/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/PhlZ5FHfSOBYFKJrnWIi.jpg)
PPF Account : एक एडल्ट इंडिविजुअल एक ही अकाउंट खोल सकता है. वहीं गार्जियन माइनर बच्चे के नाम पर अकाउंट खोल सकता है. (Pixabay)
Public Provident Fund : पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Schemes) पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) निवेशकों के बीच लोकप्रिय विकल्प है. खासतौर से जिन निवेशकों का लक्ष्य लंबी अवधि का है और वे अपने पैसे पर सुरक्षा चाहते हैं, उनके लिए यह बेहतर विकल्प माना जाता है. पब्लिक प्रोविडेंट फंड के लिए मैच्योरिटी पीरियड 15 साल है, वहीं इसमें एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.50 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है. यह 1.50 रुपये एक बार में या मंथली इंस्टालमेंट में जमा करने की सुविधा है. लेकिन क्या कभी आपने इस बात का कैलकुलेशन किया है कि मैच्योरिटी पर आपको अपने निवेश की तुलना में कितना फीसदी रिटर्न (PPF Calculator) मिलता है. क्या आपको मिलने वाला ब्याज, आपके द्वारा जमा रकम से ज्यादा है या कम है.
Voter Id Card Download: ऑनलाइन बनवा या डाउनलोड सकते हैं वोटर आईडी कार्ड, तरीका बेहद आसान
लंबे समय से नहीं बढ़ा है ब्याज का फायदा
इंडिया पोस्ट की वेबसाइट (post office savings) के अनुसार पब्लिक प्रोविडेंट फंड में अभी 7.1 फीसदी सालाना ब्याज (PPF Interest Rate) मिल रहा है. कई महीनों में देखें तो इस सरकारी स्कीम पर ब्याज दरों में इजाफा नहीं हुआ है. जबकि बीते कुछ साल में इस पर मिलने वाला ब्याज कम हुआ है. 1 जनवरी 2000 में पीपीएफ पर 12 फीसदी सालाना ब्याज था, जो अब घटकर 7.1 फीसदी रह गया है.
कितने अकाउंट खुल सकते हैं
एक एडल्ट इंडिविजुअल सिर्फ एक ही PPF अकाउंट खोल सकता है. वहीं एक गार्जियन अपने माइनर बच्चे के नाम पर भी अकाउंट खोल सकता है. यह अकाउंट पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक में खोला जा सकता है. स्कीम में एक वित्त वर्ष में कम से कम 500 रुपये जमा करना जरूरी है. अगर किसी वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये जमा नहीं किया जाता है, तो PPF खाता बंद कर दिया जाता है. बंद खाते को डिपॉजिटर द्वारा मैच्योरिटी से पहले न्यूनतम सब्सक्रिप्शन यानी 500 रुपये और हर डिफाल्ट ईयर के लिए 50 रुपये फी जमा करके फिर शुरू किया जा सकता है.
PPF में मैक्सिमम जमा कर सकते हैं 22.50 लाख, 15 साल बाद ये सरकारी स्कीम आपको कितना देगी फायदा
मैच्योरिटी पर कितने फीसदी रिटर्न
मान लिया आप हर महीने 10 हजार रुपये के हिसाब से एक फाइनेंशियल ईयर में 120000 रुपये जमा करते हैं.
एक फाइनेंशियल में जमा: 1,20,000 रुपये (मंथली 10 हजार)
ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग
15 साल में कुल निवेश: 18,00,000 रुपये
15 साल बाद मैच्योरिटी पर रकम: 32,54,567 रुपये
ब्याज का फायदा: 14,54,567 रुपये
कुल निवेश का कितना फीसदी मैच्योरिटी पर: 81 फीसदी
अधिकतम कितना जुटा सकते हैं फंड
अधिकतम मंथली जमा: 12,500 रुपये (सालाना 1.50 लाख)
ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग
15 साल में कुल निवेश: 22,50,000
15 साल बाद मैच्योरिटी पर रकम: 40,68,209 रुपये
ब्याज का फायदा: 18,18,209 रुपये
(Source: India Post, PPF Calculator)