज एक सपना भर है. इसका मुख्य कारण यह है कि रिटायरमेंट फंड, पेंशन स्कीम और सरकारी पेंशन आमतौर पर इतनी बड़ी राशि नहीं देती हैं. सर्कल ऑफ काउंसिल्स में सीनियर पार्टनर व सुप्रीम कोर्ट के कई ऐतिहासिक फैसलों में वकालत कर चुकी जैस्मीन दमकेवाला का कहना है कि अगर आपके पास एक बड़ा रिटायरमेंट कॉर्पस है, तो भी उस पर मिलने वाला ब्याज या रिटर्न इतना नहीं हो सकता कि आप हर महीने इतनी बड़ी रकम पेंशन के तौर पर पा सकें. इसका एक कारण है देश की कठोर कर प्रणाली यानी टैक्स रिजीम. जैस्मीन दमकेवाला का मानना है कि पैसा बनाने के लिए आपको उतना निवेश करने की जरूरत पड़ेगी. देश की मौजूदा कर प्रणाली को देखते हुए, ऐसा लगता है कि देश अधिक समाजवादी और कम लोकतांत्रिक हो गया है.

Advertisment

Also read : mAadhaar ऐप से अपनों का आधार एक्सेस करना है आसान, ऐसे करें फैमिली मेंबर का प्रोफाइल लिंक

इन चुनौतियों के बावजूद, अपवाद में कुछ ऐसे लोग मिल सकते हैं जिन्हें हर महीने 1 करोड़ रुपये या उससे अधिक की पेंशन मिलती है. अधिक हैसियत वाले लोग, जिनके पास बेहतर इनवेंस्टमेंट प्लानिंग है या कारोबारी गतिविधियों में दिलचस्पी है, वे इतनी पेंशन पाने के लिए पर्याप्त इनकम जनरेट कर सकते हैं. जैस्मीन दमकेवाला कहती हैं कि टॉप कॉर्पोरेट ऑफिशियल, खेल जगत की मशहूर हस्तियां और सफल कारोबारी भी इतनी पेंशन या लाभ हासिल कर सकते हैं जो मंथली 1 करोड़ रुपये से अधिक होते हैं.

मंथली 1 करोड़ पेंशन के लिए ऐसे बनेगी बात 

हालांकि एक करोड़ रुपये मंथली पेंशन पाना चुनौतीभरा है, लेकिन यह असंभव नहीं है. इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए, लोग इन रणनीतियों पर विचार कर सकते हैं.

निवेश की शुरुआत जल्द करें और बड़ा रिटायरमेंट कॉर्पस बनाने के लिए पर्याप्त बचत करें.

बेहतर रिटर्न हासिल करने के लिए समझदारी से निवेश करें.

पेंशन स्कीम और पेंशन फंड में निवेश करें.

आमदनी के लिए एक अधिक विकल्प बनाने की प्लानिंग करें.

करियर में अनोखा ग्रोथ करें या ऑन्चप्रोन्योरशिप में सफल होने का प्रयास करें.

फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स का मानना है कि निवेशकों को अपने वित्तीय लक्ष्यों को ध्यान में रखकर बाजार में उपलब्ध निवेश विकल्पों में से उपयुक्त टेन्योर वाले स्कीम में और लॉन्ग टर्म स्कीम में पैसे लगाने चाहिए. बैंक बाजार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी कहते हैं कि बाजार की स्थितियों के आधार पर अपनी पूरी सेविंग को किसी एक स्कीम में लगाने की बजाय कई निवेश विकल्पों में लगाने चाहिए. वह निवेशकों को अपना इनवेस्टमेंट पोर्टफोलियों डायवर्सिफाई करने की सलाह देते हैं और कहते है कि निवेशक ऐसा करके बड़ा कॉर्पस बना सकते हैं. उदाहरण के लिए मान लीजिए एक शख्स अपने निवेश की शुरूआत 18 साल की उम्र से हर महीने 3.5 लाख रुपये से करता है. वह ऐसा अगले 60 साल की उम्र तक यानी 42 साल तक करता रहता है. निवेश रकम पर उसे औसतन 12% सालाना दर से रिटर्न मिलता हैं, तो ऐसा करके वह निवेशक बहुत बड़ा कॉर्पस बना सकता है. इस तरह की निवेश रणनीति अपनाकर आप या कोई भी निवेशक रिटायरमेंट पर मंथली 1 करोड़ रुपये पेंशन का इंतजाम कर सकता है. हालांकि, बाजार में रिटर्न की कोई गारंटी नहीं है. ऐसे में निवेशक को अपनी सेविंग लगाने से पहले वित्तीय हालातों का आकलन कर लेना जरूरी है.

Also read : NPS में सही एन्युइटी प्लान चुनना है जरूरी, तभी मिलेगा इस पेंशन स्कीम का पूरा फायदा

1 करोड़ मंथली पेंशन हासिल करने के लिए एक निवेशक लंबे तक उस पेंशन स्कीम या म्यूचुअल फंड में नियमित निवेश करना होगा जहां उसे रिटायरमेंट के बाद जमा पर सालाना 12 करोड़ रुपये का रिटर्न मिल सके. Invest Shoppe के सीईओ आशीष कपूर बताते हैं कि इसके लिए आप एफडी भी कर सकते हैं, जहां जमा पर मिले रिटर्न से टैक्स चुकाने के बाद सालाना 12 करोड़ रुपये आमदनी हो सकें. आप लंबे समय तक शेयर इकट्ठा कर सकते हैं और फिर उन्हें मैनेज और ट्रेडिंग कर टैक्स चुकाने के बाद 12 करोड़ रुपये का रिटर्न, कैपिटल गेन और डिविडेंड के रुप में कमाई कर सकते हैं. लोग 1 करोड़ रुपये मंथली पेंशन पाने के लिए इस तरीके की योजना बना सकते हैं.

दूर की कौड़ी जैसे लगने वाले 1 करोड़ रुपये मंथली पेंशन के लिए समान स्तर के निवेश की जरूरत पड़ती है. एक अच्छा रिटायरमेंट फंड इकट्ठा करने के लिए या तो एक बार में बड़ा निवेश करना पड़ता है या फिर जल्दी निवेश शुरू करके और आमदनी बढ़ने के साथ रिटायरमेंट तक टॉप-अप करके लक्ष्य तक पहुचा जा सकता है.

भारत में हर किसी के लिए 1 करोड़ रुपये मंथली पेंशन पाना बहुत मुश्किल है. हालांकि, कुछ खास लोग अपवादों को समझकर और सही रणनीति अपनाकर इस बड़े लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं. ऐसा करना सभी के लिए संभव नहीं हो सकता, लेकिन यह जरूरी है कि आप वास्तविक वित्तीय लक्ष्य निर्धारित करें और उन्हें हासिल करने के लिए काम करें, साथ ही सही पेंशन स्कीम और बेहतर रिटर्न दिलाने वाले दूसरे स्कीम में निवेश करें. सबसे जरूरी बात याद रखें - जल्दी शुरू करें और लगातार बने रहें.

(Article : Sanjeev Sinha)

Investment Investment Planning Pension Fund Retirement Planning Monthly Pension