scorecardresearch

SBI Amrit Vrishti FD: एसबीआई का स्पेशल एफडी स्कीम पर इंटरेस्ट रेट घटाने का ऐलान, रविवार से नई ब्याज दर लागू

SBI Amrit Vrishti FD Scheme: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 444 दिन की एफडी स्कीम अमृत वृष्टि की ब्याज दरों में बदलाव किया है. डिपॉजिट स्कीम पर नई दरें कल यानी 15 जून 2025 से लागू हो रही है.

SBI Amrit Vrishti FD Scheme: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 444 दिन की एफडी स्कीम अमृत वृष्टि की ब्याज दरों में बदलाव किया है. डिपॉजिट स्कीम पर नई दरें कल यानी 15 जून 2025 से लागू हो रही है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
SBI

444 दिनों की SBI अमृत वृष्टि डिपॉजिट स्कीम पर नई दरें 15 जून 2025 से लागू हो रही हैं.

SBI Amrit Vrishti FD Interest Rate: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने अपनी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम अमृत वृष्टि (SBI Amrit Vrishti FD Scheme) की ब्याज दरों में कटौती का ऐलान किया है. 444 दिनों की इस डिपॉजिट स्कीम पर नई दरें (SBI FD Rates) कल यानी रविवार 15 जून 2025 से लागू हो रही हैं. बाकी सामान्य एफडी की ब्याज दरें पहले जैसी ही बनी रहने वाली है.

SBI Amrit Vrishti FD पर कल से नई ब्याज दर लागू

अब इस स्कीम के तहत 444 दिन की एफडी पर सामान्य ग्राहकों को 6.60% सालाना ब्याज मिलेगा, जो पहले 6.85% था. यानी एसबीआई ने अपनी अमृत वृष्टि डिपॉजिट स्कीम पर 25 बेसिस प्वाइंट (0.25%) ब्याज दर कम करने फैसला लिया है. एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक 444 दिन की अमृत वृष्टि एफडी की ब्याज दर को 15 जून 2025 से 6.85% से घटाकर 6.60% कर दिया गया है. सीनियर सिटिजन (60 साल से ऊपर के निवेशक) और सुपर सीनियर सिटिजन (80 साल से ऊपर के निवेशक) को एक्स्ट्रा ब्याज का लाभ मिलेगा.

Advertisment

Also Read : RBI के रेपो रेट कट के बाद SBI ने भी घटाई लोन दरें, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट, चार्ज समेत हर जरूरी डिटेल

सीनियर सिटिजन को स्पेशल एफडी स्कीम पर कितना मिलेगा ब्याज

कल से एसबीई की अमृत वृष्टि डिपॉजिट स्कीम में पैसा लगाने वाले 60 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों सालाना 7.10% ब्याज लाभ मिलेगा. वहीं इसी स्कीम में 80 साल के ऊपर वालों को 0.10% एक्स्ट्रा रिटर्न लाभ मिलेगा, यानी उन्हें सीनियर सिटिजन की तुलना में सालाना 7.20% ब्याज मिलेगा.

समय से पहले एफडी सरेंडर करने पर लगेगा जुर्माना

5 लाख रुपये तक की एफडी समय से पहले तोड़ने पर 0.50% का जुर्माना लगेगा. वहीं 5 लाख से 3 करोड़ तक की एफडी समय से पहले तोड़ने पर 1% का जुर्माना लगेगा. 7 दिन से कम की एफडी पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा.

Also read : "मेरी शादी कब होगी" जैसे सवालों ने खड़ा किया करोड़ो का फेथटेक मार्केट, पर कानूनी पकड़ क्यों नहीं?

जून में एसबीआई की सामान्य एफडी पर कितना मिल रहा है रिटर्न

स्पेशल स्कीम्स को छोड़कर आम ग्राहकों के लिए एसबीआई एफडी पर ब्याज दर 3.30% से 6.70% तक हैं. आम ग्राहकों के लिए ये दरें 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर लागू होती हैं. वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें 3.80% से 7.30% तक हैं. जिसमें "SBI We Care" स्कीम शामिल है).

पिछले हफ्ते आरबीआई ने अपनी मौद्रिक नीति बैठक में रेपो रेट में 0.50% (50 बेसिस पॉइंट) की कटौती की थी. इसके बाद ICICI बैंक, HDFC बैंक और केनरा बैंक जैसे कई बैंकों ने भी अपनी एफडी दरें घटा दी थीं. अब इस फेहरिस्त में एक और नाम एसबीआई का भी शामिल हो रहा है. 

SBI FD Rates