/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/11/ssy-sukanya-samriddhi-yojana-ai-generated-image-2-2025-07-11-14-27-39.jpg)
जुलाई-सितंबर 2025 के लिए पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना में मिलने वाला सालाना ब्याज क्रमशः 7.1% और 8.2% है. (AI Image)
PPF vs SSY vs SIP: अपनी बच्ची को एक सुरक्षित और शानदार वित्तीय भविष्य देने की सोच रहे हैं? यह सवाल हर माता-पिता के मन में होता है. भारत में ज्यादातर लोग इसके लिए पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) या पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) को सबसे सुरक्षित मानते हैं. ये योजनाएं बेशक सरकार समर्थित हैं और गारंटीड रिटर्न देती हैं, लेकिन अगर आप थोड़ा जोखिम लेने का माद्दा रखते हैं, तो म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) कहीं ज्यादा बेहतर रिटर्न दे सकता है. आइए, समझते हैं कि अगर आप हर महीने 10,000 रुपये का निवेश 15 साल तक करते हैं, तो किस स्कीम से कितना फायदा मिलेगा.
निवेश का बुनियादी सिद्धांत: कम रिस्क, कम रिटर्न
निवेश का एक सीधा-सा सिद्धांत है: ज्यादा जोखिम, ज्यादा मुनाफा. और कम जोखिम, कम मुनाफा. यह सिद्धांत SSY, PPF और म्यूचुअल फंड SIP पर बिल्कुल सही बैठता है.
PPF और SSY: इन दोनों स्कीमों को सरकार का सपोर्ट हासिल है, इसलिए इसमें आपका पैसा लगभग पूरी तरह सुरक्षित रहता है. इनका रिटर्न पहले से तय होता है. फिलहाल PPF पर 7.1% और SSY पर 8.2% सालाना ब्याज मिल रहा है. सरकार आमतौर हर तीन महीने में PPF, SSY जैसे स्मॉल सेविंग स्कीम्स की समीक्षा कर ब्याज दरें रिवाइज कर रहती है. हालांकि पिछले कुछ तिमाहियों से इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
म्यूचुअल फंड SIP: इसमें आपका पैसा सीधे शेयर बाजार में लगता है, इसलिए इसमें जोखिम होता है. लेकिन, यह भी देखा गया है कि अगर आप लंबी अवधि जैसे 15 से 25 साल तक निवेश करते हैं, तो बाजार के उतार-चढ़ाव का असर कम हो जाता है और रिटर्न काफी अच्छा मिलता है.
मंथली 10,000 रुपये के निवेश पर 15 साल बाद क्या होगा?
अगर आप इन तीनों निवेश विकल्प में मंथली 10,000 रुपये का निवेश 15 साल तक करते हैं, तो आप इस अवधिक में कुल 18 लाख रुपये जमा करेंगे. इस पर आपको मिलने वाला कुल फंड इस तरह होगा:
PPF में: 7.1% सालाना रिटर्न के हिसाब से आपका कुल फंड यानी मैच्योरिटी अमाउंट 3155679 रुपये होगा. जिसमें 13,55,679 रुपये रिटर्न के रुप में शामिल होगा.
म्यूचुअल फंड SIP में: अनुमानित 12% सालाना रिटर्न के हिसाब से आपका कुल फंड 50,45,760 रुपये हो सकता है. जिसमें 32,45,760 कंपाउंडिंग इंटरेस्ट के रुप में प्रॉफिट शामिल भी है.
इसका मतलब है कि म्यूचुअल फंड SIP में आपको करीब 19 लाख रुपये का अतिरिक्त मुनाफा मिल सकता है.
वहीं अगर कोई सरकारी स्कीम सुकन्या समृद्दि योजना यानी SSY में अपनी बच्ची के नाम पर मंथली 10 हजार रुपये या सालाना 1.2 लाख रुपये उसके 21 साल की उम्र तक निवेश करता है तो
SSY में निवेश का मकसद अपनी बेटी के भविष्य को सुरक्षित करना है. यह खाता 10 साल से कम उम्र की बच्ची के नाम पर खोला जा सकता है. यह स्कीम खाते के 21 साल पूरे होने पर मैच्योर होती है.
मान लीजिए कि एक पेरेंट्स अपनी 6 साल की बच्ची के नाम आज की तारीख में SSY अकाउंट खोलता है और हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करता है, तो 15 साल बाद यानी 2046 में आपका कुल फंड 55,46,118 रुपये तक हो सकता है. जिसमें 37,46,118 रुपये ब्याज का भी जुड़ा होगा.
(नोट : हमने यह आर्टिकल जानकारी के लिए दी है. यह पूरी तरह से कैलकुलेशन पर आधारित है. कैलकुलेशन के लिए SBI बैंक और SBI सिक्योरिटीज के कैलकुलेटर का इस्तेमाल किया गया है. बता दें कि म्यूचुअल फंड SIP जैसे निवेश विकल्प में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)