scorecardresearch

PPF vs SSY: निवेश की अपर लिमिट है 22.50 लाख, लेकिन यह स्‍कीम देगी 23 लाख एक्‍स्‍ट्रा ब्‍याज

PPF में मिलने वाला इंटरेस्ट और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम दोनों टैक्स फ्री हैं. SSY टैक्स फ्री स्कीम है. इस पर EEE यानी 3 अलग-अलग लेवल पर टैक्स छूट मिलती है.

PPF में मिलने वाला इंटरेस्ट और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम दोनों टैक्स फ्री हैं. SSY टैक्स फ्री स्कीम है. इस पर EEE यानी 3 अलग-अलग लेवल पर टैक्स छूट मिलती है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
PPF vs SSY: निवेश की अपर लिमिट है 22.50 लाख, लेकिन यह स्‍कीम देगी 23 लाख एक्‍स्‍ट्रा ब्‍याज

Post Office Savings: स्‍माल सेविंग्‍स की बात करें तो PPF और SSY बेस्‍ट रिटर्न देने वाली स्‍कीम हैं.

Best Small Savings Scheme: अगर स्‍मॉल सेविंग्‍स की बात करें तो पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) और सुकन्‍या समृद्धि योजना (SSY) सबसे ज्‍यादा ब्‍याज देने वाली स्‍कीम में शामिल हैं. दोनों में निवेश का तरीका भी लगभग एक जैसा ही है. PPF की मैच्‍योरिटी 15 साल है तो SSY में 15 साल तक ही निवेश करना होता है. दोनों स्‍कीम में अधिकतम 1,50,000 रुपये एक साल में जमा कर सकते हैं और दोनों में ही आरडी (RD) की तरह अधिकतम लिमिट को मंथली बेसिस पर निवेश किया जा सकता है. ऐसे में आपके मन में सवाल जरूर आएगा कि कहां ब्‍याज का कितना ज्‍यादा फायदा होगा.

SSY कैलकुलेटर

मौजूदा ब्याज दर: 7.6 फीसदी सालाना
मंथली या सालाना निवेश: 10,000 रुपये या 150,000 रुपये
15 साल में निवेश: 22.50 लाख रुपये
मैच्योरिटी पर कुल अमाउंट: 63,65,155 रुपये
ब्‍याज का फायदा: 41,15,155 रुपये
रिटर्न: 185 फीसदी

15 साल करना है निवेश, लेकिन मैच्‍योरिटी 21 साल

Advertisment

SSY योजना की मैच्योरिटी 21 साल की है. यानी अगर आप 1 साल की बेटी के लिए अकाउंट खोलते हैं तो यह 22 साल में मैच्योर होगा. स्‍कीम की सबसे खास बात है कि इसमें आपको शुरुआती 15 साल निवेश करना होता है. बचे साल में आपकी जमा पर स्‍कीम के तहत तय ब्याज मिलता रहता है.

मिडकैप स्‍कीम: म्‍यूचुअल फंड्स की इन स्‍कीम ने किया कमाल, 1, 3, 5, 10 और 15 साल, लगातार दे रही हैं तगड़ा रिटर्न

PPF: रिटर्न कैलकुलेटर

अधिकतम मंथली जमा: 12,500 रुपये
अधिकतम सालाना जमा: 1,50,000 रुपये
ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग
15 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 40,68,209 रुपये
कुल निवेश: 22,50,000
ब्याज का फायदा: 18,18,209 रुपये

अगर PPF स्‍कीम को 5 साल बढ़ा दें

अधिकतम मंथली जमा: 12,500 रुपये
अधिकतम सालाना जमा: 1,50,000 रुपये
ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग
20 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 66.58 लाख रुपये
कुल निवेश: 30 लाख
ब्याज का फायदा: 36.58 लाख रुपये

Govt Alert! पीएम जनऔषधि केंद्र खोलने के चक्‍कर में हो सकते हैं ठगी के शिकार, सरकार ने जारी किया अलर्ट

कहां ज्‍यादा फायदा

साफ है कि सुकन्‍या समृद्धि योजना में पब्लिक प्रॉविडेंट फंड के बराबर ही अधिकतम 22.50 लाख निवेश करने पर 23 लाख ब्‍याज का अतिरिक्‍त फायदा हो रहा है. लेकिन पब्लिक प्रॉविडेंट फंड में जमा रकम 15 साल बाद मिल जाती है. जबकि सुकन्‍या समृद्धि योजना में 21 साल तक इंतजार करना है. हालांकि आपकी ओर से किया गया खर्च एक समान है.

अगर पब्लिक प्रॉविडेंट फंड को अगले 5 साल के लिए बढ़ा भी दें तो 7.50 लाख एक्‍स्‍ट्रा खर्च करने पर मैच्‍योरिटी रकम सुकन्‍या समृद्धि योजना के बराबर ही होगी.

टैक्‍स बेनिफिट

PPF अकाउंट में सेक्शन 80सी के तहत इनकम टैक्स का फायदा भी मिलता है. इसमें सालाना 1.5 लाख तक निवेश पर टैक्‍स छूट का लाभ ले सकते हैं. इस स्‍कीम में मिलने वाला इंटरेस्ट और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम टैक्स फ्री हैं.

सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स फ्री स्कीम है. इस पर EEE यानी तीन अलग-अलग स्तर पर टैक्स छूट मिलती है. सबसे पहले इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्शन 80 सी के तहत 1.50 लाख तक सालाना निवेश पर छूट. दूसरे, इससे मिलने वाले रिटर्न पर टैक्‍स नहीं लगता. और तीसरे, मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी टैक्‍स फ्री होती है.

Ssy Account Sukanya Samriddhi Yojana Ppf Public Provident Fund Post Office Savings Small Savings Scheme