scorecardresearch

सीनियर सिटिजन के पास कमाई का अच्छा मौका, इस बैंक के एफडी पर मिल रहा 9.75% तक ब्याज

अगर आप एक सीनियर सिटिजन हैं और बैंक एफडी पर 9.75% तक रिटर्न चाहते हैं तो यहां तड़गे रिटर्न की पेशकश कर रहे बैंक के विभिन्न अवधि वाले ऑफर के बारे में डिटेल चेक कर सकते हैं.

अगर आप एक सीनियर सिटिजन हैं और बैंक एफडी पर 9.75% तक रिटर्न चाहते हैं तो यहां तड़गे रिटर्न की पेशकश कर रहे बैंक के विभिन्न अवधि वाले ऑफर के बारे में डिटेल चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Highest Senior citizen FD Rate

फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) हमारे देश में निवेश के लिए सबसे सुरक्षित विकल्पों में से एक माना जाता है. (Image: Freepik)

Highest interest rates on FD : फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) हमारे देश में निवेश के लिए सबसे सुरक्षित विकल्पों में से एक माना जाता है. एफडी अकाउंट में जमा राशि पर बेहतर रिटर्न मिलता है. कम रिस्क के चलते लोग इसे पसंद करते हैं. खासतौर से सीनियर सिटीजंस को एफडी में निवेश करना बहुत भाता है. ज्यादातर बैंक सामान्य ग्राहकों के मुकाबले सीनियर सिटीजंस को एफडी पर 0.5 फीसदी अधिक ब्याज दर की भी पेशकश करते हैं. अगर आप एक सीनियर सिटिजन यानी 60 साल या उससे अधिक की उम्र के शख्स हैं और बैंक के एफडी पर 9.75 फीसदी तक रिटर्न चाहते हैं, तो आज हम आपको उस बैंक के विभिन्न ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने सीनियर सिटीजंस ग्राहकों को सबसे अधिक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

इस बैंक के सीनियर सिटिजन FD पर मिल रहा है 9.75% तक ब्याज

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (NESFB) ने FD ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक ने आम लोगों के लिए ब्याज दरें 50 बेसिस प्वाइंट्स यानी 0.50 फीसदी तक बढ़ा दी हैं. जिसके चलते अब इस बैंक के एफडी पर आम लोगों को 9.25 फीसदी तक ब्याज मिलेगा. खास बात ये है कि हालिया दरों में बढ़ोतरी के बाद सीनियर सिटिजन को बैंक के एफडी पर सबसे अधिक 9.75 फीसदी तक रिटर्न का लाभ मिलने वाला है.

Advertisment

Also read : Mutual Fund: सिर्फ 5000 के SIP से 5 साल में जमा हुए 9.5 लाख, इस इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने दिया करीब 48% एन्युलाइज्ड रिटर्न

NESFB ने बताया है कि उसने FD पर ब्याज दरें 9.25% से बढ़ाकर 9.75% कर दी हैं. इस बढ़ोतरी के कारण सीनियर सिटिजन को 546 से 1111 दिनों की अवधि वाले 1 करोड़ से 5 करोड़ रुपये तक के FD पर 9.75% तक ब्याज मिलेगा. यह ब्याज दर नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट पर लागू होगी. वहीं कॉलेबल डिपॉजिट्स पर निवेशकों को 9.50% ब्याज मिलेगा. बता दें कि कॉलेबल डिपॉजिट इस तरह के एफडी होते हैं जिसमें बैंक को मैच्‍योरिटी डेट से पहले जमा राशि को वापस लेने का अधिकार होता है. नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट इसका उलट होते हैं.

विभिन्न अवधि वाले एफडी दर की डिटेल चेक करें

RBI के हालिया मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक के दौरान नियमों में किए गए बदलाव के बाद NESFB बैंक ने अपनी नई ब्याज दरें जारी की. यहां लिस्ट में विभिन्न अवधि वाले एफडी पर मिल रहे ब्याज दर की डिटेल चेक कर सकते हैं.

NESFB FD Rates

घर बैठे खुलवा सकते हैं एफडी अकाउंट

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक के ग्राहक मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करके अपने घर या कार्यालय से आसानी से एफडी बुक कर सकते हैं या उसमें निवेश कर सकते हैं. ग्राहक इस ऑनलाइन माध्यम का इस्तेमाल करके जल्दी और आसानी से एफडी बुक कर सकते हैं. बता दें कि NESFB बैंक भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थित एक स्‍मॉल फाइनेंस बैंक है. जिसकी स्थापना साल 2017 में हुई थी. देश में एफडी पर सबसे अधिक रिटर्न की पेशकश कर रहे इस स्‍मॉल फाइनेंस बैंक का मुख्यालय असम के गुवाहाटी में है. यह पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में अपनी सेवाएं प्रदान करता है.

दरों में बदलाव को लेकर नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक के सीईओ व मैनेजिंग डायरेक्टर सतीश कुमार कालरा ने कहा कि बढ़ी हुई ब्याज दरें ग्राहकों को आकर्षक निवेश अवसरों की विविधता प्रदान करने के मकसद से की गई हैं. इस बदलाव का दोहरा उद्देश्य है. बढ़ी हुई दरों से ग्राहकों को अच्छी कमाई में मदद मिलेगी और बैंक को उसके कुल जमा लागत को संतुलित और अनुकूलित करने में भी सहायत हो सकेगी. दरों में बदलाव करके बैंक ने ये सुनिश्चित किया है कि वह अपने ग्राहकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचा सकता है.

Fixed Deposit Interest Rates