/financial-express-hindi/media/media_files/ZKAEIhaBq3hxZsQvdatN.jpg)
Mutual Funds : रिटायरमेंट फंड भी म्यूचुअल फंड स्कीम हैं, जिनमें ट्रेडिशन पेंशन योजनाओं की तुलना में अधिक फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है. (Pixabay)
Return in Retirement Mutual Funds : रिटायरमेंट प्लोनिंग में रिटायरमेंट म्यूचुअल फंड आपके तमाम टारगेट को पूरा करने में मदद कर सकता है. देश में कई म्यूचुअल फंड हाउस रिटायरमेंट को ध्यान में रखकर अलग अलग स्कीम ऑफर कर रहे हैं, जिन्हें रिटायरमेंट फंड का नाम दिया गया है. रिटायरमेंट फंड के नाम से चल रही स्कीम में ज्यादातर 5 साल से 11 साल तक पुरानी हैं. लेकिन इनका रिटर्न देखें तो यह रिटायरमेंट प्लानिंग के निवेश का बेहतर विकल्प दिखता है. ये दूसरी म्यूचुअल फंड योजनाओं की तरह ही काम करती हैं, जिनमें एकमुश्त और एसआईपी दोनों तरह से निवेश करने की सुविधा है.
भूल जाएंगे स्टॉक मार्केट! ये हैं 6 महीने में 35 से 55% रिटर्न देने वाली 10 म्यूचुअल फंड स्कीम
रिटायरमेंट फंड की खासियत
रिटायरमेंट फंड भी म्यूचुअल फंड स्कीम हैं, जिनमें ट्रेडिशन पेंशन योजनाओं की तुलना में अधिक फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है. इनमें किसी भी समय आंशिक रूप से या पूरी तरह से विद्ड्रॉल करने की कोई लिमिट नहीं है. अगर आप चाहें तो आप किसी भी समय अपना निवेश वापस ले सकते हैं और दूसरे म्यूचुअल फंड में स्विच कर सकते हैं.
कुछ रिटायरमेंट फंड केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नोटिफाइड पेंशन फंड के रूप में योग्य हैं. इन फंडों में निवेश करने से आप इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की कटौती का दावा कर सकते हैं. नए टैक्स रीजीम में यह छूट नहीं है.
क्या रिटायरमेंट पर देंगे पर्याप्त कॉर्पस
हमने म्यूचुअल फंड मार्केट में उपलब्ध सबसे पुराने रिटायरमेंट फंड में मिलने वाले रिटर्न के आधार पर कैलकुलेशन किया है कि क्या ये रिटायरमेंट पर आपको पर्याप्त कॉर्पस देने की क्षमता रखते हैं या नहीं. इसके लिए हमने ऐसी 4 स्कीम चुनी हैं, जिनमें सबसे लंबी अवधि तक के एसआईपी रिटर्न के आंकड़े उपलब्ध हैं.
HDFC रिटायरमेंट सेविंग्स फंड इक्विटी प्लान
8 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 22.78%
मंथली SIP : 10,000 रुपये
11 साल में कुल निवेश : 10,60,000 रुपये
11 साल बाद SIP की वैल्यू : 29,69,777 रुपये
अगर ऐसा ही रिटर्न 20 साल तक मिले तो 20 साल बाद एसआईपी की वैल्यू 4.8 करोड़ रुपये होगी.
NPS को 5 साल कर दें एक्सटेंड, 50% से ज्यादा बढ़ जाएगी मंथली पेंशन, ठाठ से कटेगा बुढ़ापा
टाटा रिटायरमेंट सेविंग्स फंड
11 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 18.09%
मंथली SIP : 10,000 रुपये
11 साल में कुल निवेश : 14,20,000 रुपये
11 साल बाद SIP की वैल्यू : 44,20,360 रुपये
अगर ऐसा ही रिटर्न 20 साल तक मिले तो 20 साल बाद एसआईपी की वैल्यू 2.4 करोड़ रुपये होगी.
UTI रिटायरमेंट फंड
11 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 11.63%
मंथली SIP : 10,000 रुपये
11 साल में कुल निवेश : 14,20,000 रुपये
11 साल बाद SIP की वैल्यू : 29,13,931 रुपये
अगर ऐसा ही रिटर्न 20 साल तक मिले तो 20 साल बाद एसआईपी की वैल्यू 95 लाख रुपये होगी.
सुकन्या योजना में हर साल 1 लाख जमा करने को हैं तैयार, मैच्योरिटी पर आपको कितना मिलेगा ब्याज
फ्रैंकलिन इंडिया पेंशन प्लान
11 साल में SIP का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 10.64%
मंथली SIP : 10,000 रुपये
11 साल में कुल निवेश : 14,20,000 रुपये
11 साल बाद SIP की वैल्यू : 27,35,291 रुपये
अगर ऐसा ही रिटर्न 20 साल तक मिले तो 20 साल बाद एसआईपी की वैल्यू 83.3 लाख रुपये होगी.
(source : value research)