scorecardresearch

Special FD: 5 स्पेशल एफडी, 8% तक मिल रहा है ब्‍याज, 31 मार्च तक लॉक कर लें मुनाफा, नहीं तो निकल जाएगा मौका

FD Rates: एफडी का रिटर्न मार्केट लिंक्ड नहीं होता है, जिससे यह रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट है. आरबीआई द्वारा लगातार रेट हाइक के बीच हाल में बैंकों ने भी एफडी की दरों में इजाफा किया है.

FD Rates: एफडी का रिटर्न मार्केट लिंक्ड नहीं होता है, जिससे यह रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट है. आरबीआई द्वारा लगातार रेट हाइक के बीच हाल में बैंकों ने भी एफडी की दरों में इजाफा किया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Special FD: 5 स्पेशल एफडी, 8% तक मिल रहा है ब्‍याज, 31 मार्च तक लॉक कर लें मुनाफा, नहीं तो निकल जाएगा मौका

Fixed Deposit: फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश का एकपॉपुलर विकल्प है, जहां तय ब्याज से रिटर्न मिलता है.

Special FD Schemes Last Date: फिक्स्ड डिपॉजिट भारत में निवेश का एकपॉपुलर विकल्प है, जहां तय ब्याज के हिसाब से रिटर्न मिलता है. एफडी का रिटर्न मार्केट लिंक्ड नहीं होता है, इस वजह से यह एक रिस्क फ्री इन्वेस्टमेंट है. हाल फिलहाल में आरबीआई द्वारा लगातार रेट हाइक के बीच बैंकों ने भी एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है. जिससे ये योजनाएं पहले से ज्यादा आकर्षक हुई हैं. वहीं कुछ बैंक अभी स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम चला रहे हैं, जहां खासतौर से सीनियर सिटीजंस को नॉर्मल की तुलना में हाई रिटर्न मिल रहा है. अगर आप भी इनमें निवेश का मन बना रहे हैं तो आपके पास 31 मार्च 2023 तक ही निवेश का मौका है. स्पेशल एफडी वाली ज्यादातर स्कीम 31 मार्च के बाद लागू नहीं रहेंगी.

IDBI बैंक की स्पेशल FD (IDBI नमन सीनियर सिटीजंस फिक्स्ड डिपॉजिट)

प्राइवेट सेक्टर के बैंक IDBI Bank "IDBI नमन सीनियर सिटीजेन फिक्स्ड डिपॉजिट" नाम से स्पेशल एफडी चला रहा है. यह स्कीम 20 अप्रैल, 2022 को लॉन्च हुई थी और इसमें 31 मार्च 2023 तक निवेश किया जा सकता है. इस स्पेशल एफडी के तहत सीनियर सिटीजंस को एडिशनल 0.50 फीसदी ब्याज पर 0.25 फीसदी ब्याज और मिल रहा है. यह एफडी 1 साल से 10 साल में मैच्योर होंगी. यानी 0.75 फीसदी का कुल फायदा.

Advertisment

इस एफडी में कम से कम 10,000 रुपये और अधिकतम 2 करोड़ रुपये निवेश कर सकते हैं. सबसे ज्यादा 8 फीसदी ब्याज 700 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर है. जबकि 7.9 फीसदी ब्याज 444 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर है. 1 साल से 2 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.50 फीसदी ब्याज, 2 साल से 3 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज और 3 से 7 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 7 फीसदी ब्याज है.

Tax Saving Scheme: टैक्‍स सीजन में कहां है ध्‍यान? इस सरकारी स्‍कीम में 3 तरह से मिलता है लाभ, 1 करोड़ बना सकते हैं फंड

SBI बैंक की स्पेशल FD (एसबीआई वीकेयर एफडी स्कीम)

SBI WeCare FD योजना के तहत, भारतीय स्टेट बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल से 10 साल के बीच की फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए 7.5 फीसदी ब्याज दे रहा है. यह योजना नए डिपॉजिट और मैच्योर डिपॉजिट के रिन्यूअल पर उपलब्ध है. यह योजना भी 31 मार्च, 2023 तक ही है. यह ऑफर 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर लागू होगा.

SBI: अमृत कलश योजना

SBI ने 15 फरवरी, 2023 को "400 दिन" (अमृत कलश) नाम की एक विशिष्ट अवधि योजना शुरू की, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.60 फीसदी और आम लोगों के लिए 7.10 फीसदी की ब्याज दर है. एसबीआई के मुताबिक यह स्पेशल एफडी भी 31 मार्च, 2023 तक एक्टिव है.

5 Star Rated Schemes: इन 5 म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम की रेटिंग है दमदार, रिटर्न देने में भी टॉप पर, SIP के लिए हैं बेस्‍ट

HDFC Bank: सीनियर सिटीजेन केयर एफडी

एचडीएफसी बैंक ने 18 मई, 2020 को वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक स्पेशल टर्म डिपॉजिट प्रोडक्ट "सीनियर सिटीजन केयर एफडी" लॉन्च किया था. इसकी डेडलाइन भी 31 मार्च 2023 तक बढ़ा दी गई है. 5 साल से 10 साल के बीच मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.75 फीसदी ब्याज मिल रहा है. यानी एडिशनल 50 बेसिस प्वॉइंट पर 25 बेसिस प्वॉइंट और ब्याज मिल रहा है. यह ऑफर 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर लागू होगा. यह विशेष डील सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों के लिए मान्य है, जो इस अवधि के भीतर नई एफडी कराते हैं या मौजूदा एफडी को रिन्यू कराते हैं.

Indian Bank की स्पेशल FD

Indian Bank ने 19 दिसंबर, 2022 को "Ind Shakti 555 Days" नाम से स्पेशल एफडी लॉन्च किया था. यह 31 मार्च 2023 तक लागू है. इस स्पेशल एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है.

Senior Citizens Saving Scheme Sbi Fixed Deposit Interest Rates Hdfc Bank Icici Bank Fixed Deposits