scorecardresearch

रेट कट के दौर में 8% से ज्यादा ब्याज, सीनियर सिटिजन के लिए एफडी में पैसे लगाकर कमाई करने का मौका

रेट कट के दौर में फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में पैसे लगाकर अच्छी कमाई करने की चाह रखने वालों के लिए अच्छा मौका है. अभी भी कुछ बैंक अपने ग्राहकों को एफडी स्कीम में बेहतर रिटर्न दे रहे हैं. निवेश करने से पहले यहां डिटेल चेक करें.

रेट कट के दौर में फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में पैसे लगाकर अच्छी कमाई करने की चाह रखने वालों के लिए अच्छा मौका है. अभी भी कुछ बैंक अपने ग्राहकों को एफडी स्कीम में बेहतर रिटर्न दे रहे हैं. निवेश करने से पहले यहां डिटेल चेक करें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
वरिष्ठ नागरिक FD 2025, सीनियर सिटीज़न के लिए फिक्स्ड डिपॉज़िट रेट, 5 साल की FD ब्याज दर, छोटे फाइनेंस बैंक FD वरिष्ठ नागरिक, 8% से अधिक FD ब्याज वरिष्ठ नागरिक, रिटायरमेंट FD योजना भारत, सुरक्षित FD निवेश वरिष्ठ नागरिक के लिए, वरिष्ठ नागरिक FD ऑफ़र 2025, सबसे ज्यादा FD ब्याज रिटर्न, लॉन्ग टर्म FD भारत, वरिष्ठ नागरिकों के लिए सर्वोत्तम FD ब्याज दर 2025, छोटे फाइनेंस बैंक जो 8%+ FD ब्याज दे रहे हैं, भारत में वरिष्ठ नागरिक FD निवेश कैसे करें, 5 साल की FD में सर्वोच्च रिटर्न वरिष्ठ नागरिक

5 साल की सीनियर सिटिजन एफडी स्कीम पर अब भी कुछ बैंक सालाना 8% से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. पैसे लगाने से पहले बैंकों की ब्याज दरें चेक कर लें. (Image: Freepik)

रेट कट के दौर में अब भी कुछ बैंक अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर बेहतर रिटर्न दे रहे हैं. अगर आप एक सीनियर सिटिजन हैं और अपनी सेविंग सुरक्षित निवेश विकल्प में लगाकर सालाना 8 फीसदी से ज्यादा रिटर्न चाहते हैं, तो देश के कुछ बैंक अब भी 5 साल की सीनियर सिटिजन एफडी पर 8.10% तक का ब्याज दे रहे हैं. ये आकर्षक ब्याज दरें मुख्य रूप से स्मॉल फाइनेंस बैंक (Small Finance Banks) दे रहे हैं, जो लंबे समय की एफडी पर बेहतर रिटर्न देने में आगे चल रहे हैं.

एफडी पर कहां मिल रहा 8% से ज्यादा ब्याज

इस समय Suryoday Small Finance Bank वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल की एफडी पर 8.10% तक का ब्याज दे रहा है. इसी तरह Jana Small Finance Bank 8% और Utkarsh Small Finance Bank 7.75% ब्याज दे रहा है. ये दरें 3 करोड़ रुपये तक की जमा राशि पर लागू हैं, और सामान्य आयकर नियमों के तहत इन पर TDS भी काटा जाएगा.

Advertisment

Also read : भाई दूज 2025 कब है? जानें तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और अन्य जानकारी

छोटे फाइनेंस बैंकों के अलावा, कई प्राइवेट सेक्टर बैंक और सरकारी बैंक भी वरिष्ठ नागरिकों को अच्छी दरें दे रहे हैं. उदाहरण के तौर पर, प्राइवेट बैंकों में YES Bank और SBM Bank India 7.5% ब्याज दे रहे हैं, जबकि Axis Bank 7.35%, RBL Bank 7.2% और IndusInd Bank 7.15% ब्याज दे रहे हैं. बड़ी बैंकों जैसे HDFC Bank (6.9%) और ICICI Bank (7.1%) की दरें थोड़ी कम हैं.

सरकारी बैंकों में, State Bank of India (SBI) वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल की एफडी पर 7.05% ब्याज दे रहा है, जो सरकारी बैंकों में सबसे ज़्यादा है. Bank of Baroda 7%, जबकि Canara Bank, Central Bank of India और Punjab National Bank 6.75% ब्याज दे रहे हैं. Indian Bank 6.5% ब्याज ऑफर कर रहा है.

Also read : EPFO Pension Rules: ईपीएफओ के पेंशन नियमों में 5 बड़े बदलाव, EPS अकाउंट होल्डर्स के लिए जानना जरूरी

हालांकि, विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि स्मॉल फाइनेंस बैंकों में निवेश करते समय थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए. इन बैंकों के डिपॉजिट पर DICGC बीमा तो मिलता है, लेकिन वह सिर्फ 5 लाख रुपये तक की जमा राशि तक सीमित होता है. यानी अगर बैंक के साथ कोई अप्रत्याशित समस्या हो, तो 5 लाख रुपये तक की राशि सुरक्षित रहेगी. इसलिए बेहतर होगा कि निवेशक अपने छोटे फाइनेंस बैंक एफडी निवेश को इस सीमा के भीतर रखें, ताकि पूंजी और ब्याज दोनों सुरक्षित रहें.

Best FD Rates Bank FD Rates Fixed Deposit Bank Fixed Deposits