scorecardresearch

Tax Saving Scheme: टैक्‍स सीजन में कहां है ध्‍यान? इस सरकारी स्‍कीम में 3 तरह से मिलता है लाभ, 1 करोड़ बना सकते हैं फंड

PPF में एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक की रकम जमा कर सकते हैं. यह अधिकतम निवेश इंस्टालमेंट में भी हो सकता है.

PPF में एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक की रकम जमा कर सकते हैं. यह अधिकतम निवेश इंस्टालमेंट में भी हो सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Tax Saving Scheme: टैक्‍स सीजन में कहां है ध्‍यान? इस सरकारी स्‍कीम में 3 तरह से मिलता है लाभ, 1 करोड़ बना सकते हैं फंड

Taxation Rules: PPF स्कीम पर एक्जेम्ट एक्जेम्ट एक्जेम्ट यानी ईईई (EEE) कैटेगरी लागू है.

Public Provident Fund Benefits: टैक्‍स सीजन चल रहा है और टैक्‍स बचाने के लिए अलग अलग विकल्‍पों पर लोग माथा पच्‍ची कर रहे हैं. अगर आप भी निवेश के लिए कोई बेहतर विकल्‍प तलाश रहे हैं तो सरकारी स्‍कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF पर ध्‍यान दें. PPF स्कीम EEE कैटेगरी मे है शामिल है, यानी इस पर टैक्‍स का 3 तरह से लाभ मिल रहा है. इस लॉन्‍ग टर्म स्‍कीम में ब्‍याज भी बेहतर है, वहीं इसके जरिए आप अपनी जिंदगी के कुछ लक्ष्‍य पूरा कर सकते हैं. इसमें अनुशासित तरीके से निवेश करने पर 1 करोड़ रुपये का भी फंड तैयार किया जा सकता है. यह रिटायरमेंट के लिए भी बेहतरीन स्‍कीम है.

PPF स्कीम EEE कैटेगरी में है शामिल

निवेशकों को PPF अकाउंट में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज पर टैक्स छूट मिलता है. कई स्कीम में मैच्‍योरिटी के समय विद्ड्राल होने वाले फंड पर भी टैक्स नहीं देना होता है. वहीं इसमें 1.50 लाख रुपये तक के सालाना निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80C के तहत टैक्स डिडक्शन का लाभ मिलता है. दरअसल PPF स्कीम पर एक्जेम्ट एक्जेम्ट एक्जेम्ट यानी ईईई (EEE) कैटेगरी लागू है.

Advertisment

5 Star Rated Schemes: इन 5 म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम की रेटिंग है दमदार, रिटर्न देने में भी टॉप पर, SIP के लिए हैं बेस्‍ट

ब्याज और मैच्‍योरिटी

PPF पर अभी 7.1 फीसदी सालाना के हिसाब से रिटर्न मिल रहा है. वहीं यह स्‍कीम 15 साल की है, यानी यह स्‍कीम 15 साल के मैच्‍येरिटी पीरियड वाली है. इसमें एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं. इसमें समय के साथ ब्‍याज दरों में बदलाव आ सकता है, जैसे कि पहले देखा गया है. पोस्ट ऑफिस की योजना होने की वजह से यहां आपकी एक एक जमा पूंजी सुरक्षित रहती है.

FD फिर बना फायदेमंद, रियल रेट ऑफ रिटर्न हुआ पॉजिटिव, लंबे समय बाद महंगाई को मिली मात

मेच्योरिटी पर कितना मिलेगा फंड?

अधिकतम सालाना जमा: 1.50 लाख रुपये
ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग
15 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 40,68,209 रुपये
कुल निवेश: 22,50,000
ब्याज का फायदा: 18,18,209 रुपये

अगर 1 करोड़ बनाना हो फंड

अधिकतम सालाना जमा: 1.50 लाख रुपये
ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना कंपांउंडिंग
25 साल बाद मैच्योरिटी पर रकम: 1.03 करोड़ रुपये
कुल निवेश: 37,50,000
ब्याज का फायदा: 65,58,015 रुपये

स्‍कीम की खासियत

  • PPF में एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक की रकम जमा कर सकते हैं. यह अधिकतम निवेश 12 इंस्टालमेंट में भी किया जा सकता है.
  • कम से कम 500 रुपये निवेश जरूरी है.
  • PPF में सालाना 7.1 फीसदी क दर से ब्याज मिल रहा है.
  • यह स्कीम सिंगल अकाउंट के जरिए ही खोल सकते हैं.
  • बच्चे के नाम पर भी पीपीएफ अकाउंट शुरू कर सकते हैं. हालांकि उसके बालिग होने तक खाते की देखरेख अभिभावक को करनी होती है.
  • इस स्कीम की मेच्योरिटी 15 साल है, लेकिन इसे मेच्योरिटी के बाद भी 5-5 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है.
  • सरकारी सेविंग्स स्कीम होने से सब्सक्राइबर्स को इसमें निवेश करने पर पूरी सुरक्षा मिलती है. इसमें कमाए गए ब्याज पर सॉवरेन गारंटी होती है.
  • सब्सक्राइबर्स PPF अकाउंट पर उपयुक्त ब्याज दर पर लोन ले सकते हैं. लोन बेनेफिट को अकाउंट खोलने से तीसरे और छठें साल में लोन का फायदा ले सकते हैं.
Ppf Tax Saving