/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/dTkVr3aYthDnoz73tx5D.jpg)
Strong Portfolio: नए फाइनेंशियल की शुरूआत में ही आपको एक मजबूत पोर्टफोलियो तैयार करना चाहिए. (Pixabay)
Best Stocks for FY25 : फाइनेंशियल ईयर 2025 के शुरू में शेयर बाजार (Stock Market in FY25) में तेज उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हालांकि फाइनेंशियल ईयर 2024 का अंत बाजार के लिए बेहतर रहा और इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. बाजार में टॉप लेवल से कुछ वोलेटिलिटी की आशंका बनी हुई है, लेकिन बाजार के लिए मैक्रो इकोनॉमिक इंडीकेटर्स बेहतर हैं. एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस नए साल में भी बाजार से मजबूत प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे हैं. ऐसे में नए फाइनेंशियल की शुरूआत में ही आपको एक मजबूत पोर्टफोलियो (Strong Portfolio) तैयार करना चाहिए. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने यहां लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप कैटेगरी से 20 मजबूत स्टॉक्स (Best Stocks to Invest) की लिस्ट दी है.
Bharti Hexacom IPO: नए साल का पहला आईपीओ, क्या निवेशकों के लिए बनेगा मुनाफे का सौदा
बाजार के लिए क्या हैं इंडीकेटर्स
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि भारत की बात करें तो वर्तमान में बेस्ट मैक्रो और माइक्रो टेलविंड दिख रहा है. मसलन महंगाई में कमी, रेंजबाउंड क्रूड प्राइस, 10-ईयर जी-सेक यील्ड में कमी, स्टेबल करंसी और फ्लेक्सिबल कॉर्पोरेट अर्निंग. निकट अवधि में बाजार के लिए प्रमुख इंडीकेटर्स ये हैं. 1) अप्रैल/मई 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के नतीजे, और 2) ग्लोबली और डोमेस्टिक लेवल पर इंटरेस्ट रेट साइकिल में नरमी का समय.
किन सेक्टर पर बुलिश, किनमें अंडरवेट
अभी निफ्टी 12 महीने के फॉरवर्ड पी/ई रेश्यो 19.4x पर कारोबार कर रहा है, जो काफी हद तक इसके 20.3x के लंबी अवधि के औसत (एलपीए) के अनुरूप है. जबकि ब्रॉडर मार्केट महंगे वैल्युएशन (एनएसई मिडकैप 100 इंडेक्स निफ्टी से 46% प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है) पर कारोबार कर रहे हैं. ब्रोकरेज का कहना है कि हम पीएसयू बैंकों, इंडस्ट्रियल्स (कैपिटल गुड्स और सीमेंट), रियल एस्टेट, कंज्यूमर और एनबीएफसी को प्राथमिकता देते हैं, जबकि आईटी और मेटल पर अंडरवेट हैं. ब्रोकरेज ने अपने मॉडल पोर्टफोलियो में एनर्जी को अपग्रेड करके न्यूट्रल और ऑटो और फार्मा को डाउनग्रेड करके न्यूट्रल कर दिया है.
टॉप लार्जकैप स्टॉक
L&T, SBI, आईसीआईसीआई बैंक, कोल इंडिया, Titan, M&M, GAIL, ITC, HCL Tech, Cipla, Zomato.
टॉप मिडकैप और स्मॉलकैप
इंडियन होटल्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, सोभा डेवलपर्स, डालमिया भारत, IIFL फाइनेंस, सेलो वर्ल्ड, PNB हाउसिंग, लेमन ट्री, ग्लोबल हेल्थ.
फाइनेंशियल ईयर 2024 का मजबूत अंत
मार्च मार्च में निफ्टी ने कमबैक किया और 22000 के ऊपर बंद हुआ. निफ्टी ने मार्च'24 में 22,527 की नई ऊंचाई को छुआ और मंथली बेसिस पर 1.6 फीसदी बढ़कर बंद हुआ. इंडेक्स लगातार दूसरे महीने बढ़त के साथ बंद हुआ है. CY24YTD में निफ्टी में 2.7 फीसदी तेजी आई है. पिछले 12 महीनों के दौरान, मिडकैप और स्मॉलकैप में 60 फीसदी और 70 फीसदी की मजबूती आई है. जबकि लार्जकैप में केवल 29 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. पिछले 5 साल के दौरान, मिडकैप ने लार्जकैप और स्मॉलकैप से बेहतर प्रदर्शन करते हुए औसतन 71 फीसदी रिटर्न दिया है.
अप्रैल 2020 के बाद हाइएस्ट DII इनफ्लो
मार्च 2024 में DII इनफ्लो अप्रैल 2020 के बाद सबसे ज्यादा 680 करोड़ डॉलर रहा. लगातार 8वें महीने इनफ्लो देखने को मिला है. जबकि FIIs इनफ्लो 400 करोड़ डॉलर रहा है. साल 2024 में अबतक FII इनफ्लो 140 करोड़ डॉलर रहा है. जबकि DII इनफ्लो इस दौरान 1310 करोड़ डॉलर रहा है.
(Disclaimer: स्टॉक पर विचार ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)