scorecardresearch

SBI Alert: एसबीआई की UPI समेत ये सेवाएं आज रात 1 घंटे के लिए रहेंगी बंद, कौन से विकल्प होंगे मौजूद?

SBI ग्राहकों के लिए काम की खबर है. आज देर रात बैंक की UPI, इंटरनेट बैंकिंग समेत कई प्रमुख सेवाएं 1 घंटे के लिए बंद रहेंगी. ऐसे में किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए यहां डिटेल देखें.

SBI ग्राहकों के लिए काम की खबर है. आज देर रात बैंक की UPI, इंटरनेट बैंकिंग समेत कई प्रमुख सेवाएं 1 घंटे के लिए बंद रहेंगी. ऐसे में किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए यहां डिटेल देखें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
SBI Scheduled Downtime, SBI Alert

Photograph: (AI Image: Gemini)

SBI UPI Internet Bank and more major services Temporarily unavailable: एसबीआई ग्राहकों के लिए काम की खबर है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की UPI, इंटरनेट बैंकिंग, IMPS, YONO समेत कई सेवाएं आज देर रात 1 घंटे के लिए बंद रहेंगी. यह बंदी अस्थायी रूप से होगी. एसबीआई ने यह जानकारी अपने एक्स पोस्ट के जरिए शुक्रवार की दी.

आज देर रात कब से कब तक, कौन-कौन की सेवाएं बंद रहेंगी. इस दौरान पेमेंट के लिए कौन-कौन सी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, नीचे पूरी डिटेल देखें.

Advertisment

शुक्रवार को एक्स पर किए पोस्ट में बैंक ने बताया है कि आज देर रात यानी 11 अक्टूबर 2025 को रात 1 बजकर 10 मिनट से लेकर 2 बजकर 10 मिनट के बीच एक 1 घंटे के लिए बैंक की कई प्रमुख डिजिटल सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी. इसमें UPI, IMPS, YONO, इंटरनेट बैंकिंग, NEFT और RTGS शामिल हैं. अपने इसी पोस्ट के आखिर में एसबीआई ने बताया है कि ये सेवाएं 2 बजकर 10 मिनट पर फिर से चालू हो जाएंगी.

इस महीने यह दूसरे मौका है जब एसबीआई की कई प्रमुख सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी. इससे पहले 4 अक्टूबर को 1 बजे से 1 बजकर 20 मिनट के बीच यानी 20 मिनट के लिए ( 3 अक्टूबर की देर रात) बैंक की कई प्रमुख सेवाएं बाधित थी.

Also read : AMFI Data : इक्विटी फंड्स में नेट इनफ्लो 9% घटा, डेट फंड्स में भारी निकासी से निगेटिव हुआ म्यूचुअल फंड्स का टोटल फ्लो

ग्राहकों के पास क्या होंगे विकल्प

हालांकि एसबीआई की कुछ सेवाएं चालू भी रहने वाली. बैंक ने अपने ग्राहकों को नसीहत दी है कि वे इस दौरान ATM और UPI Lite सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. SBI ने असुविधा के लिए खेद जताया और ग्राहकों के धैर्य के लिए धन्यवाद भी किया.

State Bank Of India Sbi