/financial-express-hindi/media/media_files/5CPM5AkEJKNiT5qZj1DY.jpg)
SBI Popular Schemes : एसबीआई एमएफ की ओर से कई स्कीम चलाई जा रही हैं, जिनमें आप भी पैसे लगाकर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं. (Pixabay)
SBI Investment Scheme : एसबीआई की म्यूचुअल फंड बिजनेस आर्म एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 5 जुलाई 1999 को अपनी 3 स्कीम एक साथ लॉन्च की थी. उस दौरान बहुत से कम निवेशक ही ऐसे रहे होंगे, जिन्होंने यह सोचा होगा कि ये तीनों ही स्कीम उन्हें 2000 रुपये - 2000 रुपये मंथली एसआईपी जमा करने पर करोड़पति बना देंगी. लेकिन इन तीनों ही स्कीम ने ऐसा कर दिखाया और 25 साल में अपनी जेब से धीरे धीरे 6.50 रुपये लगाने वाले करोड़पति हो गए. उनकी एसआईपी की वैल्यू अब 1.42 करोड़ रुपये तक हो गई है. जानते हैं इन तीनों स्कीम की डिटेल.
1. SBI Consumption Opportunities Fund
एसबीआई कंजम्पशन अपॉच्यूर्निटी फंड (SBI Consumption Opportunities Fund) का बीते 25 साल के रिटर्न के आंकड़े उपलब्ध हैं. इस दौरान इस स्कीम ने 18.90 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस दौरान अगर किसी ने इस स्कीम में 50 हजार रुपये के अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ हर महीने 2000 रुपये की एसआईपी की, उसकी वैल्यू बढ़कर अब 1.42 करोड़ रुपये हो गई. जबकि इस दौरान कुल निवेश 6.50 लाख रुपये ( 6 लाख रुपये और 50 हजार रुपये) ही करना पड़ा है.
25 साल में एनुअलाइज्ड रिटर्न : 18.90%
अफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 50 हजार रुपये
मंथली SIP : 2000 रुपये
25 साल में कुल निवेश : 6.50 लाख रुपये
25 साल बाद SIP की वैल्यू : 1.42 करोड़ रुपये
इस स्कीम को 5 जुलाई 1999 को लॉन्च किया गया था और इसने लॉन्च के बाद से ही निवेशकों को हाई रिटर्न दिया है. इसमें लम्प सम निवेश करने वालों को लॉन्च के बाद से अबतक 16.34 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न मिला है.
इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये का लम्प सम निवेश कर सकते हैं, जबकि कम से कम 500 रुपये मंथली SIP की सुविधा है. स्कीम के लिए बेंचमार्क NIFTY India Consumption TRI है. 30 जून 2024 तक इस स्कीम का कुल एसेट 2405 करोड़ रुपये है. जबकि 30 जून 2024 तक इसका एक्सपेंस रेश्यो 2.03 फीसदी है.
2. SBI Healthcare Opportunities Fund
एसबीआई हेल्थकेयर अपॉच्यूर्निटी फंड (SBI Healthcare Opportunities Fund) का भी 25 साल के रिटर्न के आंकड़े उपलब्ध हैं. इस दौरान इस स्कीम ने 17.69 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस दौरान अगर किसी ने इस स्कीम में 50 हजार रुपये के अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ हर महीने 2000 रुपये की एसआईपी की, उसकी वैल्यू बढ़कर अब 1.14 करोड़ रुपये हो गई. जबकि इस दौरान कुल निवेश 6.50 लाख रुपये ( 6 लाख रुपये और 50 हजार रुपये) ही करना पड़ा है.
25 साल में एनुअलाइज्ड रिटर्न : 17.69%
अफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 50 हजार रुपये
मंथली SIP : 2000 रुपये
25 साल में कुल निवेश : 6.50 लाख रुपये
25 साल बाद SIP की वैल्यू : 1.14 करोड़ रुपये
इस स्कीम को भी 5 जुलाई 1999 को लॉन्च किया गया था और इसने लॉन्च के बाद से ही निवेशकों को हाई रिटर्न दिया है. इसमें लम्प सम निवेश करने वालों को लॉन्च के बाद से अबतक 16.84 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न मिला है.
इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये का लम्प सम निवेश कर सकते हैं, जबकि कम से कम 500 रुपये मंथली SIP की सुविधा है. स्कीम के लिए बेंचमार्क BSE Healthcare TRI है. 30 जून 2024 तक इस स्कीम का कुल एसेट 2760 करोड़ रुपये है. जबकि 30 जून 2024 तक इसका एक्सपेंस रेश्यो 2 फीसदी है.
3. SBI Technology Opportunities Fund
एसबीआई टेक्नोलॉजी अपॉच्यूर्निटी फंड (SBI Technology Opportunities Fund) के लिए भी 25 साल के एसआईपी रिटर्न के आंकड़े उपलब्ध हैं. इस दौरान इस स्कीम ने करीब 16.50 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस दौरान अगर किसी ने इस स्कीम में 50 हजार रुपये के अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ हर महीने 2000 रुपये की एसआईपी की, उसकी वैल्यू बढ़कर अब करीब 1 करोड़ रुपये हो गई. जबकि इस दौरान कुल निवेश 6.50 लाख रुपये ( 6 लाख रुपये और 50 हजार रुपये) ही करना पड़ा है.
25 साल में एनुअलाइज्ड रिटर्न : 16.50%
अफ्रंट इन्वेस्टमेंट : 50 हजार रुपये
मंथली SIP : 2000 रुपये
25 साल में कुल निवेश : 6.50 लाख रुपये
25 साल बाद SIP की वैल्यू : 1 करोड़ रुपये
इस स्कीम को भी 5 जुलाई 1999 को लॉन्च किया गया था और इसने लॉन्च के बाद से ही निवेशकों को हाई रिटर्न दिया है. इसमें लम्प सम निवेश करने वालों को लॉन्च के बाद से अबतक 15.88 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न मिला है.
इस स्कीम में कम से कम 5000 रुपये का लम्प सम निवेश कर सकते हैं, जबकि कम से कम 500 रुपये मंथली SIP की सुविधा है. स्कीम के लिए बेंचमार्क BSE Teck TRI है. 30 जून 2024 तक इस स्कीम का कुल एसेट 3814 करोड़ रुपये है. जबकि 30 जून 2024 तक इसका एक्सपेंस रेश्यो 1.92 फीसदी है.
(Return Source : Value Research)