scorecardresearch

स्मार्ट इन्वेस्टर राहुल गांधी, पोर्टफोलियो में ये 24 स्टॉक और 7 म्यूचुअल फंड स्कीम शामिल, 8 करोड़ से ज्यादा है वैल्यू

Rahul Gandhi Portfolio : राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में अलग अलग कंपनियों के स्टॉक्स के अलावा म्यूचुअल फंड भी शामिल हैं. उनके म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो की लेटेस्ट वैल्यू 3.82 करोड़ रुपये है. जबकि स्टॉक पोर्टफोलियो की वैल्यू 4.34 करोड़ रुपये है.

Rahul Gandhi Portfolio : राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में अलग अलग कंपनियों के स्टॉक्स के अलावा म्यूचुअल फंड भी शामिल हैं. उनके म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो की लेटेस्ट वैल्यू 3.82 करोड़ रुपये है. जबकि स्टॉक पोर्टफोलियो की वैल्यू 4.34 करोड़ रुपये है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Rahul Gandhi Investment Portfolio

Rahul Gandhi Investment Strategy : राहुल गांधी ने 2019 से तुलना करें तो म्यूचुअल फंड की बजाए स्टॉक मार्केट में अपना निवेश ज्यादा किया है. (PTI)

Rahul Gandhi Portfolio Value : कांग्रेस लीडर राहुल गांधी एक बार फिर केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव में ताल ठोंकने को तैयार हैं. उन्होंने 3 अप्रैल 2024 को अपना नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान उन्होंने अपना इलेक्शन एफिडेविट भी इलेक्शन कमिशन को सौंपा है. नए एफिडेविट से पता चलता है कि राहुल गांधी राजनेता ही नहीं, बल्कि एक स्मार्ट इन्वेस्टर्स (Rahul Gandhi Investment Strategy) भी हैं. अगर 2019 और 2024 के एफिडेविट से तुलना करें तो ये बात और स्पष्ट होती है. 2019 की तुलना में 2024 में उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू बढ़ी है. उन्होंने म्यूचुअल फंड की बजाए स्टॉक मार्केट में अपना निवेश ज्यादा किया है. 

Strong Portfolio: पोर्टफोलियो के लिए चुनें 20 बेस्ट लार्जकैप और मिडकैप, FY25 में दिला सकते हैं हाई रिटर्न

कितनी है पोर्टफोलियो की वैल्यू

Advertisment

राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में अलग अलग कंपनियों के स्टॉक्स के अलावा इक्विटी और हाइब्रिड म्यूचुअल फंड भी शामिल हैं. उनके म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो (Rahul Gandhi Mutual Funds Portfolio) की लेटेस्ट वैल्यू करीब 3.82 करोड़ रुपये है. जबकि स्टॉक पोर्टफोलियो (Rahul Gandhi Equity Portfolio) की वैल्यू करीब 4.34 करोड़ रुपये है. वहीं सॉवरेन बॉन्ड में 15 लाख रुपये से ज्यादा निवेश किया है. यानी उनके इक्विटी पोर्टफोलियो की वैल्यू करीब 8 करोड़ रुपये है.

Bharti Hexacom IPO: नए साल का पहला आईपीओ, क्या निवेशकों के लिए बनेगा मुनाफे का सौदा

पोर्टफोलियो में किन कंपनियों के स्टॉक

(स्टॉक, संख्या, रुपये में वैल्यू)

अल्काइन एमीन केमिकल्स:   373 स्टॉक, 7.39 लाख 
पिडीलाइट इंडस्ट्रीज लिमिटेड: 1474 स्टॉक, 42.27 लाख
एशियन पेंट्स: 1231 स्टॉक, 35.29 लाख
बजाज फाइनेंस: 551 स्टॉक, 35.89 लाख
दीपक नाइट्राइट: 568 स्टॉक, 11.92 लाख
नेस्ले इंडिया: 1370 स्टॉक, 35.67 लाख
डॉ लाल पैथ लैब: 516 स्टॉक, 10.44 लाख
टाइटन कंपनी: 897 स्टॉक, 32.59 लाख
फाइन आर्गेनिक्स: 508 स्टॉक, 16.43 लाख
हिंदुस्तान यू​नीलिवर: 1161 स्टॉक, 27.02 लाख
ICICI बैंक: 2299 स्टॉक, 24.83 लाख
डिवाइस लैब: 567 स्टॉक, 19.7 लाख
सुप्राजीत इंजीनियरिंग: 4068 स्टॉक, 16.65 लाख
गरवारे टेक्निकल फाइबर्स: 508 स्टॉक, 16.43 लाख
GMM Pfaudler: 1121 स्टॉक, 14 लाख
इंफो एज इंडिया: 85 स्टॉक, 4.45 लाख
इंफोसिस: 870 स्टॉक, 14.22 लाख
आईटीसी: 3093 स्टॉक, 12.96 लाख 
LTIMindtree: 407 स्टॉक, 21.14 लाख
टाटा कंज्यूमर सर्विसेज: 897 स्टॉक, 32.59 लाख
ट्यूब इन्वेस्टमेंट: 340 स्टॉक, 12 लाख

म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो

(स्कीम, रुपये में वैल्यू)

HDFC स्मॉलकैप Reg-G: 1.23 करोड़
ICICI प्रू रेगुलर सेविंग्स-जी: 1.02 करोड़
PPFAS FCF डी ग्रोथ: 19.76 लाख
HDFC MCOP DP GR: 19.58 लाख
ICICI EQ&DF F ग्रोथ: 19.03 लाख
HDFC स्मॉलकैप डीपी जीआर: 17.89 लाख
HDFC हाइब्रिड डेट फंड जी: 79 लाख

इसके अलावा राहुल गांधी ने इंश्योरेंस पॉलिसी, नेशनल सेविंग्स स्कीम, पोस्टल सेविंग्स और ऐसे अन्य विकल्पों में निवेश किया है और इनकी करंट वैल्यू 61.52 लाख रुपये है. वहीं उनके पास 55000 रुपये कैश है, जबकि 26.25 लाख रुपये बैंक डिपॉजिट है.

Rahul Gandhi Investment Strategy Rahul Gandhi Mutual Funds Portfolio Rahul Gandhi Equity Portfolio