scorecardresearch

FY25 की पहली तिमाही में स्मॉल सेविंग स्कीम पर कितना मिलेगा ब्याज? सरकार ने किया एलान

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम(SCSS), पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम पर कितना ब्याज मिलने वाला है. यहां पूरी डिटेल पढ़िए.

वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम(SCSS), पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) जैसी स्मॉल सेविंग स्कीम पर कितना ब्याज मिलने वाला है. यहां पूरी डिटेल पढ़िए.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
small saving scheme interest rate

सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम पर मिलने वाले ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है.

अब से करीब तीन हफ्ते बाद नए वित्त वर्ष की शुरूआत हो जाएगी. वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (1 अप्रैल से 30 जून, 2024) में नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम(SCSS), पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) जैसी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर है. अगले वित्त वर्ष की जून तिमाही के लिए छोटी बजत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं. सरकार की ओर इसी शुक्रवार को घोषणा की गई है.

PPF, SSY, स्मॉल सेविंग स्कीमों की ब्याज दरों में सरकार ने नहीं किया कोई बदलाव

Advertisment

सरकार ने जारी नोटिफिकेशन में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए तमाम स्मॉल सेविंग स्कीम्स यानी छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. इन स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर पुरानी ब्याज दरें नए वित्त वर्ष में पहली अप्रैल से 30 जून 2024 तक लागू रहेंगी. सरकार ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की अंतिम के लिए इन स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर मिल रही ब्याज दरें FY25 की पहली तिमाही में लागू रहेंगी.यानि FY24 की दिसंबर-मार्च तिमाही में जो दरें हैं, वहीं अप्रैल में शुरू होने वाली तिमाही के लिए लागू होगी.

small saving scheme interest rate FY 2025

Also Read : Sela Tunnel: तवांग को जोड़ने वाली सेला टनल का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, जानिए दुनिया की सबसे लंबी डबल लेन सुरंग की खासियत

किस स्कीम पर कितना मिल रहा ब्याज 

किसान विकास पत्र, सुकन्या समृद्धि योजना, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, मंथली इनकम अकाउंट स्कीम, सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम, 5 साल अवधि वाली रिकरिंग डिपॉजिट, 1 साल से 5 साल तक अवधि वाली टर्म डिपॉजिट यानी फिक्स्ड डिपॉजिट जैसी छोटी बचट योजनाओं की ब्यॉज दरों में सरकार की ओर से हर तिमाही में कुछ बदलाव किए जाते हैं. चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही के लिए सरकार ने आखिरी बार 3 साल की अवधि वाली टर्म डिपॉजिट और सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरें बढ़ाई थी. हालांकि 1 अप्रैल से शुरू हो रहे तिमाही के लिए इन छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि सरकार इन स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर कितना ब्याज दे रही है.

small saving scheme interest rate FY 2024

सेविंग डिपॉजिट पर 4 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.

1 साल की अवधि वाली टर्म डिपॉजिट पर 6.9 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.

2 साल की अवधि वाली टर्म डिपॉजिट पर 7 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. 

3 साल की अवधि वाली टर्म डिपॉजिट पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.

वहीं 5 साल की अवधि वाली टर्म डिपॉजिट पर 7.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.

5 साल की रिकरिंग डिपॉजिट पर 6.7 फीसदी की दर से निवेश रकम पर ब्याज मिल रहा है.

सरकार सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम पर 8.2 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है.

मंथली इनकम अंकाउंट स्कीम पर 7.4 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है.

एनएसीसी में 7.7 फीसदी, पीपीएम में 7.1 फीसदी, केवीपी में 7.5 फीसदी और सुकन्या समृद्धि योजना में 8.2 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. यही ब्याज दरें इस साल 1 अप्रैल से शुरू होने वाली तिमाही में भी लागू रहेंगी. यह दर 30 जून 2024 तक लागू रहेगी.

Small Savings Scheme