/financial-express-hindi/media/media_files/plESPUWD9RdP8BUZFhKD.jpg)
एयरपोर्ट के लाउंज तक मुफ्त एक्सेस के लिए टॉप 10 डेबिट कार्ड. (Image: Freepik)
Best debit cards for airport lounge access in India: ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां तमाम तरह के ऑफर के साथ क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराती हैं. क्रेडिट कार्ड ऑफर से जुड़े कई विज्ञापन ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही माध्यमों में देखने को मिलते हैं. कंपनियों द्वारा कुछ कार्ड पर एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस जैसी सुविधाएं दी जाती है. हालांकि यह ऑफर सिर्फ क्रेडिट कार्ड तक ही सीमित नहीं है, कुछ डेबिट कार्ड भी अपने यूजर्स को एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस का लाभ देते हैं.
अक्सर उड़ान भरने वाले यात्रियों को एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस जैसी सुविधा के साथ आने वाले कार्ड की तलाश होती है. एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस डेबिट कार्ड उड़ाने भरने वाले यात्रियों को मुफ्त लाउंज एक्सेस के साथ-साथ अन्य लाभ भी देते हैं जिसमें रिवॉर्ड पॉइंट्स, कैशबैक, मूवी टिकट पर छूट जैसे ऑफर शामिल होते हैं. कार्ड के प्रकार के आधार पर, उड़ान भरने वाले यात्री डोमेस्टिक और इंटरनेशनल, दोनों एयरपोर्ट के लाउंज तक मुफ्त एक्सेस का आनंद ले सकते हैं. ये डेबिट कार्ड यात्रियों को मुफ्त भोजन और वाई-फाई जैसी सुविधाओं के साथ एयरपोर्ट के लाउंज तक मुफ्त एक्सेस में आनंद लेने की अनुमति भी देते हैं. जहां एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए भुगतान की आवश्यकता होती है, वहां ऐसे डेबिट कार्ड धारकों के लिए शुल्क मामूली होता है.
Also read : शेयर बाजार में अगले 3 साल कैसा रहेगा रिटर्न? फ्रैंकलिन टेम्पलटन के CIO का क्या है अनुमान
भारत में कुछ लोकप्रिय डेबिट कार्ड पर डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लाउंज तक मुफ्त एक्सेस की सुविधा देते हैं, अक्सर उड़ाने भरने वाले यात्री इस तरह के कार्ड का इस्तेमाल करके पैसे बचा सकते हैं. अगर आपको भी इस तरह के कार्ड की तलाश है तो यहां बैंक बाजार डॉट कॉम की ओर से कलेक्ट किए गए डेबिट कार्ड की एक लिस्ट यहां चेक कर सकते हैं.
1. HDFC Millennia Debit Card
एन्युअल चार्ज: 500 रुपये और लागू टैक्स
फीचर और बेनिफिट
इस कार्ड पर एक साल में यूजर को डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज तक 4 मुफ्त एक्सेस मिलते हैं.
हर साल 4,800 रुपये तक कैशबैक
ग्राहकों को ऑनलाइन सभी लेनदेन पर 2.5% कैशबैक पॉइंट मिलते हैं.
यूजर्स को ऑफलाइन लेनदेन पर 1% कैशबैक पॉइंट भी मिलते हैं.
10 लाख रुपये तक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर.
2. InterMiles HDFC Signature Debit Card
एन्युअल फीस: 750 रुपये और लागू टैक्स
ज्वॉइनिंग फीस: फ्री
फीचर और बेनिफिट
इस कार्ड के यूजर्स को हर तिमाही में एयरपोर्ट के लाउंज तक 2 मुफ्त एक्सेस मिलते हैं.
ग्राहक कार्ड जारी होने के 90 दिनों के भीतर 500 इंटरमाइल्स पॉइंट का बोनस हासिल कर सकते हैं.
कार्डहोल्डर इंटरमाइल्स की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से उड़ान बुक कर सकते हैं और उड़ान टिकटों पर 7.5% तक की छूट (अधिकतम छूट 250 रुपये) हासिल कर सकते हैं.
कोर्डहोल्डर इंटरबुक डॉट इंटरमाइल्स डॉट कॉम के जरिए होटल रूम बुक करने पर 10% तक की छूट (अधिकतम 500 रुपये तक) हासिल कर सकते हैं.
3. HDFC EasyShop Platinum Debit Card
एन्युअल चार्ज: 750 रुपये और लागू टैक्स
ज्वॉइनिंग फीस: फ्री
फीचर्स और बेनिफिट्स
ग्राहकों को हर तिमाही में भारत के एयरपोर्ट के लाउंज तक मुफ्त 2 एक्सेस की सुविधा मिलती है.
इस कार्ड पर रोजाना भारत में खरीदारी की लिमिट 5 लाख रुपये है.
रोजाना भारत में एटीएम से निकासी की लिमिट 1 लाख रुपये है.
टेलीकॉम और यूटिलिटीज के लिए हर 100 रुपये खर्च पर 1 कैशबैक प्वाइंट मिलता है.
4. Axis Priority Debit Card
एन्युअल फीस: 750 रुपये और लागू टैक्स
ज्वॉइनिंग फीस: फ्री
फीचर्स और बेनिफिट्स
भारत में चुनिंदा एयरपोर्ट के लाउंज तक मुफ्त एक्सेस
ग्राहकों को मूवी टिकट पर 25 फीसदी की छूट मिल सकती है.
ग्राहकों को बैंक के पार्टनर रेस्तरां में कार्ड का इस्तेमाल करने पर 20% की छूट भी मिलता है.
5. ICICI Coral Plus Debit Card
एन्युअल चार्ज: 2,988 रुपये और लागू टैक्स
ज्वॉइनिंग फीस: 599 रुपये और लागू टैक्स
फीचर्स और बेनिफिट्स
अंतिम तिमाही में कार्ड पर न्यूनतम 3,000 रुपये खर्च करने पर हर तिमाही में एयरपोर्ट के लाउंज तक अधिकतम 2 मुफ्त एक्सेस.
6. SBI Platinum International Debit Card
एन्युअल चार्ज: 250 रुपये और लागू टैक्स
फीचर्स और बेनिफिट्स
चुनिंदा एयरपोर्ट के लाउंज तक मुफ्त एक्सेस
कोर्डहोल्डर इस डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके पहली 3 खरीदारी पर 200 बोनस अंक हासिल कर सकते हैं
7. Kotak Privy League Signature Debit Card
एन्युअल चार्ज: 750 रुपये और लागू टैक्स
फीचर्स और बेनिफिट्स
इस कार्ड पर ग्राहकों को चुनिंदा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लाउंज तक एक साल में 4 मुफ्त एक्सेस मिलते हैं.
फ्यूल खरीदने के लिए इस कार्ड का इस्तेमाल करने पर ग्राहकों को 2.5% फ्यूल सरचार्ज की छूट मिलता हैं. इस छूट में टैक्स भी शामिल है.
8. ICICI Coral Paywave Contactless Debit Card
एन्युअल चार्ज: 599 रुपये और लागू टैक्स
फीचर्स और बेनिफिट्स
कार्डहोल्डर एयरपोर्ट के लाउंज तक मुफ्त एक्सेस मिलता है.
Aail फ्री मूवी टिकट.
9. IndusInd World Exclusive Debit Card
एन्युअल चार्ज: 599 रुपये और लागू टैक्स
ज्वॉइनिंग फीस: 299 रुपये और लागू टैक्स
फीचर्स और बेनिफिट्स
कार्डहोल्डर को हर तिमाही में चुनिंदा डोमेस्टिक और एयरपोर्ट के लाउंज तक 2 मुफ्त एक्सेस मिलता है.
कार्डहोल्डर को 500 रुपये तक खर्च करने पर एक कैलेंडर तिमाही में 3 मुफ्त टिकट मिलते हैं.
कार्ड यूजर हर 200 रुपये खर्च पर 6 गुना रिवॉर्ड पॉइंट हासिल कर सकते हैं
10. IDFC First Bank Visa Signature Debit Card
एन्युअल चार्ज: 299 रुपये और लागू टैक्स
फीचर्स और बेनिफिट्स
कार्डहोल्डर को हर तिमाही में एयरपोर्ट के लाउंज तक 2 मुफ्त एक्सेस मिलते हैं.
कार्डहोल्डर को इश्योरेंस कवर मिलता है.
एक बार कार्ड एक्टिव होने के बाद उसके इस्तेमाल से 1,000 रुपये खर्च करने पर यूजर्स को 10% कैशबैक का लाभ मिलता है और यह अधिकतम 250 रुपये हो सकता है.
(नोट- यह कंटेंट पाठकों की जानकारी के लिए है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस डॉट कॉम किसी भी निवेश इंस्टूमेंट का सपोर्ट नहीं करता है. पाठकों को खुद के विवेक का इस्तेमाल करके सही फैसला लेने की सलाह है. किसी भी प्रकार के नुकसान के लिए फाइनेंशियल एक्सप्रेस जिम्मेदार नहीं होगा.)