/financial-express-hindi/media/media_files/SzHkZwjRdRhBlrCfRNZd.jpg)
Top ELSS Funds : देश की कई टॉप इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम ने पिछले 5 से 10 साल के दौरान शानदार रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay/Indian Express)
Top ELSS Funds gave up to 34% return in last 5 years with attractive tax benefits : देश की कई टॉप इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) ने पिछले 5 से 10 साल के दौरान शानदार रिटर्न दिए हैं. इनमें से कुछ फंड्स का औसत सालाना रिटर्न तो करीब 25 से 34% तक रहा है. इतना ही नहीं, ELSS पर मिलने वाला टैक्स बेनिफिट इनमें निवेश को और भी आकर्षक बना देता है. ELSS ऐसे म्यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) हैं, जिनमें मुख्यतौर पर इक्विटी में निवेश किया जाता है.
ELSS पर क्या हैं टैक्स बेनिफिट
मार्च का महीना टैक्स सेविंग इनवेस्टमेंट करने का आखिरी मौका है. इस लिहाज से इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) भी निवेश का अच्छा विकल्प हो सकते हैं. टैक्स सेविंग ELSS में हर साल 1.5 लाख रुपये तक लगाने पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है. इस इनवेस्टमेंट को कम से कम 3 साल तक बनाए रखने के बाद निकाला जाए, तो एक फाइनेंशियल इयर के दौरान 1 लाख रुपये तक का प्रॉफिट लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) माना जाता है, जिस पर टैक्स नहीं लगता. मुनाफा 1 लाख रुपये से ज्यादा होने पर भी टैक्स पेयर के स्लैब की बजाय 10% की दर से LTCG टैक्स देना होता है. अच्छी बात ये है कि ELSS में सिर्फ टैक्स बचाने के लिए ही नहीं, बेहतर रिटर्न के लिए भी निवेश किया जा सकता है. जिसकी गवाही नीचे दिए आंकड़े देते हैं. सभी स्कीम्स के आंकड़े डायरेक्ट स्कीम के सालाना औसत रिटर्न के हैं.
Quant ELSS Tax Saver Fund
3 साल में रिटर्न : 34.79%
5 साल में रिटर्न : 34.36%
10 साल में रिटर्न: 27.28%
AUM : 8,184.89 करोड़ रुपये
SBI Long Term Equity Fund
3 साल में रिटर्न : 27.21%
5 साल में रिटर्न : 22.66%
10 साल में रिटर्न : 18.11%
AUM : 21,754.29 करोड़ रुपये
HDFC ELSS Tax Saver Fund
3 साल में रिटर्न : 26.30%
5 साल में रिटर्न: 19.28%
10 साल में रिटर्न: 16.81%
AUM : 14,140.23 करोड़ रुपये
Bank of India ELSS Tax Saver Fund
3 साल में रिटर्न: 25.37%
5 साल में रिटर्न: 27.00%
10 साल में रिटर्न: 20.55%
AUM : 1,181.57 करोड़ रुपये
Bandhan ELSS Tax Saver Fund
3 साल में रिटर्न : 23.43%
5 साल में रिटर्न: 22.06%
10 साल में रिटर्न:19.89%
AUM : 6,234.18 करोड़ रुपये
DSP ELSS Tax Saver Fund
3 साल में रिटर्न : 21.36%
5 साल में रिटर्न: 21.40%
10 साल में रिटर्न: 19.76%
AUM : 14,336.52 करोड़ रुपये
Kotak ELSS Tax Saver Fund
3 साल में रिटर्न : 21.15%
5 साल में रिटर्न: 20.85%
10 साल में रिटर्न: 19.50%
AUM : 5,191.71 करोड़ रुपये
(सभी आंकड़े 7 मार्च 2024 तक के हैं और AMFI इंडिया से लिये गए हैं.)
Also read : IPO से हुए मुनाफे पर कितना लगता है टैक्स? क्या है इस बोझ को कम करने का सही उपाय
सोच-समझकर करें निवेश का फैसला
इन आंकड़ों से साफ है कि ईएलएसएस में निवेश से न सिर्फ टैक्स का बेनिफिट मिलता है, बल्कि लंबे अरसे में वेल्थ क्रिएशन के लिए भी ये अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. हालांकि निवेश का फैसला करने से पहले यह बात जरूर ध्यान में रखनी चाहिए कि इक्विटी लिंक्ड स्कीम होने के कारण इसमें बाजार से जुड़ा रिस्क हमेशा बना रहता है. लिहाजा निवेश का फैसला अपने रिस्क प्रोफाइल को ध्यान में रखकर ही करना चाहिए. हालांकि अगर आप इसमें सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करेंगे, तो एवरेजिंग के कारण रिस्क कम रहेगा.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी भी स्कीम में निवेश की सिफारिश करना हमारा मकसद नहीं है. इक्विटी निवेश में हमेशा रिस्क रहता है, लिहाजा कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने और अपने निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)