scorecardresearch

SBI Card New Rules : रिलायंस एसबीआई कार्ड होल्डर्स को अब पहले से ज्यादा रिवॉर्ड प्वाइंट, यहां खरीदारी करने पर मिलेगा फायदा

SBI Card New Rules for Rewards Points : रिलायंस एसबीआई कार्ड से शॉपिंग करने वालों को पहले से ज्यादा रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे. अजियो और जियोमार्ट जैसे शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर खर्च करने पर तो फायदा डबल हो जाएगा.

SBI Card New Rules for Rewards Points : रिलायंस एसबीआई कार्ड से शॉपिंग करने वालों को पहले से ज्यादा रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेंगे. अजियो और जियोमार्ट जैसे शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर खर्च करने पर तो फायदा डबल हो जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
SBI Card New Rules, Reliance SBI Credit Card, Reliance SBI PRIME Card, Ajio rewards SBI card, JioMart rewards SBI card, SBI card fees update, SBI education payment charges

SBI Card New Rules : रिलायंस एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर पहले से ज्यादा रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिल रहे हैं. (Image : Freepik)

SBI Card New Rules for Rewards Points : रिलायंस एसबीआई कार्ड से खरीदारी करने वालों के लिए खुशखबरी है. अब इस कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को पहले से ज्यादा रिवॉर्ड प्वाइंट्स दिए जा रहे हैं. खासतौर पर एजियो और जियोमार्ट जैसे शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर खर्च करने पर दो गुना फायदा मिल रहा है. इसी महीने से लागू हो चुके इन नए नियमों से त्योहारी सीजन की खरीदारी और भी रिवॉर्डिंग बन गई है. हालांकि इसके साथ ही कुछ नई फीस भी जोड़ी गई है, जो कार्ड यूजर्स को ध्यान में रखनी होगी.

Ajio और JioMart पर पहले से ज्यादा रिवॉर्ड प्वाइंट

पहले रिलायंस SBI कार्ड होल्डर्स को हर 100 रुपये की शॉपिंग पर सामान्य कार्ड होल्डर्स को 5 प्वाइंट्स और PRIME कार्ड रखने वालों को 10 प्वाइंट मिलते थे. लेकिन 1 अक्टूबर 2025 से लागू नए नियमों में इन्हें दोगुना कर दिया गया है. इसका सीधा फायदा उन ग्राहकों को हो रहा है जो रोजमर्रा की खरीदारी या फैशन शॉपिंग एजियो (Ajio) और जियोमार्ट (JioMart) से करते हैं. त्योहारी सीजन में जब शॉपिंग का बजट पहले से ज्यादा बढ़ जाता है, ऐसे में ये बदलाव कार्ड होल्डर्स की जेब के लिए और भी फायदेमंद साबित होगा.

Advertisment

Also read : क्या रिटायरमेंट के लिए काफी होंगे 1 करोड़ रुपये, हिसाब लगाते समय किन बातों का रखें ध्यान

PRIME कार्ड पर एक्स्ट्रा बेनिफिट

PRIME कार्ड होल्डर्स को हमेशा से ज्यादा बेनिफिट्स मिलते रहे हैं. ये फायदा अब और बढ़ गया है. यानी सामान्य कार्डधारकों को जहां हर 100 रुपये के खर्च पर अब 10 प्वाइंट मिल रहे हैं, वहीं PRIME कार्ड होल्डर्स को 20 प्वाइंट्स दिए जा रहे हैं.  यानी अगर कोई परिवार 10,000 रुपये की शॉपिंग करता है, तो उसे 2,000 प्वाइंट्स मिलेंगे. यह लाभ पहले की तुलना में दोगुना है. PRIME कार्ड की एनुअल फीस 2,999 रुपये है, लेकिन अगर आप साल में 3 लाख रुपये खर्च करते हैं तो ये फीस माफ हो जाती है. इसके अलावा इस कार्ड से अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लाउंज और घरेलू लाउंज का एक्सेस भी मिलता है, जो फ्रीक्वेंट ट्रैवलर्स के लिए अतिरिक्त सुविधा है.

Also read : मुफ्त में नहीं रहेंगी आपकी Snapchat यादें! जानें कैसे बचाएँ Snaps बिना पेमेंट किए

ट्रांजैक्शन फीस लगेगी

जहां एक तरफ रिवॉर्ड प्वाइंट्स का फायदा बढ़ा है, वहीं दूसरी ओर एसबीआई कार्ड ने कुछ नई फीस भी लागू की है. 1 नवंबर 2025 से एजुकेशन पेमेंट्स पर 1% ट्रांजैक्शन फीस लगाई जाएगी, अगर ये पेमेंट थर्ड पार्टी ऐप्स जैसे CRED, Cheq या MobiKwik के जरिए किए जाते हैं. यानी अब अगर कोई स्टूडेंट फीस पेमेंट ऐसे प्लेटफॉर्म से करता है, तो अतिरिक्त चार्ज देना होगा. हालांकि कॉलेज या एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को सीधे पेमेंट करने पर ये चार्ज नहीं लगेगा.

इसी तरह, अगर आप 1,000 रुपये से ज्यादा वॉलेट में लोड करते हैं, तो उस पर भी 1% फीस कटेगी. यानी अगर आपने 2,000 रुपये वॉलेट में डाले, तो 20 रुपये चार्ज के रूप में जाएंगे.

रिलायंस SBI कार्ड के फायदे

सिर्फ PRIME कार्ड ही नहीं, साधारण रिलायंस SBI कार्ड होल्डर्स को भी लाभ मिलेगा. इस कार्ड की एनुअल फीस 499 रुपये है. अगर आप साल में 1 लाख रुपये की शॉपिंग कर लेते हैं, तो ये फीस माफ हो सकती है. साथ ही, जो ग्राहक 25,000 रुपये या उससे ज्यादा रिलायंस रिटेल स्टोर्स पर खर्च करते हैं, उन्हें 500 रुपये के शॉपिंग वाउचर मिलते हैं. यह उन लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद है, जो रोजमर्रा की जरूरतों की खरीदारी रिलायंस स्टोर्स से करते हैं.

कुल मिलाकर, रिलायंस एसबीआई कार्ड होल्डर्स के लिए अक्टूबर में एजियो और जियोमार्ट पर पहले से ज्यादा रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे. साथ ग्राहकों को नवंबर से लागू होने वाले नए चार्जेस को भी ध्यान में रखना होगा. खरीदारी के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतना जरूरी है. सिर्फ रिवॉर्ड प्वाइंट्स के लिए खरीदारी करना कई बार महंगा सौदा साबित होता है. इसलिए खरीदारी हमेशा अपनी जरूरत के हिसाब से करें. सिर्फ प्वाइंट्स के चक्कर में अपना बजट न बिगाड़ें.

Credit Card Reward Points Reliance Jio Credit Card SBI Card