scorecardresearch

Sahara Refund Portal: सहारा में आपके भी फंसे हैं पैसे, 45 दिनों के अंदर होंगे वापस, इस पोर्टल पर करें आवेदन

जिन लोगों के पैसे सहारा ग्रुप की सहकारी समितियों में फंसे हैं वे रिफंड के लिए कॉमन सर्विस सेंटर यानी CSC की मदद लेकर CRCS-Sahara Refund Portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

जिन लोगों के पैसे सहारा ग्रुप की सहकारी समितियों में फंसे हैं वे रिफंड के लिए कॉमन सर्विस सेंटर यानी CSC की मदद लेकर CRCS-Sahara Refund Portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Sahara Refund Website

सहारा ग्रुप में फंसे करोड़ों लोगों के पैसे 45 दिनों के भीतर वापस मिलेंगे.शुरूआत में 10 करोड़ जमाकर्ताओं के पैसे लौटाए जाएंगे.

CRCS-Sahara Refund Porta: सहारा में आपके भी पैसे फंसे है तो अब राहत की सांस ले लीजिए क्योंकि जमाकर्ताओं को पैसे रिफंड किए जाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री ने इसके लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है. जिन जमाकर्ताओं के पैसे फंसे हैं वे अब Sahara Refund Portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार को 'सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल' (CRCS-Sahara Refund Portal) की शुरुआत की. इस पोर्टल का मकसद सहारा ग्रुप (Sahara Group) की 4 सहकारी समितियों में जमा करोड़ों लोगों की मेहतन की कमाई को लगभग 45 दिनों में वापस करना है. उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताते हुए उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब जमाकर्ताओं को ऐसे मामले में उनका पैसा वापस मिल रहा है, जहां कई सरकारी एजेंसियां शामिल हैं और प्रत्येक ने संपत्ति जब्त की है.

शुरूआत में कितना मिलेगा पैसा

Advertisment

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जमाकर्ताओं को भरोसा दिया कि अब उनका धन कोई नहीं रोक सकता है और पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के 45 दिनों में उन्हें रिफंड मिल जाएगा. सरकार ने 29 मार्च को कहा था कि चारों सहकारी समितियों के 10 करोड़ निवेशकों को 9 महीने के भीतर धन लौटा दिया जाएगा. यह घोषणा सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद हुई, जिसमें सहारा-सेबी रिफंड खाते (Sahara SEBI Refund Account) से 5,000 करोड़ रुपये सहकारी समितियों के केंद्रीय पंजीयक (सीआरसीएस) को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया था. उन्होंने कहा कि शुरुआत में जमाकर्ताओं को 10,000 रुपये तक का रिफंड मिलेगा और बाद में उन लोगों के लिए राशि बढ़ाई जाएगी जिन्होंने अधिक निवेश किया है.

Also Read: Stock Tips: 1 महीने में 1 लाख लगाकर पा सकते हैं 18000 रु का मुनाफा, इन 4 शेयरों में मिलेगा इतना शानदार रिटर्न

आधार से लिंक बैंक एकाउंट में रिफंड होंगे पैसे

उन्होंने कहा कि 5,000 करोड़ रुपये जमाकर्ताओं को दिए जाने के बाद हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और उनसे अधिक धनराशि जारी करने का अनुरोध करेंगे, ताकि बड़ी राशि वाले अन्य जमाकर्ताओं का पूरा धन वापस किया जा सके. इन सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं के वैध दावे प्रस्तुत करने के लिए आईएफसीआई की एक सहायक कंपनी ने पोर्टल विकसित किया है. शाह ने कहा कि इसके लिए दो बातें जरूरी हैं - मोबाइल के साथ आधार पंजीकरण और उस बैंक खाते से आधार को जोड़ना, जिसमें रिफंड जमा करना है.

Sahara Refund Portal पर रजिस्ट्रेशन में CSC करेंगे लोगों की मदद: शाह

अमित शाह ने कहा कि CRCS-Sahara Refund Portal पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कॉमन सर्विस सेंटर यानी CSC जमाकर्ताओं की मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि 5,000 करोड़ रुपये का कोष पहले चरण में 1.7 करोड़ जमाकर्ताओं को राहत देने में सक्षम होगा. 4 सहकारी समितियों- सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में लगभग 2.5 करोड़ लोगों के 30,000 रुपये तक जमा हैं.

Sahara Sahara Group