/financial-express-hindi/media/media_files/Fi5YMaTTIV5GH6s7JWPp.jpg)
Return Machine : स्मॉलकैप कैटेगरी में आने वाला यह म्युचुअल फंड अपने लॉन्च के बाद से ही रिटर्न मशीन साबित हुआ है. (Pixabay)
Nippon India Mutual Fund : अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतरीन स्कीम खोजने में सफल हो जाते हैं तो आपका पैसा साल दर साल तेजी से बढ़ता जाता है. वैसे बाजार में ऐसी कई म्यूचुअल फंड स्कीम हैं, जो अपने लॉन्च के बाद से ही साल दर साल निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुई हैं. इसी में एक है स्मॉलकैप फंड कैटेगरी की स्कीम निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड (Nippon India Small Cap Fund). इस फंड के लॉन्च हुए 11 साल हो चुके हैं और तब से लेकर अबतक इसने 28 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड की खासियत यह है कि इसने निवेशकों के पैसों को साल दर साल डबल , ट्रिपल या 10 गुना तक बढ़ा दिया है.
फंड के 3 साल का प्रदर्शन
3 साल में लम्प सम निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 33.37%
3 साल में लम्प सम निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 137.78%
3 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 2,37,782 रुपये
3 साल में SIP निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 43.1%
3 साल में SIP निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 83%
3 साल में 5000 रुपये SIP की वैल्यू : 3,28,173 रुपये
फंड के 5 साल का प्रदर्शन
5 साल में लम्प सम निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 39.45%
5 साल में लम्प सम निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 428.24%
5 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 5,28,239 रुपये
5 साल में SIP निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 44%
5 साल में SIP निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 189.43%
5 साल में 5000 रुपये SIP की वैल्यू : 8,68,286 रुपये
फंड के 10 साल का प्रदर्शन
10 साल में लम्प सम निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 26.46%
10 साल में लम्प सम निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 948.29%
10 साल में 1 लाख निवेश की वैल्यू : 10,48,294 रुपये
10 साल में SIP निवेश पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 28.56%
10 साल में SIP निवेश पर एबसॉल्यूट रिटर्न : 356.34%
10 साल में 5000 रुपये SIP की वैल्यू : 27,38,033 रुपये
लॉन्च के बाद से ही हाई रिटर्न
लॉन्च डेट : 1 जनवरी, 2013
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 28.38% सालाना
बेंचमार्क : NIFTY Smallcap 250 TRI
कुल एसेट्स : 56,469 करोड़ रुपये (30 जून, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.64% (30 जून, 2024)
मिनिमम इन्वेस्टमेंट : 5,000 रुपये
मिनिमम एडिशनल इन्वेस्टमेंट : 1,000 रुपये
मिनिमम SIP : 100 रुपये
(सोर्स: वैल्यू रिसर्च)
आंकड़ों से साफ है कि ये स्मॉलकैप कैटेगरी में आने वाला म्युचुअल फंड अपने लॉन्च के बाद से ही रिटर्न मशीन साबित हुआ है. इस स्कीम में 100 रुपये मंथली एसआईपी भी कर सकते हें. वहीं लम्प सम के लिए कम से कम 5000 रुपये जरूरी हैं. 30 जून 2024 तक स्कीम का कुल एसेट्स 56469 करोड़ रुपये था, वहीं एक्सपेंस रेश्यो में 1 फीसदी से कम 0.64 फीसदी है.
ये स्कीम कहां लगाती है आपके पैसे
निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड निवेशकों के पैसों को फाइनेंशियल, इंडस्ट्रियल, टेक्नोलॉजी और कंज्यूमर सेक्टर में प्रमुखता से निवेश करती है. इसके पोर्टफोलियो में HDFC Bank, Tube Investments, Kirloskar Brothers, अपार इंडस्ट्रीज, तेजस नेटवर्क, भेल, MCX, Elantas Beck India, SBI, Dixon Technologies जैसे शेयर शामिल हैं.
स्कीम के लिए सबसे अच्छा और सबसे खराब साल
निप्पॉन इंडिया स्मॉलकैप फंड के लिए सबसे अच्छा साल 23 मार्च 2020 से 23 मार्च 2021 के बीच रहा है और इस दौरान फंड ने 135.72 फीसदी रिटर्न दिया. वहीं सबसे खराब साल 25 मार्च 2019 से 24 मार्च 2020 रहा और इस दौरान इसने निगेटिव में -35.65 फीसदी रिटर्न दिया है. (सोर्स: वैल्यू रिसर्च)
(नोट : हमने यहां एक म्यूचुअल फंड स्कीम के प्रदर्शन के आधार पर जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लें.)