scorecardresearch

FD Rates: 333 दिनों की एफडी पर किस बैंक में मिल रहा सबसे अधिक ब्याज, पैसा लगाने से पहले ये लिस्ट करें चेक

Best FD Rates: बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया निवेशकों के लिए अलग-अलग नाम से 333 दिनों की एफडी स्कीम ऑफर कर रहे हैं. इसमें पैसे लॉक करने से पहले देख लें कहां सबसे अधिक रिटर्न मिल रहा है.

Best FD Rates: बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया निवेशकों के लिए अलग-अलग नाम से 333 दिनों की एफडी स्कीम ऑफर कर रहे हैं. इसमें पैसे लॉक करने से पहले देख लें कहां सबसे अधिक रिटर्न मिल रहा है.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Fixed Deposits Pixabay

FD Rates: बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक जैसे तमाम बैकों ने हाल में अपने एफडी रेट में बदलाव किए. (Image: Pixabay)

Highest Interest Rates on 333 Days FD: बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, सिटी यूनियन बैंक जैसे तमाम बैकों ने हाल में अपने एफडी रेट में बदलाव किए. इस दौरान कुछ बैंकों ने स्पेशल एफडी स्कीम भी पेश किए. जिनमें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का नाम भी शामिल है. पिछले महीने की शुरूआत में इस सरकारी बैंक ने यूनियन समवृद्धि डिपॉजिट स्कीम (Union Sumvriddhi deposit scheme) का एलान किया. एफडी स्कीम की मैच्योरिटी टाइम 333 दिनों की है. समान अवधि वाला डिपॉजिट स्कीम कई बैंक द्वारा ऑफर किए जा रहे हैं. ऐसे में 333 दिनों वाले स्कीम पर किस बैंक में सबसे अधिक रिटर्न मिल रहा है और कहां सबसे अधिक फायदा होगा, पैसा लगाने से पहले ये लिस्ट चेक कर लें.

बैंक ऑफ बड़ौदा 333 दिनों की एफडी स्कीम को मानसून धमाका डिपॉजिट स्कीम (Monsoon Dhamaka Deposit Scheme) के नाम से पेश कर रहा है. बैंक अपने आम ग्राहकों को 333 दिनों की एफडी पर 7.15 फीसदी ब्यॉज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटिजन को इस स्कीम पर 7.65 फीसदी रिटर्न मिल रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने हाल में 3 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए एफडी ब्याज दरों में बदलाव किया है. नई दरें 5 सितंबर, 2024 से लागू हैं.

बैंक ऑफ इंडिया

Advertisment

बैंक ऑफ इंडिया 333 दिनों की एफडी स्कीम को स्टार धन वृद्धि (Star Dhan Vriddhi)के नाम से पेश कर रहा है. बैंक अपने आम ग्राहकों को 333 दिनों की इस स्कीम पर 7.25% फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटिजन यानी 60 साल और उससे अधिक उम्र के निवेशकों को इस स्कीम पर 7.75 फीसदी ब्याज मिल रहा है. वही बैंक अपने सुपर सीनियर सिटिजन को 7.90% ब्याज दे रहा है.

Also read : Best FD Rates: एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक सहित इन 6 बैंकों ने बदले एफडी रेट, किसमें जमा पर मिल रहा सबसे अधिक ब्याज?

सिटी यूनियन बैंक ने पहली सितंबर से 3 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए अपनी एफडी ब्याज दरों में बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद अब आम ग्राहकों को बैंक में विभिन्न अवधि वाले एफडी पर 5% से 7.50% तक ब्याज दर मिल रहा है. अपने 60 साल और उससे अधिक के ग्राहकों को बैंक एफडी पर 5% से 8% तक ब्याज दर ऑफर कर रही है.

सिटी यूनियन बैंक में भी निवेशकों के लिए 333 दिनों की एफडी स्कीम उपलब्ध है. बैंक अपने आम ग्राहकों को इस स्कीम पर 7.50% फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. सीनियर सिटिजन यानी 60 साल और उससे अधिक उम्र के निवेशकों को इस स्कीम पर 8 फीसदी ब्याज मिल रहा है. वही बैंक अपने सुपर सीनियर सिटिजन को 8.10% ब्याज दे रहा है. आम लोगों और सीनियर सिटिजन के लिए नई दरें 1 सितंबर से और सुपर सीनियर सिटिजन के लिए 9 सितंबर से लागू हैं.

Also read : PPF: पीपीएफ में पैसे बचाकर 25 लाख जुटाने का है टारगेट, हर महीने कितना करना होगा निवेश, सिंपल कैलकुलेशन

यूनियन बैंक की यूनियन समवृद्धि जमा योजना

यूनियन बैंक अपने आम ग्राहकों को 333 दिनों की एफडी पर 7.40% सालाना ब्याज दे रहा है. वहीं सीनियर सिटिजंस के लिए सालाना ब्याज दर 7.90% है और सुपर सीनियर सिटिजंस के लिए सालाना ब्याज दर 8.15% है. इस एफडी में आप 1000 रुपये से अपना निवेश शुरू कर सकते हैं और स्कीम की अधिकतम निवेश की सीमा 3 करोड़ रुपये है.

इस स्कीम के तहत खुले एफडी अकाउंट को 7 दिन के बाद और मैच्योरिटी से पहले बंद किया जा सकता है.ऐसी स्थिति में जमा के समय लागू ब्याज दर से 1.00% कम रिटर्न मिलेगा. इस योजना के तहत एफडी अकाउंट खुलवाने के लिए आप यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट या VYOM ऐप के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस योजना के तहत आप लोन भी ले सकते हैं.

Fixed Deposit Interest Rates