scorecardresearch

शेयर बाजार में अगले 3 साल कैसा रहेगा रिटर्न? फ्रैंकलिन टेम्पलटन के CIO का क्या है अनुमान

Franklin Templeton Mutual Fund के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर ने शेयर बाजार के अगले तीन साल के रिटर्न के बारे में महत्वपूर्ण अनुमान जाहिर किया है.

Franklin Templeton Mutual Fund के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर ने शेयर बाजार के अगले तीन साल के रिटर्न के बारे में महत्वपूर्ण अनुमान जाहिर किया है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Franklin Templeton MF, Equity market, Equity market returns, Equity returns for next three years, Franklin Templeton MF CIO, R Janakiraman, multicap fund, Avinash Satwalekar,  फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड, मल्टीकैप फंड, इक्विटी मार्केट, इक्विटी रिटर्न, फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड सीआईओ

Franklin Templeton MF के CIO ने शेयर बाजार के अगले 3 साल के रिटर्न का अनुमान जाहिर किया है. (Image : Pixabay)

Equity Market returns over next 3 years : फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड (Franklin Templeton MF) के एक बड़े अधिकारी ने भारतीय शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए महत्वपूर्ण भविष्यवाणी की है. फंड के इमर्जिंग मार्केट्स (इक्विटी) के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर (CIO) आर जानकीरामन ने कहा है कि अगले तीन वर्षों के दौरान निवेशकों के लिए भारतीय इक्विटी बाजार का रिटर्न उतना अच्छा नहीं रहेगा, जितना पिछले तीन सालों के दौरान रहा है. हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह रिटर्न भले ही पिछले तीन साल की तुलना में कम हो, लेकिन ‘सम्मानजनक’ रहेगा और बाकी एसेट्स क्लास के मुकाबले तो बेहतर ही होगा. 

बाजार ग्रोथ फेज के शुरुआती दौर में 

दिलचस्प बात यह है कि आर जानकीरामन ने जिस दिन इक्विटी मार्केट के अगले तीन साल के रिटर्न पर अपना अनुमान जाहिर किया, भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ही अब तक के सबसे ऊंचे स्तरों पर बंद हुए. इसके साथ ही ऐसी चिंताएं भी एक बार फिर से जाहिर की जाने लगी हैं कि इक्विटी मार्केट में वैल्युएशंस काफी ऊंचे हो चुके हैं. लेकिन जानकीरामन ने कहा कि इक्विटी वैल्युएशंस काफी ऊंचे दिख रहे हैं, क्योंकि भारतीय बाजार एक ग्रोथ फेज के शुरुआती दौर में है, जो करीब 5 साल तक चलेगा. जानकीरामन ने यह बातें बुधवार को मुंबई में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं.  

Advertisment

Also read : Small Cap Investment : स्मॉल कैप इनवेस्टमेंट की क्या है सही रणनीति? इस हाई रिटर्न-हाई रिस्क कैटेगरी में क्यों लगाएं पैसे

बढ़ रहा है आईपीओ में निवेश 

जानकीरामन ने इन चिंताओं को भी दूर करने की कोशिश की कि बहुत कम स्टॉक्स में बहुत ज्यादा पैसे लगाए जा रहे हैं. पिछले कुछ अरसे के दौरान बड़ी संख्या में आ रहे इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि नई-नई लिस्ट हुई कंपनियां बाजार में आने वाले अतिरिक्त फंड को एब्जॉर्ब कर रही हैं और यह पैसा इनवेस्टमेंट बढ़ाने के काम आ रहा है. जानकीरामन ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान कंपनियों की कमाई में होने वाली ग्रोथ की तुलना में इक्विटी रिटर्न कहीं बेहतर रहे हैं. लेकिन निवेशकों को अब आने वाले दिनों में इसके उलटे रुझान के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगले 3 साल के दौरान भी इक्विटी रिटर्न ‘सम्मानजनक’ रहेंगे, लेकिन ये उतने बढ़िया नहीं होंगे, जितने पिछले तीन सालों के दौरान रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद इक्विटी रिटर्न बाकी एसेट क्लास के मुकाबले बेहतर ही रहेंगे. 

Also read : Jio price hike: रिलायंस जियो के सभी प्लान आज से हुए महंगे, चेक करें किस प्रीपेड प्लान का कितना बढ़ा दाम

फ्रैंकलिन टेम्पलटन का नया मल्टीकैप फंड

जानकीरामन ने ये तमाम बातें फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड के एक नए मल्टीकैप फंड के लॉन्च के मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं. उन्होंने बताया कि इस नए फंड का करीब आधा कॉर्पस स्मॉल और मिडकैप फंड में निवेश किया जाएगा, जबकि बाकी रकम लार्ज कैप में लगाई जाएगी, जिससे रिस्क कम होगा. कंपनी के इस मल्टीकैप फंड का एनएफओ (NFO) 8 जुलाई को खुलकर 22 जुलाई को बंद होगा. जानकीरामन ने कहा कि भारत की ग्रोथ स्टोरी जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, स्मॉल और मिडकैप स्पेस की कई कंपनियां भी तरक्की करेंगी. यह संभावना बताती है कि निवेशकों के लिए यह सेगमेंट कितना महत्वपूर्ण हो सकता है. 

Also read : Airtel price hike: एयरटेल के प्रीपेड प्लान हुए महंगे, इतना बढ़ गया आपके मोबाइल का खर्च

कंपनी के प्रेसिडेंट अविनाश सतवलेकर ने कहा कि फ्रैंकलिन टेम्पलटन म्यूचुअल फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट 10 दिन पहले ही 1 लाख करोड़ के आंकड़े को पार कर चुका है. उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी इसी तिमाही के दौरान कई फिक्स्ड इनकम फंड्स भी लॉन्च करने पर विचार कर रही है. 

Equity Market Mutual Fund