scorecardresearch

Union Budget 2022: वित्त मंत्री के बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा, आम आदमी की जेब पर कितना पड़ेगा असर, देखें पूरी लिस्ट

2022-23 के केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री ने कई बड़े एलान किए हैं. इस बजट के बाद मोबाइल फोन और मोबाइल फोन चार्जर समेत आमतौर पर उपयोग होने वाले कई सामान सस्ते होंगे.

2022-23 के केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री ने कई बड़े एलान किए हैं. इस बजट के बाद मोबाइल फोन और मोबाइल फोन चार्जर समेत आमतौर पर उपयोग होने वाले कई सामान सस्ते होंगे.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Union Budget 2022

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज, मंगलवार को एक ग्रोथ-ओरिएंटेड बजट पेश किया है.

Union Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज, मंगलवार को एक ग्रोथ-ओरिएंटेड बजट पेश किया है. इस बजट में नरेंद्र मोदी सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी है. वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट पब्लिक इन्वेस्टमेंट के ज़रिए आर्थिक विकास की नींव रखेगा. प्राइवेट इन्वेस्टमेंट और विकास को बढ़ावा देने के लिए बजट में पूंजीगत खर्च को 35.4 प्रतिशत बढ़ाकर 7.50 लाख करोड़ रुपये किया गया है. 2022-23 के केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री ने कई बड़े एलान किए हैं. इस बजट के तहत, मोबाइल फोन और मोबाइल फोन चार्जर समेत आमतौर पर उपयोग होने वाले कई सामान सस्ते होने के लिए तैयार हैं.

Budget 2022: क्रिप्टो करंसी से हुआ घाटा तो भी देना होगा टैक्स, सेंट्रल बैंक जल्द लॉन्च करेगा ‘डिजिटल रुपया’

Advertisment

वित्त मंत्री सीतारमण ने आभूषणों के शौकीन महिलाओं को खुशखबरी दी है. उन्होंने एलान किया है कि कट और पॉलिश किए गए हीरे और रत्नों पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5% किया जाएगा. इसके अलावा, भारत में मैन्यूफैक्चर्ड कृषि क्षेत्र के उपकरण और औजार सस्ते होंगे. आइए जानते हैं कि आम आदमी के लिए कौन से सामान सस्ते और कौन से महंगे होंगे.

ये सामान होंगे सस्ते

  • कपड़े
  • जेम्स (रत्न पत्थर) और हीरे
  • मोबाइल फोन
  • मोबाइल फोन चार्जर
  • पेट्रोलियम प्रोडक्ट के लिए जरूरी केमिकल्स पर सीमा शुल्क
  • मेथनॉल सहित कुछ केमिकल्स पर सीमा शुल्क
  • स्टील स्क्रैप पर रियायती सीमा शुल्क 1 वर्ष के लिए बढ़ाया गया

Budget 2022 : ब्याज में जाएगी सरकार की 20% कमाई, यहां जानें और कहां-कितना खर्च होगा देश का खजाना, कैसे होगी उसकी भरपाई

ये सामान होंगे महंगे

  • सभी आयातित आइटम
  • छतरियां होंगी महंगी
Union Budget 2022 23 Budget 2022 Budget Session Budget Union Budget