scorecardresearch

Best Airport Lounge Debit Card: डेबिट कार्ड से उठाइए फ्री एयरपोर्ट लाउंज का मजा, जानिए कौन-सा कार्ड है आपके लिए बेस्ट

Best Debit Card: अगर आपके पास सही डेबिट कार्ड है, तो आप एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एंट्री का मजा ले सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से बेहतरीन डेबिट कार्ड आपकी यात्रा के दौरान पैसे बचाने में मदद कर सकते हैं.

Best Debit Card: अगर आपके पास सही डेबिट कार्ड है, तो आप एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एंट्री का मजा ले सकते हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से बेहतरीन डेबिट कार्ड आपकी यात्रा के दौरान पैसे बचाने में मदद कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Best Airport Lounge Debit cards

Debit Card: एयरपोर्ट लाउंज के बेहतर इस्तेमाल के लिए सबसे पहले इन पहलुओं को समझ लेना जरूरी है. (Image : Freepik)

Best Airport Lounge Access Debit Cards in India: एयरपोर्ट के लाउंज में फ्री एंट्री पाने के लिए क्रेडिट कार्ड का होना जरूरी नहीं है. आपका डेबिट कार्ड भी आपको दुनिया भर के एयरपोर्ट लाउंज में मुफ्त में एंट्री दिला सकता है. लाउंज एक्सेस वाले डेबिट कार्ड आपको न सिर्फ मुफ्त लाउंज एक्सेस प्रदान करते हैं, बल्कि आपको रिवॉर्ड, कैशबैक, मूवी टिकट पर छूट जैसे तमाम फायदे कराता है. हालांकि ये डेबिट कार्ड के फीचर और कार्ड जारी करने वाले बैंक पर निर्भर करता है. 

कार्ड के प्रकार के आधार पर, यात्रियों को मुफ्त लाउंज एक्सेस का लाभ मिल सकता है, जिसमें फ्री में खाने-पीने, वाई-फाई और आरामदायक बैठने की जगह जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं. यहां तक कि जब लाउंज एक्सेस पूरी तरह से मुफ्त नहीं होता, तो ऐसे डेबिट कार्ड के यूजर के लिए शुल्क आमतौर पर बहुत कम होते हैं, जिससे यह बार-बार यात्रा करने वालों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन जाता है. एयरपोर्ट लाउंज के बेहतर इस्तेमाल के लिए सबसे पहले इन पहलुओं को समझ लेना जरूरी है.

Airport Lounge Access Debit Card का मतलब क्या है?

Advertisment

यह ऐसे डेबिट कार्ड होते हैं, जिनके जरिए आप एयरपोर्ट पर बने लाउंज (विशेष प्रतीक्षालय) में मुफ्त एंट्री पा सकते हैं. वहां आप आराम से बैठ सकते हैं, मुफ्त खाना, वाई-फाई और दूसरी सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं.
कभी-कभी बहुत ही कम (नाममात्र) फीस भी लग सकती है. हर डेबिट कार्ड पर मिलने वाली फ्री एंट्री की संख्या कार्ड के प्रकार पर निर्भर करती है.

Also read : FD Rates: 3 साल की एफडी पर इन बैंकों में मिल रहा 9.1% तक ब्याज, सीनियर सिटिजन के लिए फिक्स रेट पर कमाई का मौका

भारत के 10 बेहतरीन डेबिट कार्ड जिन पर एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा मिलती है:

HDFC Millennia Debit Card

हर साल 4 बार फ्री लाउंज एक्सेस (हर तिमाही एक बार).

हर साल 4800 रुपये तक कैशबैक पाने का मौका.

दुर्घटना बीमा 10 लाख रुपये तक.

एनुअल चार्ज 500 रुपये प्लस लागू टैक्स.

InterMiles HDFC Signature Debit Card

InterMiles HDFC Signature डेबिट कार्ड के साथ आपको हर तिमाही में 2 बार एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एंट्री मिलती है.

विदेशी होटल, फ्लाइट आदि पर हर 150 रुपये खर्च करने पर 4 इंटरमाइल्स और घरेलू होटल, फ्लाइट पर हर 150 रुपये खर्च करने पर 2 इंटरमाइल्स मिलते हैं.

रिटेल शॉपिंग पर 500 इंटरमाइल्स जमा करने पर आपको 500 बोनस इंटरमाइल्स भी मिलते हैं.

इस कार्ड का सालाना शुल्क 500 रुपये (टैक्स अलग) है.

HDFC EasyShop Platinum Debit Card

HDFC EasyShop Platinum डेबिट कार्ड के साथ आपको सालभर भारत के एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एंट्री मिलती है (हर तिमाही में 2 बार).

इस कार्ड से आप हर दिन 5 लाख रुपये तक की खरीदारी और 1 लाख रुपये तक एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं

टेलीकॉम और यूटिलिटी बिल पर हर 100 रुपये खर्च करने पर 1 कैशबैक पॉइंट मिलता है, जबकि ग्रॉसरी, कपड़े और एंटरटेनमेंट पर हर 200 रुपये खर्च पर 1 पॉइंट मिलता है.

आप हर महीने अधिकतम 750 रुपये का कैशबैक कमा सकते हैं.

सालाना शुल्क 750 रुपये (टैक्स अतिरिक्त) है, लेकिन जॉइनिंग फीस फ्री है.

Axis Priority Debit Card

Axis Priority डेबिट कार्ड से चुनिंदा एयरपोर्ट्स पर फ्री लाउंज एंट्री का फायदा मिलता है.

इसके अलावा, बुकमायशो से मूवी टिकट बुक करने पर 25% छूट और बैंक के पार्टनर रेस्टोरेंट्स पर 20% तक की छूट मिलती है.

इस कार्ड का सालाना शुल्क 750 रुपये (टैक्स अतिरिक्त) है, लेकिन प्रायोरिटी कस्टमर्स के लिए जॉइनिंग फीस नहीं है.

ICICI Coral Plus Debit Card

ICICI Coral Plus डेबिट कार्ड के साथ हर तिमाही में 2 बार एयरपोर्ट लाउंज में फ्री एंट्री मिलती है, बशर्ते आपने पिछले तिमाही में कम से कम 3,000 रुपये खर्च किए हों.

यह सुविधा सिर्फ कार्ड जारी होने के पहले और दूसरे तिमाही में लागू होती है.

इस कार्ड का सालाना शुल्क 2,988 रुपये (टैक्स अतिरिक्त) है और जॉइनिंग फीस 599 रुपये (टैक्स अतिरिक्त) है

लाउंज में एंट्री के लिए VISA कार्ड पर 2 रुपये और Master कार्ड पर 25 रुपये की स्वाइप जरूरी होती है.

SBI Platinum International Debit Card

SBI Platinum International डेबिट कार्ड के साथ आपको फ्री लाउंज एंट्री मिलती है.

इसके अलावा, जब आप इस कार्ड से पहले तीन खरीदारी करते हैं, तो आपको 200 बोनस पॉइंट्स मिलते हैं.

और अगर आपकी जन्मदिन पर खरीदारी होती है, तो ये बोनस डबल हो जाते हैं.

इस कार्ड का सालाना शुल्क 250 रुपये (टैक्स अतिरिक्त) है.

Kotak Privy League Signature Debit Card

Kotak Privy League Signature डेबिट कार्ड के साथ आपको दुनिया भर के 1,000 से ज्यादा वीआईपी लाउंज का एक्सेस मिलता है.

हर तिमाही में एक बार फ्री एयरपोर्ट लाउंज का उपयोग कर सकते हैं.

इसके अलावा, आपको फ्यूल सरचार्ज पर 2.5% की छूट भी मिलती है.

इस कार्ड का सालाना शुल्क 750 रुपये (टैक्स अतिरिक्त) है.

ICICI Coral Paywave Contactless Debit Card

ICICI Coral Paywave Contactless डेबिट कार्ड के साथ आपको फ्री लाउंज एंट्री मिलती है.

इस कार्ड की जॉइनिंग फीस 599 रुपये प्लस 18% GST है.

इसके अलावा, आपको फ्री मूवी टिकट भी मिलते हैं.

इस कार्ड का सालाना शुल्क 599 रुपये (टैक्स अतिरिक्त) है.

IndusInd World Exclusive Debit Card

हर तिमाही में दो बार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मिलता है.

एक मूवी टिकट खरीदने पर दूसरी टिकट फ्री मिलती है (एक तिमाही में तीन बार तक).

हर 200 रुपये खर्च पर 6 गुना रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं.

सालाना शुल्क 599 रुपये प्लस टैक्स और जॉइनिंग फीस 299 रुपये प्लस लागू GST है.

IDFC First Bank Visa Signature Debit Card

हर तिमाही में दो बार फ्री लाउंज एक्सेस मिलता है.

इस कार्ड पर इंश्योरेंस कवर भी मिलता है.

कार्ड एक्टिवेट करने पर 1000 रुपये खर्च करने पर 10% कैशबैक (अधिकतम 250 रुपये तक) मिलता है.

सालाना शुल्क 299 रुपये प्लस लागू टैक्स है.

(नोट : फ्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस वाले डेबिट कार्ड की ये लिस्ट बैंक बाजार डॉट कॉम द्वारा तैयार की गई है, जो सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है. कार्ड का चयन करने से पहले लोगों को बैंक से सभी जरूरी जानकारी हासिल कर लेने की सलाह दी जाती है.)

Debit Card