/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/19/ration-card-ekyc-gemini-generated-image-2025-07-19-17-29-50.jpg)
PMGKAY के तहत मुफ्त राशन पाने के लिए राशन कार्ड के हर सदस्य की eKYC जरूरी है. समय पर eKYC न कराने पर राशन मिलने में दिक्कत हो सकती है. (AI Image)
Ration Card Holders Alert: राशनकार्ड होल्डर्स के लिए अलर्ट है. अब कार्ड में शामिल सभी सदस्यों की ई-केवाईसी (e-KYC) अनिवार्य कर दी गई है. जो लोग इसे समय पर पूरा नहीं करेंगे, उन्हें हर महीने मिलने वाले सब्सिडाइज्ड अनाज जैसे गेहूं और चावल से अगले तीन महीनों तक वंचित रहना पड़ सकता है.
देश में कुछ राज्य सरकारों के खाद्य एवं रसद विभाग ने राशनकार्ड डेटाबेस में दर्ज लाभार्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर हाल ही में मैसेज भेजना शुरू कर दिया है. मैसेज में राशनकार्ड संख्या के साथ स्पष्ट किया गया है कि जिन सदस्यों की ई-केवाईसी पूरी नहीं हुई है, उनका राशन अगले तीन महीनों के लिए निलंबित कर दिया जाएगा. यहां उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से भेजी गई मैसेज की स्क्रीनशॉट साझा की गई है.
विभाग ने लाभार्थियों से अपील की है कि वे सभी सदस्यों की ई-केवाईसी जल्द से जल्द पूरी कराएं. ऐसा न करने पर कार्ड होल्डर को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. मैसेज में ई-केवाईसी पूरी नहीं होने पर यूनिट रद्द और कुछ मामलों में पूरी राशनकार्ड ही निरस्त करने की बात कही गई है.
बिना eKYC हट सकता है नाम, राशन कार्ड भी हो जाएगी कैंसिल
वहीं इस तरह का अलर्ट भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन की ओर से लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही है. देशभर में करोड़ों लाभार्थियों को मुफ्त राशन देने वाली पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को लेकर एक्स पर किए पोस्ट में विभाग का कहना है कि योजना का लाभ भविष्य में भी बिना किसी रुकावट के मिलता रहे, इसके लिए राशन कार्ड पर दर्ज हर सदस्य की eKYC जरूरी है. यानी सिर्फ परिवार के मुखिया की नहीं, बल्कि राशन कार्ड के सभी सदस्यों की आधार बेस्ड वेरीफिकेशन जरूरी है.
#PMGKAY के तहत मुफ़्त राशन आपका अधिकार है और #eKYC आपके अधिकार को सुरक्षित रखने का माध्यम है। इसलिए राशन कार्ड में दर्ज़ सभी सदस्यों की eKYC ज़रूर कराएं और भविष्य में होने वाली असुविधा से बचें। pic.twitter.com/5GZhuv1sAb
— Department of Food & Public Distribution (@fooddeptgoi) July 19, 2025
सरकार की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, अगर राशन कार्ड से जुड़े सदस्यों की eKYC नहीं करवाई गई, तो ऐसे में उनका नाम राशन कार्ड से हटाया जा सकता है, जिससे राशन मिलने में परेशानी हो सकती है. इतना ही नहीं, पूरा राशन कार्ड भी कैंसिल किया जा सकता है. इसलिए सरकार की तरफ से सभी लाभार्थियों को अलर्ट किया गया है कि वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी राशन डीलर या जन सुविधा केंद्र (CSC) पर जाकर eKYC प्रक्रिया पूरी कराएं, जिससे भविष्य में किसी भी असुविधा से बचा जा सके.
पोस्ट में बताया गया है कि मुफ्त राशन आपका अधिकार है और eKYC आपके अधिकार की सुरक्षा का माध्यम है. यानी अगर आपने समय रहते eKYC नहीं करवाई, तो आने वाले समय में इस योजना का लाभ मिलना मुश्किल हो सकता है.
क्या है पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना?
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) की शुरुआत मार्च 2020 में कोविड-19 संकट के दौरान हुई थी, ताकि गरीबों और जरूरतमंदों को हर महीने मुफ्त अनाज दिया जा सके. यह योजना अब तक कई चरणों में विस्तार पा चुकी है और वर्तमान में देशभर के लगभग 80.67 करोड़ पात्र लाभार्थियों को मुफ्त राशन (गेहूं, चावल आदि) मिल रहा है. यह योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत 'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड' (ONORC) प्रणाली के ज़रिए पूरे देश में लागू है, जिससे लाभार्थी कहीं भी राशन ले सकते हैं. सरकार ने इस योजना को 1 जनवरी 2024 से अगले 5 वर्षों के लिए बढ़ा दिया है, यानी अब यह दिसंबर 2028 तक चलने वाली है.
अगर आप पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थी हैं और चाहते हैं कि दिसंबर 2028 तक कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों को लाभ मिलता रहे, तो जल्द ही सभी सदस्यों की e-KYC पूरी करवा लें. नहीं तो आप कभी भी सब्सिडाइज्ड गेहूं और चावल से वंचित हो सकते हैं.