scorecardresearch

इस रक्षाबंधन बहन को दें वित्तीय उपहार, जिंदगी भर के लिए सुनिश्चित होगी 'रक्षा'

Raksha Bandhan 2022: इस साल भाइयों के लिए बहनों को वित्तीय सुरक्षा और और आजादी के उपहार के साथ उन्हें आर्थिक रूप से सशक्‍त बनाने और उन्‍हें 'रक्षा' प्रदान करने का शुभ अवसर है.

Raksha Bandhan 2022: इस साल भाइयों के लिए बहनों को वित्तीय सुरक्षा और और आजादी के उपहार के साथ उन्हें आर्थिक रूप से सशक्‍त बनाने और उन्‍हें 'रक्षा' प्रदान करने का शुभ अवसर है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
this year on raksha bandhan 2022 give sisters financial gift to achieve financial freedom

Financial Gift to Sisters on this Raksha Bandhan: रक्षा बंधन का पर्व भाई-बहन का त्यौहार है और इस दिन भाई अपनी बहन को यथाशक्ति उपहार देते हैं. इस साल भाइयों के लिए बहनों को वित्तीय सुरक्षा और और आजादी के उपहार के साथ उन्हें आर्थिक रूप से सशक्‍त बनाने और उन्‍हें 'रक्षा' प्रदान करने का शुभ अवसर है. क्लिफोर्ड स्वान इन्वेस्टमेंट काउंसलर्स की पूर्व सीईओ और चेयरमैन लिंडा डेविस टेलर के मुताबिक किसी महिला को एक डॉलर दें और वह इसे अच्छे उपयोग में लगा सकती है और अगर उसे सिखाएं कि पैसा वास्तव में कैसे काम करता है, तो वह दुनिया को बदल सकती है. इस सलाह को अपनाते हुए आप बहन को इस बार आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं.

बैंक खाता खुलवाएं, एसआईपी दें गिफ्ट

अगर बहन का कोई बैंक खाता नहीं है तो सबसे पहले इसे खुलवाएं. इसके बाद इस खाते से लिंक करके उसे एसआईपी उपहार में दें. यह उसमें वित्तीय अनुशासन पैदा करेगाशुरुआत में आप अपनी वित्तीय क्षमता के अनुसार सिर्फ 500 या 1,000 रुपये से इसमें योगदान शुरू कर सकते हैं. 'स्टेप-अप' सुविधा से आप अपनी आय बढ़ने पर राशि बढ़ा सकते हैं. वहीं बहन कमाने लगे तो वह भी इसे बढ़ा सकती है. उसे बताते रहें कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए भविष्य में वह एसआईपी फंड का उपयोग कैसे कर सकती है.

Advertisment

Sukanya Samriddhi Yojana: मंथली जमा करें 5000 रु, बच्ची के 21 साल होते ही मिलेंगे 25 लाख, इस रक्षाबंधन खोलें अकाउंट

पेपर गोल्ड या गोल्ड म्यूचुअल फंड दें गिफ्ट

निवेश के लिए सोना खरीदना सबसे सुरक्षित एसेट क्लास में एक है और अधिकतर लड़कियों के लिए गोल्ड पसंदीदा भी होता है. हालांकि इस राखी गिफ्ट करने के लिए फिजिकल गोल्ड की बजाय 'पेपर गोल्ड' यानी गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) या गोल्ड म्यूचुअल फंड चुनें. इसमें रखने का कोई खर्च नहीं है और कोई रिस्क भी नहीं है. इससे आपकी बहन में निवेश की आदत भी बढ़ेगी.

No-Penalty SIP: एसआईपी में करते हैं निवेश? अब खाते में पर्याप्त पैसे नहीं हैं तो भी नहीं देना होगा जुर्माना

स्वास्थ्य सुरक्षा भी दें

कोरोना महामारी का सबसे बड़ा सबक यह रहा कि अगर वित्तीय सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा नहीं है और स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ वित्तीय सुरक्षा भी नहीं है तो सब कुछ विफल हो जाता है. ऐसे में इस बार रक्षा बंधन पर अपनी बहन के लिए सबसे उपयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना चुनिए और उपहार दीजिये. इसके अलावा आप कुछ ही मिनटों में मेडिकल बीमा पॉलिसी ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

टर्म इंश्योरेंस प्लान दें उपहार में

अपनी बहन को आप एक टर्म इंश्योरेंस प्लान उपहार दे सकते हैं. यह एक निश्चित अवधि के लिए कम लागत वाला जीवन बीमा है. यह आपकी बहन के दिमाग से उसके भविष्य को लेकर बहुत तनाव दूर करेगा, खासकर अगर उसका अपना परिवार है.

Income Protection Plan के क्या हैं फायदे? क्या वाकई इनकम की गारंटी देती है ये स्कीम?

इमरजेंसी फंड तैयार करने के लिए करें प्रोत्साहित

किसी भी आपात स्थिति के लिए एक इमरजेंसी फंड होना चाहिए. इसका निश्चित नियम है कि आपके पास इतना पैसा होना चाहिए कि आपकी छह-आठ महीने की जरूरतें पूरी हो जाएं, बिना किसी इनकम के. इस आपातकालीन कोष के लिए आप अपनी बहन के लिए एक नया बचत खाता खोल सकते हैं. आप इसमें हर महीने कुछ पैसे जमा कर सकते हैं, साथ ही उसे भी अपनी पॉकेट मनी/वेतन से ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं.

खुलवा सकते हैं डीमैट खाता

इस बार रक्षा बंधन पर आप अपनी बहन के लिए एक डीमैट खाता खोलने पर विचार कर सकते हैं. उसे इक्विटी इंडेक्स फंड जैसे अपेक्षाकृत सुरक्षित पैसिव मार्केट टूल्स में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करें.

छोटी बचत योजनाओं में निवेश

आपकी बहन को वित्तीय रूप से सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से अन्य उपहार विकल्प पीपीएफ खाता या एनपीएस या राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र में निवेश हो सकते हैं. इसके अलावा आप उसके सारे कर्ज को चुकाने का प्रस्ताव भी रख सकते हैं.

SBI WhatsApp Banking: वाट्सऐप पर पाएं एसबीआई की सेवाएं, ये आसान स्टेप्स करें फॉलो

ई-कोर्स में दिला सकते हैं प्रवेश

आप उसे वित्तीय मामलों में 'आत्मनिर्भर' बना सकते हैं. उसे वित्तीय जागरूकता और ज्ञान पर एक ई-कोर्स करवाइये. उसे भावनात्मक और आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए, बचत, कर बचत और निवेश पर ज्ञान प्रदान करें. उसे सुरक्षित महसूस करने के लिए आपको उसे वित्तीय लक्ष्य बनाने और उसके अनुसार खर्चों को प्राथमिकता देने के महत्व को समझाना होगा.
(आर्टिकल: विकास सिंघानिया, सीईओ, ट्रेडस्मार्ट)

Financial Planning