scorecardresearch

SBI Q1 Results: एसबीआई का मुनाफा बढ़कर 17,035 करोड़ हुआ, NII में 5.7% का इजाफा, एसेट्स क्वॉलिटी में सुधार

SBI FY25 Q1 Results: चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई का नेट प्रॉफिट 17,035 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 16,884 करोड़ रुपये था.

SBI FY25 Q1 Results: चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई का नेट प्रॉफिट 17,035 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 16,884 करोड़ रुपये था.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
SBI Results, SBI Profit, SBI Revenue, एसबीआई, SBI Q3FY25, SBI NII, SBI Loan Growth, SBI Deposit Growth

SBI Q1 Results: बैंक की कुल आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 1,22,688 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,08,039 करोड़ रुपये थी.

SBI FY25 Q1 Results: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 30 जून को खत्म पहली तिमाही के नतीजे शनिवार को जारी किए. चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई का नेट प्रॉफिट 17,035 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 16,884 करोड़ रुपये था. बैंक की कुल आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 1,22,688 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,08,039 करोड़ रुपये थी.

शेयर बाजार को दी सूचना में एसबीआई ने बताया कि जून तिमाही में बैंक की ब्याज से आमदनी बढ़कर 1,11,526 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 95,975 करोड़ रुपये थी. बैंक की ग्रॉस एनपीए कुल अग्रिमों में से पहली तिमाही में घटकर 2.21 फीसदी रह गईं, जो पिछले साल जून के अंत में 2.76 फीसदी थीं. इसी तरह इसका नेट एनपीए भी जून, 2024 में घटकर 0.57 फीसदी रह गया, जो एक साल पहले 0.71 फीसदी था.

Advertisment

Also read : Early Retirement Planning: समय से पहले रिटायर होने का है प्लान, पहली नौकरी से करनी होगी फाइनेंशियल प्लानिंग

जून तिमाही में एसबीआई का नेट प्रॉफिट स्टैंडअलोन आधार पर मामूली रूप से बढ़कर 19,325 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 18,537 करोड़ रुपये था. वहीं, इसकी कुल आय जून तिमाही में बढ़कर 1,52,125 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,32,333 करोड़ रुपये थी। बोर्ड ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) के दौरान घरेलू या विदेशी निवेशकों को 25,000 करोड़ रुपये तक के बेसल-3 अनुरूप अतिरिक्त टियर-1 बांड और टियर-2 बांड जारी करके रुपये या डॉलर में धन जुटाने के प्रस्तावों को भी मंजूरी दे दी. बैंक ने कहा कि जहां भी आवश्यक होगा, धन जुटाने की प्रक्रिया केंद्र सरकार के अनुमोदन के अधीन होगी.

State Bank Of India