/financial-express-hindi/media/post_banners/NNguyeGUpaNl2z96R0dz.jpg)
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज, मंगलवार को एक ग्रोथ-ओरिएंटेड बजट पेश किया है.
Union Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज, मंगलवार को एक ग्रोथ-ओरिएंटेड बजट पेश किया है. इस बजट में नरेंद्र मोदी सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी है. वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट पब्लिक इन्वेस्टमेंट के ज़रिए आर्थिक विकास की नींव रखेगा. प्राइवेट इन्वेस्टमेंट और विकास को बढ़ावा देने के लिए बजट में पूंजीगत खर्च को 35.4 प्रतिशत बढ़ाकर 7.50 लाख करोड़ रुपये किया गया है. 2022-23 के केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री ने कई बड़े एलान किए हैं. इस बजट के तहत, मोबाइल फोन और मोबाइल फोन चार्जर समेत आमतौर पर उपयोग होने वाले कई सामान सस्ते होने के लिए तैयार हैं.
वित्त मंत्री सीतारमण ने आभूषणों के शौकीन महिलाओं को खुशखबरी दी है. उन्होंने एलान किया है कि कट और पॉलिश किए गए हीरे और रत्नों पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5% किया जाएगा. इसके अलावा, भारत में मैन्यूफैक्चर्ड कृषि क्षेत्र के उपकरण और औजार सस्ते होंगे. आइए जानते हैं कि आम आदमी के लिए कौन से सामान सस्ते और कौन से महंगे होंगे.
ये सामान होंगे सस्ते
- कपड़े
- जेम्स (रत्न पत्थर) और हीरे
- मोबाइल फोन
- मोबाइल फोन चार्जर
- पेट्रोलियम प्रोडक्ट के लिए जरूरी केमिकल्स पर सीमा शुल्क
- मेथनॉल सहित कुछ केमिकल्स पर सीमा शुल्क
- स्टील स्क्रैप पर रियायती सीमा शुल्क 1 वर्ष के लिए बढ़ाया गया
ये सामान होंगे महंगे
- सभी आयातित आइटम
- छतरियां होंगी महंगी