scorecardresearch

SBI Patrons FD: 80 साल से ऊपर वालों के लिए एसबीआई पैट्रन्स स्कीम लॉन्च, क्या है इनवेस्टमेंट लिमिट, कितना मिलेगा ब्याज? फुल डिटेल

SBI Patrons FD Scheme: एसबीआई पैट्रन्स टर्म डिपॉजिट के तहत सीनियर सिटिजन कम से कम 1000 रुपये और अधिकतम 3 करोड़ रुपये निवेश कर सकते हैं. वे अपनी सेविंग को 7 दिनों से लेकर 10 साल की अवधि के लिए लॉक कर सकते हैं.

SBI Patrons FD Scheme: एसबीआई पैट्रन्स टर्म डिपॉजिट के तहत सीनियर सिटिजन कम से कम 1000 रुपये और अधिकतम 3 करोड़ रुपये निवेश कर सकते हैं. वे अपनी सेविंग को 7 दिनों से लेकर 10 साल की अवधि के लिए लॉक कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Term Deposit, SBI Patrons, SBI Patrons Term Deposit, Term Deposit Scheme for Super Senior Citizens

इनकम टैक्स की धारा 194P के तहत 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों को सुपर सीनियर सिटीजन माना जाता है. Photograph: (Pixabay)

SBI Patrons : Term Deposit Scheme for Super Senior Citizens: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या एसबीआई ने सुपर सीनियर सिटीजन्स के लिए टर्म डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है. जिसका नाम एसबीआई पैट्रन्स (SBI Patrons) है. यह स्कीम सुपर सीनियर सिटीजन को विशेष सम्मान देने के लिए एसबीआई द्वारा शुरू की गई इस स्कीम में निवेशक पैसे लगाकर अधिक ब्याज का उठा सकते हैं. एसबीआई पैट्रन्स (SBI Patrons) क्या है? स्कीम में निवेश पर सीनियर सिटिजन डिपॉजिट की तुलना में कितना अधिक मिलेगा ब्याज, कौन खोल सकता है अकाउंट, क्या है निवेश लिमिट हर जरूरी डिटेल यहां चेक कर सकते हैं.

क्या है SBI पैट्रन्स?

एसबीआई ने 'SBI पैट्रन्स' नाम से टर्म डिपॉजिट स्‍कीम भी शुरू की है जो विशेष रूप से 80 साल से ऊपर के लोगों के लिए है. एसबीआई पैट्रन्स टर्म डिपॉजिट स्कीम के तहत 80 साल से ऊपर के निवेशकों को सीनियर सिटीजन्स एफडी की तुलना में एफडी पर 10 बेसिस पॉइंट्स यानी 0.01 फीसदी अधिक ब्याज मिलेगी. यह स्कीम बैंक के मौजूदा और नए, दोनों टर्म डिपॉजिट ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. बता दें कि इनकम टैक्स की धारा 194P के तहत 80 साल से ऊपर के बुजुर्गों को सुपर सीनियर सिटीजन माना जाता है.

Advertisment

Also read : FD Rates: नए साल में सीनियर सिटिजन एफडी पर मिल रहा है 9.5 फीसदी तक ब्याज, पैसे लगाने से पहले चेक करें 40 बैकों की लिस्ट

अधिकतम कितना कर सकते हैं निवेश

एसबीआई पैट्रन्स टर्म डिपॉजिट के तहत सीनियर सिटिजन कम से कम 1000 रुपये और अधिकतम 3 करोड़ रुपये निवेश कर सकते हैं. वे अपनी सेविंग को 7 दिनों से लेकर 10 साल की अवधि के लिए लॉक कर सकते हैं. एसबीआई पैट्रन्स टर्म डिपॉजिट के तहत खुले खाते को सिंगल या ज्वॉइंट, दोनों मोड में ऑपरेट करने की सुविधा उपलब्ध है.

समय से पहले निकासी है संभव? 

यह एक टीडीआर (टाइम डिपॉजिट रिसीप्ट) और एसटीडीआर (स्पेशल टाइम डिपॉजिट रिसीप्ट) डिपॉजिट है जो सिर्फ कॉलेबल (callable) विकल्प के साथ आ रहा है. यानी निवेशक अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए निवेशक स्कीम के मैच्योर होने से पहले अपने पैसे निकाल सकते हैं, हालांकि इसके लिए बैंक कुछ पेनाल्टी भी लगा सकता है.

Also read : Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर का अपडेटेड वर्जन लॉन्च, कीमत 1.20 लाख से शुरू

कौन कर सकता है अप्लाई

80 साल से ऊपर के सभी लोग इस एफडी स्कीम में निवेश कर सकते हैं. स्कीम कर तहत एफडी पर मिलने वाला अतिरिक्त ब्याज दर लाभ 3 करोड़ से कम के निवेश पर लागू है.

Senior Citizens Term Plan Senior Citizen Savings Scheme Senior Citizen FD