/financial-express-hindi/media/post_banners/fAsXOrSHT6o4QK6jnQ6R.jpg)
Tax Tips: टैक्स भरने से पहले ये दस्तावेज रखें तैयार
Tax Tips: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरना न केवल आपके ड्यू टैक्सेज का भुगतान करने का अंतिम अवसर होता है, बल्कि पिछले वर्ष से अपनी वित्तीय स्थिति की समीक्षा करने और अगले वर्ष के लिए योजना बनाने का भी अवसर देता है. ITR भरने की प्रोसेस को आसान बनाने के लिए, आयकर विभाग फॉर्म 26एएस, एनुअल इम्फोर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) प्रदान करता है. हालांकि, टैक्स रिटर्न तैयार करते समय कई ऐसे डाक्यूमेंट्स हैं, जिनको संभाल कर रखना जरूरी होता है.
Form 16
फॉर्म 16 आपके आईटीआर में सैलरी की जानकारी देने के लिए जरूरी है. यह आपके सैलरी, छूट, कटौतियों का व्यापक विश्लेषण प्रदान करता है.
House Loan Statement
होम लोन के लिए धारा 24 के तहत ब्याज और धारा 80सी के तहत प्रिंसिपल कंपोनेंट के लिए कटौती उपलब्ध है. लेंडर्स द्वारा प्रदान किया गया होम लोन डिटेल्स वित्तीय वर्ष के दौरान ब्याज और चुकाई गई राशि का स्पष्ट विवरण प्रदान करता है, जिससे आप उचित कटौतियों का दावा कर सकते हैं.
Bank Statement
बैंक स्टेटमेंट साल भर के सभी वित्तीय लेनदेन का डिटेल्ड ओवरव्यू प्रदान करते हैं और आपके आईटीआर को दाखिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कुछ मामलों में रिपोर्ट न करने या टीडीएस कटौती न करने के कारण इनकम फॉर्म 26एएस या एआईएस में रिफ्लेक्ट नहीं हो सकता है. हालांकि ऐसी इनकम को आपके बैंक स्टेटमेंट से आसानी से पहचाना जा सकता है.
Interest Certificate
Fixed Deposit भारत में लोकप्रिय निवेश विकल्प हैं, जबकि FD डिपॉजिट्स की राशि केवल मैच्योर होने के बाद प्राप्त होती है. इसपर आपको सालाना ब्याज मिलता है. एक इंटरेस्ट सर्टिफिकेट साल के दौरान अर्जित ब्याज की राशि निर्धारित करने में मदद करता है.
Securities Statement
सिक्योरिटीज स्टेटमेंट या होल्डिंग स्टेटमेंट वित्तीय वर्ष के दौरान इक्विटी, म्यूचुअल फंड, बॉन्ड और डिबेंचर जैसी सिक्योरिटीज से संबंधित सभी लेनदेन का एक व्यापक रिकॉर्ड प्रदान करता है.