scorecardresearch

NFO : म्‍यूचुअल फंड की 8 नई स्‍कीम में निवेश का मौका, 100 से 5,000 रुपये लगाकर कमा सकते हैं मुनाफा

New Fund Offer : अगर आप निवेश के लिए म्‍यूचुअल फंड की किसी इनोवेटिव और नई स्‍कीम की तलाश में हैं तो आपके पास अच्‍छा मौका है. आने वाले कुछ दिनों में अलग अलग थीम वाली कुछ नई म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम  (NFO) खुल रही हैं.

New Fund Offer : अगर आप निवेश के लिए म्‍यूचुअल फंड की किसी इनोवेटिव और नई स्‍कीम की तलाश में हैं तो आपके पास अच्‍छा मौका है. आने वाले कुछ दिनों में अलग अलग थीम वाली कुछ नई म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम  (NFO) खुल रही हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
NFO, New Fund Offer, Mutual Fund News Scheme, upcoming nfo, upcoming new fund offer

Mutual Funds : एनएफओ (NFO) के जरिए कोई म्यूचुअल फंड कंपनी यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी निवेशकों को किसी नई स्कीम में पहली बार यूनिट बेचती है. (Pixabay)

NFO, Mutual Funds New Fund Offer : अगर आप निवेश के लिए म्‍यूचुअल फंड की किसी इनोवेटिव और नई स्‍कीम की तलाश में हैं तो आपके पास अच्‍छा मौका है. आने वाले कुछ दिनों में अलग अलग थीम वाली कुछ नई म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम  (NFO) खुल रही हैं. वहीं कुछ एनएफओ पहले से खुले हुए हैं, जिनमें आप इस हफ्ते भी निवेश कर सकते हैं. बाजार में इन दिनों इनोवेटिव थीम पर आधारित कई म्यूचुअल फंड कंपनियां अपना न्यू फंड ऑफर लेकर आ रही हैं. इसके पीछे वजह है कि निवेशकों में नई थीम वाले NFO का क्रेज बढ़ रहा है. 

एनएफओ (NFO) के जरिए कोई म्यूचुअल फंड कंपनी यानी एसेट मैनेजमेंट कंपनी निवेशकों को किसी नई स्कीम में पहली बार यूनिट बेचती है. एनएफओ की अवधि के दौरान, निवेशक उस म्यूचुअल फंड स्कीम की यूनिट को फेस वैल्यू पर खरीद सकते हैं, जो आमतौर पर 10 रुपये प्रति यूनिट निर्धारित होती है. एनएफओ का उद्देश्य स्पेसिफिक एसेट क्लास या सेक्टर में निवेश करने के लिए निवेशकों से फंड जुटाना है. ये सभी न्‍यू फंड ऑफर अलग अलग कैटेगरी के हैं. ऐसे में आप भी म्‍यूचुअल फंड की कुछ मजबूत थीम में पैसे लगाकर आगे बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं. 

Advertisment

Return King : निप्‍पॉन इंडिया की हाई रेटेड स्‍कीम ने 12 साल में 17 गुना बढ़ाई दौलत, SIP हो या लम्‍प सम, 25% की दर से दिया रिटर्न

SBI Dynamic Asset Allocation Active FoF

फंड हाउस : एसबीआई म्‍यूचुअल फंड
इश्‍यू ओपेन डेट : 25 अगस्‍त, 2025
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 8 सितंबर, 2025
कैटेगरी : हाइब्रिड डायनमिक एसेट एलोकेशन 
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 5,000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 1 साल के पहले भुनाने पर 1%
रिस्‍कोमीटर : हाई 
बेंचमार्क : NIFTY 50 Hybrid Composite Debt 50:50 Index

Zerodha Nifty Smallcap 100 ETF

फंड हाउस : जिरोधा म्‍यूचुअल फंड
इश्‍यू ओपेन डेट : 25 अगस्‍त, 2025
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 5 सितंबर, 2025
कैटेगरी : इक्विटी स्‍मॉलकैप  
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 1 साल के पहले भुनाने पर 1%
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 
बेंचमार्क : NIFTY Smallcap 100 TRI

LIC की 588% एबसॉल्यूट रिटर्न वाली स्कीम, 4 स्टार रेटिंग वाले फंड ने हर फेज में बढ़ाई निवेशकों की दौलत

Baroda BNP Paribas Business Conglomerates - Direct Plan

फंड हाउस : बड़ौदा बीएनपी म्‍यूचुअल फंड
इश्‍यू ओपेन डेट : 2 सितंबर, 2025
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 15 सितंबर, 2025
कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक  
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 1 साल के पहले भुनाने पर 1%
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 
बेंचमार्क : BSE Select Business Groups TRI

Bandhan BSE India Sector Leaders Index Fund

फंड हाउस : बंधन म्‍यूचुअल फंड
इश्‍यू ओपेन डेट : 3 सितंबर, 2025
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 17 सितंबर, 2025
कैटेगरी : इक्विटी थीमैटिक  
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 15 दिन के पहले भुनाने पर 0.25%
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 
बेंचमार्क : BSE India Sector Leaders TRI

Cheaper Stocks : 100 रुपये से सस्‍ते 3 स्‍टॉक दे सकते हैं 70% तक रिटर्न, कीमत पर नहीं वैल्‍यू पर करें फोकस

Union Diversified Equity All Cap Active FoF

फंड हाउस : यूनियन म्‍यूचुअल फंड
इश्‍यू ओपेन डेट : 1 सितंबर, 2025
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 15 सितंबर, 2025
कैटेगरी : इक्विटी फ्लेक्‍सीकैप  
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,000 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 1 साल के पहले भुनाने पर 1%
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 
बेंचमार्क : BSE 500 TRI

Axis Nifty500 Quality 50 Index Fund

फंड हाउस : एक्सिस म्‍यूचुअल फंड
इश्‍यू ओपेन डेट : 21 अगस्‍त, 2025
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 4 सितंबर, 2025
कैटेगरी : इक्विटी फ्लेक्‍सी कैप 
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 100 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 15 दिन के पहले भुनाने पर 0.25%
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 
बेंचमार्क : Nifty500 Quality 50 TRI

PPF में 10,000 रुपये मंथली डिपॉजिट से हर महीने कमाएं 31,500 रुपये, आप भी कर सकते हैं प्‍लानिंग

Edelweiss Multi Asset Omni FoF

फंड हाउस : एडेलावाइस म्‍यूचुअल फंड
इश्‍यू ओपेन डेट : 12 अगस्‍त, 2025
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 26 अगस्‍त, 2025
कैटेगरी : हाइब्रिड मल्‍टी एसेट एलोकेशन  
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 100 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 90 दिन के पहले भुनाने पर 1%
रिस्‍कोमीटर : वेरी हाई 
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI (65), CRISIL Composite Bond Index (15), Domestic Prices of Gold (10), Domestic Prices of Silver (10)

Angel One Gold ETF FoF

फंड हाउस : एंजेल वन म्‍यूचुअल फंड
इश्‍यू ओपेन डेट : 20 अगस्‍त, 2025
इश्‍यू क्‍लोजिंग डेट : 3 सितंबर, 2025
कैटेगरी : कमोडिटी गोल्‍ड  
मिनिमम इन्‍वेस्‍टमेंट : 500 रुपये 
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : 90 दिन के पहले भुनाने पर 1%
रिस्‍कोमीटर : हाई 
बेंचमार्क : डोमेस्टिक गोल्‍ड प्राइस 

(नोट : इस आर्टिकल का उद्देश्य जानकारी देना है, ना कि यह निवेश की सलाह है. किसी भी इंडेक्स में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Mutual Fund New Fund Offer Nfo