/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/13/ZU5XG4UASTVEJ0J8GZbi.jpg)
Top Mutual Fund : फंड की फैक्ट शीट के अनुसार इस स्कीम ने लम्प सम निवेश पर लॉन्च के बाद से 22.26% फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. (Pixabay)
Nippon India Growth Fund Return : अगर इक्विटी म्यूचुअल फंड की आल टाइम बेस्ट स्कीम का चुनाव किया जाए तो निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड भी इसमें शामिल है. ये मिड कैप फंड अबतक निवेशकों का पैसा 411 गुना बढ़ा चुका है. करीब 30 साल पुरानी ये स्कीम हर 23 फीसदी की दर से रिटर्न दे रही है. वहीं इसमें 5,000 रुपये मंथली निवेश की वैल्यू 11 करोड़ रुपये हो गई.
यह स्कीम 8 अक्टूबर 1995 को शुरू हुई थी. फंड की फैक्ट शीट के अनुसार इस स्कीम ने लम्प सम निवेश पर लॉन्च के बाद से 22.26% फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. वहीं एसआईपी निवेश पर 22.68% सालाना रिटर्न दिया है. यह स्कीम ओवरआल म्यूचुअल फंड की टॉप स्कीम में शामिल कर सकते हैं.
फंड की रेटिंग 5 स्टार
फंड को वैल्यू रिसर्च पर 5 स्टार रेटिंग मिली है. 30 जून 2025 तक इस फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट 39,065.55 करोड़ रुपये था. जबकि रेगुलर प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 1.55 फीसदी और डयरेक्ट प्लान का एक्सपेंस रेश्यो 0.71 फीसदी था. स्टैंडर्ड डेविएशन 15.85, बीटा 0.92 आर शॉर्प रेश्यो 1.49 फीसदी है. इस स्कीम के फंड मैनेजर रूपेश पटेल हैं.
फंड का लम्प सम निवेश पर रिटर्न
लॉन्च डेट : 8 अक्टूबर, 1995
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 22.26% सालाना
लॉन्च पर एकमुश्त निवेश : 1,00,000 रुपये
निवेश की अब वैल्यू : 4,11,64,880 रुपये
निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (Nippon India Mutual Fund) की स्कीम ने 3 साल में 26.48 फीसदी और 5 साल में 31.01 फीसदी सालाना की दर से रिटर्न दिया है. जबकि बेंचमार्क NIFTY Midcap 150 TRI ने 3 साल और 5 साल में 27.51 फीसदी और 32.04 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है.
(सोर्स : फैक्ट शीट)
फंड का SIP निवेश पर रिटर्न
फंड का 29 साल में SIP Return : 22.68% सालाना
मंथली एसआईपी अमाउंट : 5,000 रुपये
एसआईपी के जरिए कुल निवेश : 17,40,000 रुपये
अब एसआईपी की वैल्यू : 11,06,92,295 रुपये
(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)
पोर्टफोलियो : टॉप होल्डिंग
BSE : 3.62%
चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डंग्स : 2.96%
फोर्टिस हेल्थकेयर : 2.75%
परसिस्टेंट सिस्टम्स : 2.54%
AU SFB : 2.41%
फेडरल बैंक : 2.18%
Max Financial : 2.15%
PFC : 2.35%
Max Healthcare : 2.06%
Voltas : 1.88%
(source : fund fact sheet)
पोर्टफोलियो : टॉप सेक्टर्स
ऑटो कंपोनेंट्स : 8.11%
फाइनेंस : 7.83%
बैंक : 7.19%
फार्मा एंड बॉयोटेक्नोलॉजी : 6.49%
रिटेल : 6.14%
कैपिटल मार्केट : 6.13%
इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स : 5.60%
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स : 4.83%
हेल्थकेयर सर्विसेज : 4.81%
पावर : 4.49%
(source : fund fact sheet)
कैसी है इस फंड की निवेश रणनीति
यह फंड उन मिड-कैप कंपनियों में निवेश करता है, जिनमें अपनी अर्निंग को लगातार बढ़ाने की क्षमता है. यह फंड शुरुआत में ही ऐसी कंपनियों की पहचान करने पर ध्यान देता है, जो भविष्य में बाजार की लीडर बन सकती हैं, ताकि लंबे समय में बेहतर रिटर्न हासिल किया जा सके. यह फंड निवेश के लिए ऐसे स्टॉक चुनता है, जो आकर्षक वैल्युएशन पर उपलब्ध हों. इसके द्वारा निवेश के लिए ग्रोथ एट रीजनेबल प्राइस (GARP) शैली को अपनाया जाता है.
(नोट : हमने यहां म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. किसी भी स्कीम का पुराना प्रदर्शन आगे भी जारी रहे, इस बात की कोई गारंटी नहीं है. यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के लिए है और यह किसी भी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)