scorecardresearch

Top SIP Return : HDFC MF की सुपर स्कीम, वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर 195 गुना रिटर्न, 1000 रुपये की SIP से मिले 2 करोड़

HDFC Flexi Cap Fund : भारत में 1993 के बाद से एक साथ कई म्यूचुअल फंड स्कीम लॉन्च की गई. उस समय म्यूचुअल फंड में SIP का महत्व जिन निवेशकों ने समझ लिया, उनकी रुपये पैसे को लेकर टेंशन बहुत हद तक कम हो गई होगी.

HDFC Flexi Cap Fund : भारत में 1993 के बाद से एक साथ कई म्यूचुअल फंड स्कीम लॉन्च की गई. उस समय म्यूचुअल फंड में SIP का महत्व जिन निवेशकों ने समझ लिया, उनकी रुपये पैसे को लेकर टेंशन बहुत हद तक कम हो गई होगी.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
SIP, SIP in HDFC Mutual Fund, HDFC Mutual Fund, HDFC Flexicap Fund, एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड, एसआईपी, एसआईपी रिटर्न

HDFC Mutual Fund : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की फ्लेक्सी कैप स्कीम शुरू होने के बाद से निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएटर बनी हुई है. (Pixabay)

SIP in HDFC Mutual Fund Top Scheme : एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की फ्लेक्सी कैप स्कीम (HDFC Flexi Cap Fund) को लॉन्च हुए 30 साल पूरे होने जा रहे हैं. यह स्कीम जनवरी 1995 में लॉन्च हुई थी और जनवरी 2025 में इसे लॉच हुए 30 साल हो जाएंगे. फिलहाल यह स्कीम शुरू होने के बाद से निवेशकों के लिए वेल्थ क्रिएटर बनी हुई है. एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड में अगर किसी ने शुरू से ही हर महीने 1000 रुपये सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करना शुरू किया होगा तो उसके पास अब करीब 2 करोड़ रुपये का फंड होगा. वहीं वन टाइम इन्वेस्ट करने पर भी इस स्कीम ने निवेशकों को 195 गुना रिटर्न दिया है.

Cost Effective SIP : निवेश में किफायती लेकिन रिटर्न में दमदार 5 म्यूचुअल फंड, एसआईपी में 25 से 29% की दर से बढ़ा रहे हैं पैसा

Advertisment

1000 रुपये महीने की बचत मुश्किल नहीं

भारत में 1993 के बाद से एक साथ कई म्यूचुअल फंड स्कीम लॉन्च की गई. उस समय म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) का महत्व जिन निवेशकों ने शुरू में ही समझ लिया, और निवेश शुरू कर दिया, उनकी रुपये पैसे को लेकर टेंशन बहुत हद तक कम हो गई होगी. यह कह सकते हैं कि आज से 29 साल या 30 साल पहले इनमें सभी के लिए बड़ी रकम जमा करना आसान नहीं था. लेकिन उस समय भी 1000 रुपये हर महीने बचाना बहुत मुश्किल नहीं था. हमने यहां सिर्फ 1000 रुपये मंथली निवेश के आधार पर कैलकुलेशन किया है.

SIP Return : रिटर्न में 15 साल के टॉपर 5 म्‍यूचुअल फंड, सभी ने 10 हजार की एसआईपी को बनाया 1 करोड़, लम्‍प सम में 18 गुना बढ़ा पैसा

वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न

1 साल में रिटर्न : 45.76%
3 साल में रिटर्न : 25.67%
5 साल में रिटर्न : 24.83%
10 साल में रिटर्न : 15.96%
20 साल में रिटर्न : 19.29%
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 19.38%

लॉन्च के बाद से यानी करीब 30 साल में एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड ने वनटाइम इन्वेस्ट करने वालों को 19.38 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. यानी 25 हजार रुपये निवेश करने वालों का भी पैसा बढ़कर करीब 49 लाख रुपये से ज्यादा हो गया.

फंड में SIP रिटर्न

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड में 29 साल के SIP रिटर्न का कैलकुलेशन वैल्यू रिसर्च पर मौजूद है. 29 साल के दौरान इस फंड ने SIP करने वालों को 21.76 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड के शुरू होने पर ही जिन निवेशकों ने महज 1 हजार रुपये मंथली SIP शुरू कर दिया, उसके पैसों की वैल्यू बढ़कर 1,84,77,549 करोड़ रुपये हो गया. जबकि 25 हजार रुपये अपफ्रंट इन्वेस्टमेंट के साथ अगर 1000 रुपये की एसआईपी की, उनके निवेश की कुल वैल्यू  2,44,33,796 रुपये हो गई.

King of SIP : सिर्फ 10 हजार को 42 लाख बनाने वाली स्‍कीम, 1500 रुपये की एसआईपी से मिले 4 करोड़, 4 स्‍टार का जुड़ा है तमगा

स्कीम के बारे में

लॉन्च डेट : 1 जनवरी, 1995
लॉन्च के बाद से रिटर्न : 19.17%
बेंचमार्क : NIFTY 500 TRI
कुल एयूएम : 66,225 करोड़ रुपये (30 सितंबर, 2024)
एक्सपेंस रेश्यो : 1.43% (30 सितंबर, 2024)
कम से कम निवेश : 100 रुपये
कम से कम SIP : 100 रुपये

कैसा है फंड का पोर्टफोलियो

एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड द्वारा प्रमुख रूप से निवेयाकों का पैसा फाइनेंशियल, हेल्थकेयर, टेलिकॉम, टेक्नोलॉजी और आटोमोबाइल सेक्टर में लगाया जाता है. फंड के पोर्टफोलियो में ये स्टॉक प्रमुख रूप से शामिल हैं.

ICICI Bank
HDFC Bank
Axis Bank
Cipla
HCL Technologies
SBI Life Insurance
Bharti Airtel
Kotak Bank
Maruti Suzuki
Infosys
SBI

SIP Rating : 5 साल में 4 से 6 गुना रिटर्न देने वाले 5 म्यूचुअल फंड, एसआईपी में 44% सालाना की दर से बढ़ा पैसा, सभी की रेटिंग दमदार  

फ्लेक्सी कैप फंड क्या है?

फ्लेक्सी कैप फंड एक तरह के इक्विटी म्यूचुअल फंड होते हैं, जिनके पास निवेश करने के लिए लचीलापन होता है. इसमें फंड मैनेजर अपने हिसाब से फंड का अलोकेशन अलग अलग मार्केट कैप वाली कंपनियों के स्टॉक यानी लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप में करता है. इसमें फंड मैनेजर को यह बंधन नहीं रहता है कि उसे किस मार्केट कैप कैटेगरी में कितना निवेश करना है. यह बाजार की स्थितियों के अनुसार लार्ज, मिड और स्मॉल कैप के बीच फंड को ट्रांसफर करने की अनुमति देती है. उदाहरण के लिए अगर लार्जकैप में डर बना हो तो वहां से कुछ अलोकेशन मिडकैप में ट्रांसफर किया जा सकता है और इसी तरह से मिडकैप में गिरावट के दौरान वहां से फंड लार्जकैप में ट्रांसफर हो सकता है.

(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, यह किसी स्कीम में निवेश करने की सलाह नहीं है. निवेश का कोई भी फैसला स्कीम के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)

SIP Return HDFC Mutual Fund Mutual Fund