/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/27/0tcGTlDLZ0GfvaACEkBU.jpg)
SBI: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने कर्मचारियों की समग्र भलाई और वित्तीय समझ को बढ़ाने की दिशा में एक अनोखी पहल की है.(Image: Reuters)
SBI to have yoga sessions for all: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) ने अपने कर्मचारियों की समग्र भलाई और वित्तीय समझ को बढ़ाने की दिशा में एक अनोखी पहल की है. सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, एसबीआई अपने सभी 2.36 लाख कर्मचारियों को वित्तीय साक्षरता और प्लानिंग में प्रशिक्षित करेगा. इसके साथ ही, बैंक हर वीक दो बार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए योग सत्र भी आयोजित करेगा ताकि कर्मचारियों का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य संतुलित बना रहे.
एबीआई के खास पहल का क्या है मकसद?
इस पहल के तहत एफपीएसबी इंडिया (FPSB India) और एसबीआई के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर हुए हैं. यह करार एसबीआई कर्मचारियों को ‘प्रमाणित वित्तीय योजनाकार’ (Certified Financial Planner) प्रमाणन दिलाने में मदद करेगा. इसका मुख्य उद्देश्य न केवल बैंकिंग ज्ञान को मजबूत करना है, बल्कि कर्मचारियों को एनआरआई (प्रवासी भारतीयों) और अत्यधिक धनी ग्राहकों (HNI clients) की सेवा के लिए तैयार करना भी है.
एसबीआई के वेल्थ मैनेजमेंट प्रमुख संदीप शर्मा ने कहा कि, "यह भागीदारी वैश्विक मानकों को हमारे लर्निंग सिस्टम में शामिल करने की दिशा में एक मजबूत कदम है, जिससे हमारा कार्यबल भविष्य के लिए और अधिक सक्षम होगा." वहीं एफपीएसबी इंडिया के सीईओ कृष्ण मिश्रा ने इसे भारत के वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण बताया.
इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बैंक ने रविवार को देशभर में योग सेशन आयोजित किए, जिसमें 400 से ज्यादा कर्मचारियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया. इस दौरान एसबीआई के चेयरमैन सी. एस. शेट्टी ने कहा, "आज का योग सत्र हमारे इस विश्वास को मजबूत करता है कि योग व्यक्तिगत स्वास्थ्य में बदलाव लाने की एक सशक्त विधा है."
बाकी संस्थानों सबक लेने की उम्मीद
एसबीआई की यह पहल कर्मचारियों के प्रोफेशनल स्किल्स और वेलनेस - दोनों को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है. यह न सिर्फ बैंकिंग सेक्टर में एक नई मिसाल कायम करेगा, बल्कि अन्य संस्थानों को भी अपने कर्मचारियों के स्किल और भलाई में निवेश करने के लिए प्रेरित करेगा.