scorecardresearch

SIAM: सितंबर में यात्री वाहनों की बिक्री घटी, देश में बिकी 356752 गाड़ियां, दोपहिया और तिपहिया वाहनों की सेल में उछाल

SIAM Data: सितंबर में भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर 1 फीसदी घटकर 3,56,752 इकाई रह गई. एक साल पहले इसी महीने में कंपनियों ने कुल 3,61,717 यात्री वाहन बेचे थे.

SIAM Data: सितंबर में भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर 1 फीसदी घटकर 3,56,752 इकाई रह गई. एक साल पहले इसी महीने में कंपनियों ने कुल 3,61,717 यात्री वाहन बेचे थे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Vehicle Wholesales by SIAM

सितंबर 2024 में दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 16% और तिपहिया वाहनों की बिक्री 7% बढ़ गई. (Image: FE File)

Domestic passenger vehicle wholesales dip 1 per cent to 356752 units in September : सितंबर में भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री सालाना आधार पर 1 फीसदी घटकर 3,56,752 इकाई रह गई. एक साल पहले इसी महीने में कंपनियों ने कुल 3,61,717 यात्री वाहन बेचे थे. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई. इस दौरान दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी हुई.

बाइक-स्कूटर की बिक्री 16% बढ़ी

सियाम ने अपने बयान में बताया कि सितंबर 2024 में दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 20,25,993 यूनिट हो गई. पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 17,49,794 यूनिट था. सियाम की ओर से बताया गया कि इस साल सिंतबर में भारतीय बाजार में कुल 79,683 तिपहिया वाहन बिके. पिछले साल इसी महीने में वाहन निर्माता कंपनियों ने 74,671 तिपहिया वाहन बेचे थे. देश में तिपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 7 फीसदी बढ़ गई है.

Advertisment

Also read : Car Loan: दिवाली बोनस का गाड़ी खरीदने में कर सकते हैं इस्तेमाल, इन बैंकों में बिना प्रोसेसिंग फीस के मिल रहा है कार लोन

वाहन शोरूमों पर बढ़ रही ग्राहकों की संख्या

देश में फेस्टिव सीजन की धूम है. लोग नवरात्र और दशहरा के बाद दिवाली की तैयारियों में जुट गए हैं. दीवाली के अवसर पर लोग खूब शॉपिंग करते हैं. कार शोरूमों पर नजर डालें तो अक्टूबर में यहां ग्राहकों की तादाद बाकी महीनों की तुलना में काफी बढ़ गई है. ग्राहकों की ओर से कार शारूमों पर पूछताछ और बुकिंग कराने वालों की संख्या भी पहले से काफी बढ़ चुकी है. फेस्टिव सीजन के दौरान अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए टाटा मोटर्स, हुंडई, महिंद्रा जैसी कंपनियां छूट भी दे रही हैं. ऐसे में कार खरीदारों के पास दीवाली बोनस के साथ फेस्टिव ऑफर को भुनाने का मौका है.

SIAM Passenger Vehicle Sales